Q: ‘विग्रह’ जो कि एक अपतटीय निगरानी जहाज़ है, को भारतीय तटरक्षक बल (ICG) में कमीशन किया, किसके द्वारा निर्मित है
A) लार्सन एंड टुब्रो
B) गोवा शिपयार्ड बिल्डर्स
C) मझगांव शिपयार्ड
D) इनमें से कोई नहीं
Q: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में कहाँ उत्तर प्रदेश के पहले ‘आयुष विश्वविद्यालय’ की आधारशिला रखी है।
A) लखनऊ
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) मथुरा
Q: हाल ही e-GOPALA एप्लिकेशन का वेब संस्करण लॉन्च किया गया। किस के द्वारा विकसित किया गया है।
A) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
B) रक्षा मंत्रालय
C) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
D) भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
Q: भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत-नेपाल प्रेषण सुविधा योजना के तहत धन हस्तांतरण की सीमा 50,000 रुपये प्रति लेनदेन से बढ़ाकर कितने प्रति लेनदेन कर दी है।
A) एक लाख
B) दो लाख
C) तीन लाख
D) चार लाख
Q: शतरंज में, भारतीय ग्रैंडमास्टर जिन्होंने 2021 बार्सिलोना ओपन शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीता लिया है,
A) पवन कल्याण
B) विश्वनाथन आनंद
C) एसपी सेतुरमन
D) कोई नहीं
Q: भारत के खिलाडी जिन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पुरुषों की ऊंची कूद T47 स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
A) निषाद कुमार
B) श्याम सुन्दर
C) कपिल रेहमान
D) सुरज सिंह
Q: किस को बेल्जियम ग्रैंड प्रिक्स 2021 का विजेता घोषित किया गया
A) मैक्स वर्स्टापेन
B) हुसैन बोल्ट
C) लिओनेल मेस्सी
D) कोई नहीं
Q: देश भर में हर साल किस दिन को छोटे उद्योगों को उनकी समग्र विकास क्षमता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस के रूप में मनाया जाता है.
A) 27 अगस्त
B) 28 अगस्त
C)29 अगस्त
D) 30 अगस्त
Q: भारतीय पैडलर जिन्होंने टोक्यो 2020 पैरालंपिक खेलों में महिला एकल मुकाबले में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया
A) संजीव कुमार
B) भाविनाबेन पटेल
C) रोहित पांचाल
D) कुशल सैन
Q: हर साल किस दिन को विश्व स्तर पर परमाणु परीक्षण के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
A) 27 अगस्त
B) 28 अगस्त
C)29 अगस्त
D) 30 अगस्त
Q: तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को निम्न में से किस राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
A). बिहार
B) झारखंड
C) . पंजाब
D). मध्य प्रदेश
Q: ओडिशा सरकार द्वारा निम्न में से निम्न में से किस हॉकी खिलाड़ी को बीजू पटनायक खेल पुरस्कार प्रदान किया गया है?
A) अमित रोहिदास
B) गगन अजीत सिंह
C) अजीत पाल सिंह
D). मनप्रीत सिंह
Q: राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
A). 10 जनवरी
B). 12 मार्च
C). 29 अगस्त
D). 15 जुलाई
Q: टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल मैच में कौन सा पदक जीता है?
A) स्वर्ण पदक
B) कांस्य पदक
C) रजत पदक
D) इनमें से कोई नहीं
Q: किस राज्य की सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया?
A)उत्तर प्रदेश सरकार
B)दिल्ली सरकार
C)मुंबई सरकार
D)केरल सरकार
Q:: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने निम्नलिखित किस/किनके लिए नए वाहनों के लिए एक नया पंजीकरण चिह्न “भारत सीरीज (BH-सीरीज)” शुरू किया है?
1. रक्षा कर्मी के लिए
2. केंद्र सरकार के कर्मचारी के लिए
3. एक राज्य से दूसरे राज्य में आवागमन हेतु
4. इनमे से कोई नहीं
Today Quiz
Q: किसने नए लेखा महानियंत्रक (CGA) के रूप में पदभार ग्रहण किया है
A) द्रौपदी मुरमू
B) दीपक दास
C) पुनीत लोडा
D) संजीव महर्षि
Download PDF With Answer
The post 30-31 August 2021 Daily Current Affairs appeared first on Golden Era Education.
from Golden Era Education https://ift.tt/38otxgj
No comments
Post a Comment