करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 27 August 2018 Current Affairs
PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है
Q. 27 अगस्त को चौथे एशियाई चुनावी हितधारक सम्मेलन(AESF-4) 2018 का आयोजन कहां किया जा रहा है
A) सिंगापुर
B) नई दिल्ली
C) कोलंबो
D) काठमांडू
ANS-C
Q. हाल ही रक्षा मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न बैठक मे भारतीय सेना के लिए 111 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर खरीदने को मंजूरी दी है जिसके लिए कुल कितना बजट पास किया है
A) 42 हजार करोड़
B) 44 हजार करोड़
C) 46 हजार करोड़
D) 50 हजार करोड़
ANS-C
Q. हाल ही किस दिन को संस्कृत दिवस के रुप में मनाया गया है
A) 25 अगस्त
B) 26 अगस्त
C) 27 अगस्त
D) 24 अगस्त
ANS-B
Q. एशियाई खेल 2018 में भारत के किस खिलाड़ी ने गोला फेंक प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है
A) सौरभ घोषाल
B) तजिन्दर पाल
C) बछेंद्री पाल
D) जोशना चिनप्पा
ANS-B
Q. किसे एशिया सोसाइटी का गेम चेंजर ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया है
A) निधि पाठक
B) इंदिरा नूई
C) नरेंद्र मोदी
D) सुषमा स्वराज
ANS-B
Q. किस देश ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ,न्यायाधीश व अन्य नेताओं की सरकारी निधि से फर्स्ट क्लास हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है
A) भारत
B) जापान
C) अफगानिस्तान
D) पाकिस्तान
ANS-D
Q. हाल ही में किसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) का नया अध्यक्ष चुना गया है
A) जी सतीश रेड्डी
B) एस क्रिस्टोफर
C) के सिवन
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. हाल ही में सीनेटर जॉन मेककेन का निधन हो गया है यह किस देश से संबंधित है
A) भारत
B) जापान
C) अमेरिका
D) ब्राजील
ANS-C
Q. स्वास्थ्य मंत्री द्वारा देश में कुल कितने नए एम्स स्थापित करने की घोषणा की है
A) 20
B) 21
C) 22
D) 23
ANS-C
Q. कौन सा राज्य अंतर्राष्ट्रीय कृषि कुंभ सम्मेलन 2018 का आयोजन करेगा
A) गुजरात
B) बिहार
C) आंध्र प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
ANS-d
Q. हाल ही भारत के कौन से पड़ोसी देश के द्वारा प्रसिद्ध त्यौहार नेल्लूर कंदस्वामी कोविल मनाया गया है
A) नेपाल
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) भूटान
ANS-C
Today Quiz-
Q. 23 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 2018 का उद्घाटन कहां किया गया
A) बीजिंग
B) काठमांडू
C) नई दिल्ली
D) कोलंबो
Download Today Current Affairs-
The post 27 august current affairs appeared first on Golden Era Educatiom.
from Golden Era Educatiom https://ift.tt/2NivQW7
No comments
Post a Comment