Windows

ads

Tuesday, March 24, 2020

25मार्च 2020 Daily Current Affairs 2020 UPSC*RAILWAY *BANK*SSC*Police *UP*RAJ IQ Booster

Q.‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ ( ICMR) ने ‘SARS-CoV-2’ संक्रमण से बचने के लिए किस दवा के उपयोग की सिफारिश की है। A) हाइड्रॉक्सिल क्लोरो... thumbnail 1 summary

Q.‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ ( ICMR) ने ‘SARS-CoV-2’ संक्रमण से बचने के लिए किस दवा के उपयोग की सिफारिश की है।
A) हाइड्रॉक्सिल क्लोरोक्विनॉन
B) पेरासिटामोल
C) सीलोफोनिक
D) सिज़ोफिन

Q.प्रत्येक वर्ष की भाँति किस दिन को दुनिया भर में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया है।
A) 22 मार्च
B) 23 मार्च
C) 24 मार्च
D) 25 मार्च

Q.IIT दिल्ली के वैज्ञानिकों ने कोरोनावायरस (COVID-19) जाँच के लिये सस्ती, आसान और सटीक तकनीक विकसित की है। जिसका नाम –
A) प्रोब-फ्री-डिटेक्शन एस्से
B) ट्रीट सिफ़ेन्कोसिस टेस्ट
C) नेफ्रोकोलोसिस डिलसिस टेस्ट
D) इनमे से कोई नहीं
Q.हाल में खबरों में रहा ‘इंडियासिम’ (IndiaSIM) क्या है?
(a) स्वास्थ्य क्षेत्र में विभिन्न उपायों के परिणाम का आकलन मॉडल
(b) कोरोना सम्बंधित योजना
(c) देश भर के आर्थिक विकास योजना
(d) मोबाइल एकल सिम

Q.राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2018-19 में किन तीन राज्याें ने देश में बागवानी फसलों का 80 प्रतिशत उत्पादन किया?
(a) असम, केरल एवं उत्तराखंड
(b) कर्नाटक, केरल एवं असम
(c) केरल, कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(d) कर्नाटक, तमिलनाडु एवं असम
Q.24 मार्च, 2020 को किस राज्य /UT के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को 7 महीने बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया गया।
A) दिल्ली
B) हरियाणा
C) बिहार
D) जम्मू-कश्मीर

Q.शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में किस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
A) उत्तराखंड
B) मध्य प्रदेश
C) बिहार
C) गुजरात
Q.किस ने मुंबई में भारत का पहला COVID-19 समर्पित अस्पताल स्थापित किया
A) नीति आयोग
B) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
C) एयरटेल भारती
D) अमेज़न

Q.एस एंड पी ग्लोबल रेटिंग्स ने 1 अप्रैल से शुरू होने वाले वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितना रहने का अनुमान लगाया
A) 2.8%
B) 4.2%
C) 5.2%
D) 6.1%
Q.भारत में कोरोनवायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए किस बैंक ने 2020-21 के लिए अपने वार्षिक लाभ का 0.25% प्रदान करने की घोषणा की
A) यूको बैंक
B) एसबीआई
C) देना बैंक
D) विश्व बैंक

Q.सुमंत कथपालिया ने किस बैंक के सीईओ और एमडी के रूप में रोमेश सोबती का स्थान लिया
A) नाबार्ड बैंक
B) देना बैंक
C) इंडसइंड बैंक
D) अक्सिक्स बैंक
Q.हेरिटेज फाउंडेशन और द वॉल स्ट्रीट जर्नल द्वारा निर्मित विश्व आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक में सिंगापुर को पहला स्थान प्राप्त हुआ; सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ
A) 128वां
B) 130वां
C) 120वां
D) 136वां

Q.भारतीय मूल की लेखिका रुचिका तोमर ने अपने किस उपन्यास के लिए अमेरिका में 2020 PEN / हेमिंग्वे अवार्ड जीता
A) ‘ए प्रेयर फॉर ट्रेवलर्स’
B) रोड एंड रोपवे
C) डार्क नाईट
D) इनमे से कोई नहीं
Q. हाल ही विमोचित, HRIPL कम्पनी की चैयरपर्सन सविता छाबड़ा के पहले उपन्यास का नाम क्या है
A) द पुअर गर्ल
B) टाइम मशीन
C) इंडियन लीडर -मोदी
D) लिगेसी ऑफ़ लर्निंग

Today Quiz
Q.किस देश मे बुनियादी ढांचे को सुधारने हेतु भारत ने 30 करोड़ का अनुदान देने सम्बंधित समझौता किया था
A) नेपाल
B) भूटान
C) रूस
D) श्री लंका

Download pdf with answer



from Golden Era Education https://ift.tt/3bpK9Uq

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test