Windows

ads

Saturday, January 11, 2020

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2020 Booster//12 January GK SSC, NTPC

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 06 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक • वह फिल्म जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार दि... thumbnail 1 summary

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक : 06 जनवरी से 11 जनवरी 2020 तक

• वह फिल्म जिसे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2020 में सर्वश्रेष्ठ फ़ीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया – 1917

• वह खिलाड़ी जो एक ओवर में 6 छक्के मारने वाला विश्व का सातवां बल्लेबाज बना – लियो कार्टर

• इस दिन प्रत्येक वर्ष दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय ब्रेल दिवस मनाया जाता है – 04 जनवरी

• वह भारतीय ऑल-राउंडर जिसने 04 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की – इरफ़ान पठान

• मीडिया संस्थानों की संख्या जिनके लिए सरकार द्वारा पहले ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मीडिया सम्मान’ की घोषणा की गई है – 30

• ईरानी जनरल जिसे हाल ही में अमेरिका द्वारा ड्रोन से मिसाइल हमले में निशाना बनाया गया – जनरल कासिम सुलेमानी

• उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिस नाम से हेल्पलाइन लॉन्च की गई – ‘दामिनी’

• सावित्रीबाई फुले की 189वीं जयंती इस दिन मनाई गई – 03 जनवरी

• वह वैज्ञानिक जिसे वर्ष 2020 के इंदिरा गांधी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है – आर. रामानुजम

• उमारो सिस्सोको हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति चुने गये हैं – गिनी बिसाऊ

• देश में टीकाकरण को बढ़ावा देने हेतु केंद्र सरकार के जिस मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत की- इन्द्रधनुष 2.0

• ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से जिस वनीय प्रजाति की आधी आबादी समाप्त होने का दावा किया गया है- कोआला

• जिस राज्य में भारत के पहले मानव अंतरिक्ष उड़ान प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी- कर्नाटक

• वह भारतीय खिलाड़ी जिसने इंग्लैंड में हेस्टिंगस अंतरराष्ट्रीय शतरंज कांग्रेस का खिताब जीता- पी. मंगेश चन्द्रन

• केंद्र सरकार ने हाल ही में जितने राज्यों के लिए 5,908 करोड़ रुपये की सहायता राशि जारी की है- सात

• सौरभ चौधरी ने 63वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में जितने मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है-10 मीटर

• वह राज्य जिसके पूर्व राज्यपाल त्रिलोकी नाथ चतुर्वेदी का नोएडा कैलाश अस्पताल में हाल ही में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया- कर्नाटक

• जिस देश ने अमेरिका के साथ बढ़ते तनाव के बाद घोषणा की है वो 2015 के परमाणु समझौते के तहत लागू की गईं पाबंदियों का पालन अब नहीं करेगा- ईरान

• हाल ही में जिस राज्य ने अपने भूमि रिकॉर्ड को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के वेब पोर्टल से एकीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है- महाराष्ट्र

• तमिलनाडु विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और अन्नाद्रमुक के जिस वरिष्ठ नेता का हाल ही में निधन हो गया- पी एच पांडियन

• वह स्थान जिसपर भारत का पहला कछुआ पुनर्वास केंद्र स्थापित किये जाने की घोषणा की गई है- भागलपुर

• भारत के जिस पड़ोसी देश ने तटीय इलाकों में सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है- बांग्लादेश

• अमेरिकी एयरस्ट्राइक में ईरान के शीर्ष कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने जिसको कुद्स फोर्स का नया प्रमुख नियुक्त किया है- इस्माइल कानी

• निर्भया मामले में जितने आरोपियों को कोर्ट द्वारा 22 जनवरी 2020 को फांसी दिए जाने के लिए डेथ वारंट जारी किया गया है- चार

• वह व्यक्ति जिसपर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोद्धा ग्रन्थ’ का हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया- नरेंद्र मोदी

• जिस देश में हाल ही में बोइंग 737-800 विमान क्रैश हो गया जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गये- ईरान

• हाल ही में रवींद्र नाथ महतो को सर्वसम्मति से जिस राज्य के विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है- झारखंड

• उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस शहर में 234 करोड़ रुपये की लागत से शहीद अशफाकुल्लाह खान के नाम पर एक चिड़ियाघर का निर्माण करने का घोषणा किया है- गोरखपुर

• 5वें एशिया-प्रशांत ‘ड्रोसोफिला’ अनुसंधान सम्मेलन (Asia Pacific Drosophila Research Conference) का आयोजन जिस शहर में किया जा रहा है- पुणे

• ईरान ने हाल ही में जिस देश की सभी सेना को ‘आतंकवादी’ घोषित किया है- अमेरिका

• भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के महानिदेशक ने ‘किसान नवोन्मेष कोष’ की स्थापना जिस शहर में करने की घोषणा की है- नई दिल्ली

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने राज्य में विक्रम साराभाई बाल नवोन्मेष केंद्र की स्थापना की घोषणा की है- गुजरात

• ईरान ने हाल ही में जिस देश में स्थिति अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया है- इराक

• पाकिस्तान की संसद ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को जितने वर्ष का सेवा विस्तार देने हेतु बिल पारित कर दिया है- तीन वर्ष

• भारत में अमेरिकी राजदूत केनेथ जस्टर, बांग्लादेश, दक्षिण को

रिया और मोरक्को समेत जितने देशों के राजनयिक हाल ही में दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर श्रीनगर पहुंचे-16

• प्रवासी भारतीय दिवस जिस दिन मनाया जाता है-09 जनवरी

• केंद्र सरकार ने जितने पूर्वोत्तर राज्यों का प्राकृतिक गैस पाइपलाइन ग्रिड बनाने के लिए इन्द्रधनुष गैस ग्रिड लिमिटेड को 5059 करोड़ का पूंजीगत अनुदान मंजूर किया है-8

• भारतीय मूल की जिस लेखिका को हाल ही में यूके चिल्ड्रेन बुक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है- जसबिन्दर बिलान

• नासा के उपग्रह TESS ने हाल ही में पृथ्वी के आकार के जिस गृह की खोज की है जिसपर जीवन की संभावनाएं भी जताई गई हैं- TOI 700 d

• फोर्ब्स द्वारा हाल ही में जारी की गई ‘20 people to watch in the 2020s’ सूची में जिस भारतीय को जगह नहीं मिली है- नरेंद्र मोदी

• हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत के महिला भारतोलक सरबजीत कौर पर जितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया है- चार वर्ष

• हाल ही हुए में एक नए अध्ययन में पूर्वी भारत और जिस देश के क्षेत्र में बहने वाली गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी के डेल्टा का जलस्तर इस सदी के अंत तक 1.4 मीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया है- बांग्लादेश

• सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अस्पतालों-शैक्षणिक संस्थानों में इंटरनेट सेवा तुरंत बहाल करने और सभी पाबंदियों को जितने दिन में समीक्षा करने का आदेश दिया है-7 दिन

• अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए जिसे जज के पद पर नियुक्त किया है तथा वे भारत के गोरखपुर से संबंध रखती है- सामिया नसीम

• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अम्मा वोडी’ की शुरुआत की- आंध्र प्रदेश

• विश्व हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 जनवरी

• भारत में वर्ष 2020 का पहला चंद्रग्रहण जिस दिन दिखाई देगा-10 जनवरी

• हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशक जो हैं- राहुल ढोलकिया

• मार्च 2020 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम ‘मिलन’ की मेजबानी जो भारतीय शहर करेगा- विशाखापत्तनम

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नाबालिग आरोपी के मामलों में जितने वर्ष से कम सज़ा प्राप्त केसों को जघन्य की बजाय गंभीर अपराध की श्रेणी में रखने के लिए आदेश दिया है-7 वर्ष

Download PDF Here



from Golden Era Education https://ift.tt/30h7bsj

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test