Q.किस देश ने कोरोनावायरस (COVID-19) की स्थिति को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया गया है।
A) जापान
B) भारत
C) अमेरिका
D) B & C दोनों
Q. किस दिन को पूरे विश्व में पाई डे (Pi Day) मनाया जाता है।
A) 11मार्च
B) 12 मार्च
C) 13 मार्च
D) 14 मार्च
Q.वैज्ञानिकों ने हाल में ‘लोहा की वर्षा’ वाले एक ग्रह की खोज की है। इस ग्रह का क्या नाम है?
(a) आयरनमैन-77डी
(b) क्रैस्प-34सी
(c) वैस्प-76बी
(d) वनातु-99डी
Q.ASQ 2019 रैंकिंग में 50 लाख से 1.5 करोड़ यात्री क्षमता की श्रेणी में बेहतर कस्टमर सर्विस के मामले में एशिया में पहला स्थान किस एयरपोर्ट को हासिल हुआ
(a) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली
(b) नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
(c) छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, मुंबई
D)चौधरी चरण सिंह इंटरनैशल एयरपोर्ट, यु.पी.
Q.किस उद्देश्य से मार्च 2020 में ‘क्राइ-मैक’ (Cri-MAC) का शुभारंभ किया गया?
(a) कोरोनावायरस पर एकीकृत निगरानी हेतु
(b) दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराना
(c) जघन्य अपराधों पर विभिन्न पुलिस बलों के बीच जानकारी साझा करना
(d) बाल पोषण हेतु योजनाओं का वास्तविक समय निगरानी
Q.किस राज्य ने युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘कौशल सतरंग’ योजना लॉन्च किया है?
(a) हरियाणा
(b) राजस्थान
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
Q.भारत सरकार ने किसको बढ़ावा देने के लिए ‘आरओडीटीईपी’ (RoDTEP) स्कीम आरंभ किया है?
(a) बच्चों में नवाचार
(b) स्कूलों में स्वस्थ जीवन जीेने
(c) निर्यात
(d) सामुदायिक भागीदारी
Q.आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किस उद्देश्य से ‘निघा’ (NIGHA) मोबाइल ऐप लॉन्च किया?
(a) महिला सशक्तिकरण के लिए
(b) किसानों के सशक्तिकरण के लिए
(c) कर्मचारियों के खिलाफ रिश्वत की शिकायत करने के लिए
(d) स्थानीय निकाय के चुनाव में धांधली की सूचना देने के लिए
Q. किस ने रणजी ट्राफी का खिताब अपने नाम कर लिया है।
A) सौराष्ट्र
B) बंगाल
C) मुंबई
D) केरला
Today Quiz.
Q. बीते दिनो भारत ने किस देश के साथ सहयोग-केजिन नामक सैन्य अभ्यास का आयोजन किया था
A) अमेरिका
B) रूस
C) चीन
D) जापान
Download PDF With aNSWER KEY
from Golden Era Education https://ift.tt/2x00wIl
No comments
Post a Comment