Windows

ads

Friday, January 31, 2020

Union BUDGET 2020 GK Question Answer Quiz In Hindi -आम बजट 2020 HeadLines

questions on budget 2020 budget related questions and answers pdf budget 2020 questions and answers pdf mcq on budget 2020 questions related... thumbnail 1 summary

questions on budget 2020 budget related questions and answers pdf budget 2020 questions and answers pdf mcq on budget 2020 questions related to budget 2020 multiple choice questions on government budget budget questions budget 2020 questions pdf

Union Budget 2020: Important Question in Hindi

Union Budget 2020: Important Question in Hindi इस पोस्ट में हम आपके लिए आम बजट (Union Budget 2020-21) से संबंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उत्तर को लेकर आये हैं जो आपके आने वाले लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण हैं।

Union Budget 2020: Most Important Question and Answer in Hindi

1. आम बजट 2020-21 किसने पेश किया?

(A) अरूण जेटली
(B) निर्मला सीतारमण
(C) राजनाथ सिंह
(D) जयंत सिन्हा

उत्तर : B

2. देश में पहली बार किसने पूर्णकालिन महिला वित्त मंत्री ने बजट पेश किया?

(A) सोनिया गांधी
(B) इंदिरा गांधी
(C) निर्मला सीतारमण
(D) सुषमा स्वराज

उत्तर : C

3. 2020-21 के बजट को क्या नाम दिया गया?

(A) मिनी बजट
(B) बही खाता
(C) बजट बुक
(D) ब्रीफकेस बजट

उत्तर : B

Q.4. निर्मला सीतारमण द्वारा देश में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिएनिम्न में किसकी स्थापना की घोषणा की गई है?

(A)  स्टडी इन इंडिया कार्यक्रम
(B) नेशनल स्कॉलर्स फाउंडेशन
(C) रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(D) ऑल इंडिया रिसर्च इंस्टीट्यूट

उत्तर : A

5. आम बजट 2020-21 में केंद्र सरकार ने हायर एजुकेशन के लिए कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया है?

(A) 100 करोड़
(B) 200 करोड़
(C) 300 करोड़
(D) 400 करोड़

उत्तर : D

6. बजट 2020-21 में टीचर्स को बेहतरीन ट्रेनिंग देने के लिए किस नये स्किम की शुरुआत करने की घोषणा की गई है?

(A) ज्ञान तरंग
(B) ज्ञान सेतु
(C) ज्ञान
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C

7. बजट 2020-21 में विदेशी छात्रों को भारत में पढ़ाई के लिए आकर्षित करने के लिए किस योजना की शुरुआत करने की घोषणा की गई है?

(A) एजुकेशन इन इंडिया
(B) एजुकेशन फॉर फोरेनर
(C) इंडियन स्कॉलर मिशन
(D) स्टडी इन इंडिया

उत्तर : D

8. केंद्र सरकार वर्ष 2024 तक देश में हर घर तक पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाने के लिए किस मिशन की शुरुआत करने की घोषणा की है?

(A) जल जीवन मिशन
(B) जल शक्ति मिशन
(C) पेयजल शक्ति योजना
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : A

9. बजट 2020-21 के अनुसार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत किस राष्ट्रीय बोर्ड की स्थापना की जाएगी?

(A) राष्ट्रीय खेल परिसीमन बोर्ड
(B) राष्ट्रीय खेल शिक्षा बोर्ड
(C) राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन बोर्ड
(D) राष्ट्रीय खेल अनुसंधान बोर्ड

उत्तर : B

10. केंद्रीय बजट 2020-21 में सरकार द्वारा मत्स्य पालन क्षेत्र (Fisheries Sector) में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए किस योजना की घोषणा की गई है?

(A) प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना
(B) प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना
(C) प्रधानमंत्री मत्स्य श्रम योजन
(D) प्रधानमंत्री बंदरगाह मानधन योजना

उत्तर : B

11. बजट 2020-21 के तहत सरकार द्वारा किस सेक्टर के लिए नया टीवी चैनल लांच करने की घोषणा की गई है?

(A) बैंकर्स
(B) पेरेंटिंग
(C) स्टार्टअप
(D) एजुकेशन

उत्तर : C

12. बजट 2020-21 के अनुसार अगर कोई भी व्यक्ति बैंक से एक साल में एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि निकलता है, तो उसपर कितने प्रतिशत का TDS लगाया जायेगा?

(A) 1%
(B) 2%
(C) 3%
(D) 4%

उत्तर : B

13. बजट 2020-21 के अनुसार जनधन खाताधारक महिलाओं को कितने रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जायेगी?

(A) 2000 रुपये
(B) 3000 रुपये
(C) 4000 रुपये
(D) 5000 रुपये

उत्तर : D

14. बजट का अर्थ है-

(A) चमड़े का थैला
(B) प्लास्टिक का थैला
(C) कपड़े का थैला
(D) कागज का थैला

उत्तर : A

15. स्वतंत्र भारत का पहला बजट कब पेश किया गया था?

(A) 1 फरवरी, 1947
(B) 15 अगस्त, 1947
(C) 26 नवम्बर, 1947
(D) 1 अप्रैल, 1947

उत्तर : C

16. स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे?

(A) जॉन मथाई
(B) आर. के. षनमुखम चेट्टी
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : B

17. भारत का वित्तिय वर्ष प्रारंभ होता है-

(A) 1 जनवरी
(B) 1 मार्च
(C) 1 अप्रैल
(D) 1 दिसम्बर

उत्तर : C

18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के केंद्रीय बजट को ‘वार्षिक वित्तीय विवरण’ (संविधान में बजट के लिए प्रयुक्त शब्द) के रूप में निर्दिष्ट किया गया है?

(A) अनुच्छेद 112
(B) अनुच्छेद 202
(C) अनुच्छेद 101
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : A

19. भारत में अभी तक सबसे अधिक बार बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री कौन हैं?

(A) डॉ. मनमोहन सिंह
(B) पी. चितम्बरम
(C) मोरारजी देसाई
(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर : C

20. बजट को सुबह 11:00 बजे पेश करने की परंपरा कब से शुरू हुई?

(A) 1992
(B) 1998
(C) 1999
(D) 2001

उत्तर : C

1. आजाद भारत का सबसे पहला बजट किसने पेश किया था ?
Ans- आरके शणमुगम शेट्टी

2. इनमें से किस प्रधानमंत्री ने कभी आम बजट पेश नहीं किया ?
ans- पी वी नरसिम्हा राव

3. किस वित्त मंत्री ने सरकारी संपत्ति के विनिवेश की बात पहली बार बजट भाषण में कही थी?
ans- यशवंत सिन्हा

किस वित्त मंत्री ने आईएमएफ से ट्रस्ट फंड लोन लेने की बात अपने बजट भाषण में पहली बार कही थी ?
ans- आर वेंकटरमण

इनमें से किस वित्त मंत्री ने केंद्रीय बजट शाम को पेश करने की प्रथा को खत्मकर उसे दोपहर में पेश किया था ?
Ans- यशवंत सिन्हा

Q.1951 से लेकर अभी तक कुल कितनी बार बजट पेश हो चुका है?
Ans -1951 से लेकर के मई 2020-21 तक कुल 51 बार बजट पेश हो चुका है।

  • सीडी देशमुख (1951-57)
  • मोरारजी देसाई (1959-64, 1967-70)
  • वाई बी चह्वाण (1971-75)
  • वीपी सिंह (1985-1987)
  • मनमोहन सिंह (1991-96)
  • यशवंत सिन्हा (1998-2004)
  • पी. चिदंबरम (1996-98, 2004-09, 2013-14)
  • प्रणब मुखर्जी (1982-85, 2009-13)
  • अरुण जेटली (2014-19)

Q.किसका भाषण सबसे लंबा था?
Ans- मनमोहन सिंह द्वारा 1991 में दिया गया बजट भाषण सबसे लंबा था। यह 18700 शब्दों का था। इसके बाद यशवंत सिन्हा का भाषण था, जो 15700 शब्दों का था।

Q. सबसे छोटा भाषण किस वित्त मंत्री का था?
Ans- सबसे छोटा बजट भाषण वाई बी चह्वाण का था, जो केवल 9300 शब्दों का था। दूसरे स्थान पर सबसे छोटा भाषण मोरारजी देसाई ने 10 हजार शब्दों का पेश किया था।

Q. निर्मला सीतारमण का बजट भाषण कितने शब्दों का था?

Ans- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अभी तक एक बार बजट पेश किया है, जो कि 11 हजार शब्दों का था। अब वो अपना दूसरा बजट भाषण पेश करेंगी।

Q. क्या हिंदी में भी छपता है बजट भाषण?
Ans- बजट भाषण अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी में भी छपता है। इसको अभी तक डिजिटल नहीं किया गया है, क्योंकि यह संसद में पेश होने तक एक गोपनीय दस्तावेज होता है।

 



from Golden Era Education https://ift.tt/2UdZnXh

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test