Haryana GK Current Affairs 2020. Click Here to Download Haryana Current Affairs January 2020 PDF File हरियाणा करंट Questions And Answers for HPSC, HSSC, HTET and Other Exam, haryana current affairs 2019-2020 in english ,haryana current affairs january 2019, haryana current affairs 2019-2020 pdf download, haryana current affairs 2019-2020 pdf in hindi download
Previous Page
Q. 176) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस कौन बने है ?
(A) जस्टिस रवि शंकर झा
(B) जस्टिस रामानुज
(C) जस्टिस कृष्ण मुरारी
(D) जस्टिस अशोक मेहता
Q. 177) हरियाणा फिल्म नीति के तहत परियोजनाएं स्वीकृत करने के लिए शासी परिषद का अध्यक्ष किन्हें नियुक्त किया गया है ?
(A) महेंदर सिंह
(B) सुनील बिडलान
(C) सतीश कौशिक
(D) रमेश कुशवाहा
Q. 178) हरियाणा के किस जिले के मंजीत कादयान 36 किलोमीटर लंबे इंग्लिश चैनल को दो बार पार करने वाले देश के पहले पैरा स्वीमर बने है ?
(A) झज्जर
(B) करनाल
(C) हिसार
(D) सोनीपत
Q. 179) हरियाणा के किस जिले में 13वीं रैंकिंग ऑफ़ एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया ?
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D) गुरुग्राम
Q. 180) हरियाणा में ग्रामीण चौकीदारों का मासिक मानदेय 3500 से बढ़ाकर अब कितना कर दिया गया है ?
(A) 4500 रुपये
(B) 6000 रुपये
(C) 6500 रुपये
(D) 7000 रुपये
Q. 181) पशुओं की नस्ल सुधार के लिए उनका पंजीकरण एवं प्रमाणीकरण करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है ?
(A) पंजाब
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) हरियाणा
Q. 182) हरियाणा में महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और उनका हल तलाशने के लिए कौन सो मंच स्थापित किया गया है ?
(A) सखी मंच
(B) दुर्गा मंच
(C) फुलकारी मंच
(D) आशा मंच
Q. 183) राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?
(A) आदित्य चौटाला
(B) रामकृष्ण मेहर
(C) दुष्यंत सिंह चौटाला
(D) सुजीत कैमरी
Q. 184) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘जिन ढूंडा तिन पाइयां’ का विमोचन किया ?
(A) बाबा रामदेव
(B) महेश नागर
(C) कुलदीप दहिया
(D) ओ पी सिंह
Q. 185) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रथम विश्व युद्घ के अमर शहीद विक्टोरिया क्रास विजेता रिसलदार बदलू सिंह की प्रतिमा का अनावरण किस जिले में किया ?
(A) पानीपत
(B) जींद
(C) झज्जर
(D) हिसार
Q. 186) श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के प्रतीक चिह्न ‘लोगो’ का अनावरण किसने किया ?
(A) ओमप्रकाश धनखड़
(B) अनिल विज
(C) सुरेन्द्र मान
(D) कैप्टन अभिमन्यु
Q. 187) वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने वाले पहले भारतीय बॉक्सर कौन बने है ?
(A) विजेंद्र सिंह
(B) महेश कुमार
(C) सुमित कुमार
(D) अमित पंघाल
Q. 188) अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो फ़तेह करने वाले पर्वतारोही वरुण हरियाणा के किस जिले से सम्बन्ध रखते है ?
(A) करनाल
(B) भिवानी
(C) नुह
(D) सिरसा
Q. 189) हरियाणा पुलिस के दुर्गा शक्ति एप को कौनसा पुरस्कार दिया गया ?
(A) महिला उत्थान पुरस्कार
(B) नारी सुरक्षा पुरस्कार
(C) आईटी उत्कृष्टता पुरस्कार
(D) महिला सेवा उत्कृष्टता पुरस्कार
Q. 190) पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस कृष्ण मुरारी समेत कितने जजों को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाया गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
Q. 191) कौन हरियाणवी पहलवान 86 किग्रा वेट कैटेगरी में दुनिया के नंबर-1 रेसलर बन गये है ?
(A) बजरंग पूनिया
(B) दीपक पूनिया
(C) योगेश्वर दत्त
(D) सुमित मलिक
Q. 192) मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के पहले कुलपति किन्हें बनाया गया है ?
(A) सौरभ कालिया
(B) कपिल देव
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) आचार्य देवेन
Q. 193) हरियाणा में सितम्बर 2019 तक लगभग किनते आंगनबाड़ी केंद्र हैं ?
(A) 15911
(B) 19922
(C) 23969
(D) 25962
Q. 194) हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने किसके द्वारा रचित काव्य-पुस्तक ‘अनुभूति माला’ का विमोचन किया ?
(A) पूर्णमल सैनी
(B) राकेश बलहारा
(C) विकास यादव
(D) कृष्ण मुरारी
Q. 195) देश के किस वक्फ बोर्ड ने सबसे अधिक संख्या में वक्फ संपत्तियों की जीआईएस मैपिंग की है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) केरल
(D) हरियाणा
Q. 196) देश की पहली इको फ्रेंडली रैली का आयोजन हरियाणा के किस जिले में किया गया ?
(A) करनाल
(B) रोहतक
(C) पानीपत
(D) गुरुग्राम
Q. 197) हरियाणा कला परिषद द्वारा राज्य के किन शहरो में युवा उत्सव 2019 का आयोजन किया ?
(A) हिसार और सिरसा
(B) जींद और पलवल
(C) रोहतक और गुड़गांव
(D) कैथल और सोनीपत
Q. 198) किस हरियाणवी बेटी ने सेवन समिट अभियान के तहत नेपाल की मनासूल चोटी को फतेह किया ?
(A) मनीषा
(B) विकास राणा
(C) अनीता कुंडू
(D) शिवांगी पाठक
Q. 199) भाखड़ा डैम का जन्मदाता किन्हें कहा जाता है ?
(A) नेकीराम शर्मा
(B) चौधरी छोटूराम
(C) धर्मबीर सिंह
(D) रामकेश शर्मा
Q. 200) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने प्रथम विश्व युद्घ के अमर शहीद विक्टोरिया क्रास विजेता रिसलदार बदलू सिंह की प्रतिमा का अनावरण किस जिले में किया ?
(A) पलवल
(B) झज्जर
(C) नुह
(D) फरीदाबाद
Previous Page
from Golden Era Education https://ift.tt/2Vkd0Vt
No comments
Post a Comment