Windows

ads

Saturday, December 28, 2019

Plant hormones (पादप हार्मोन) science important question answer for railway ssc bank police upsc exam

प्रश्न 1. पौधे का कौन सा हार्मोन फसलों को गिरने से बचाता है? A.साइटोकाईनिन B.ग्बबीरेलिन C.औक्सिन✔✔ D.एथीलीन Details- ऑक्सिन्स हार्मोन ... thumbnail 1 summary

प्रश्न 1. पौधे का कौन सा हार्मोन फसलों को गिरने से बचाता है?
A.साइटोकाईनिन
B.ग्बबीरेलिन
C.औक्सिन✔✔
D.एथीलीन

Details- ऑक्सिन्स हार्मोन एक पादप हार्मोन है !! यह कोशिका वृद्धि,कोशिका विभाजन एवं फल वृद्धि को प्रोत्साहित करता है। तने का प्रकाश की ओर मुड़ना या प्रतान(टेंड्रिल) आधार के चारों ओर वृद्धि करना इसी हार्मोन की वजह से होता है।

प्रश्न 2. निम्न में से कौन सा हार्मोन गैसीय रूप में पाया जाता है?
A.फ्लोरिगेन्स
B.एस्किसिक एसिड
C.ईथीलीन ✔✔
D.औक्सिन

Details- इथिलीन एक सरलतम अल्कीन है। यह एक असंतृप्त हाइड्रोकार्बन है !! यह एक रंगहीन, ज्वलनशील गैस है!! जिसकी गंध हल्की मीठी कस्तूरी होती है!

प्रश्न 3. उस प्लांट हॉर्मोन का नाम बताए जो कि फलों के पकने के लिए जिम्मेदार है?
A.इथाइलीन ✔✔
B.औक्सिन
C.दर्दनाक
D.साइटोकाईनिन

Details- एथिलीन के इस्तेमाल को कार्बाइड के मुकाबले अधिक सुरक्षित और स्वीकार्य माना !! कैल्शियम कार्बाइड में आर्सेनिक और फास्फोरस पाया जाता है। जो नमी से प्रतिक्रिया कर एसिटीलीन गैस बनाता है जिसे बोलचाल में कार्बाइड गैस कहते है। प्रीवेंशन आफ फूड एडल्ट्रेशन रूल, 1955 की धारा 44 एए के तहत एसिटिलीन गैस से फलों को पकाने पर प्रतिबंध है !

प्रश्न 4. आरएनए (RNA) और प्रोटीन बनाने में कौन सा प्लांट हार्मोन उपयोगी है?
A.गिब्बेरिलिन
B.औक्सिन
C.साइटोकाईनिन ✔✔
D.एथीलीन

Details- इसकी खोज मिलर ने 1955 में की !! कोशिका विभाजन एवं कोशिकाद्रव्य विभाजन में सहायता करता है। साइटोकाइनिन का नामकरण लिथाम ने किया !!

प्रश्न 5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है?
A.ऑक्सिन सबसे महत्वपूर्ण प्लांट हार्मोन हैं।
B.विस्तार के क्षेत्र में ऑक्सिन का उत्पादन किया जाता हैं। ✔✔
C.इंडोलेसेकेटिक एसिड (Indoleacetic Acid ) (आईएए) एक प्रमुख औक्सिन है।
D.औक्सिंस पत्तियों और फलों के पतन को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण हैं।

प्रश्न 6. पौधे के निष्क्रियता को तोड़ने में पौधे के किस हार्मोन से मदद मिलती है?
A.औक्सिन
B.गिब्बेरिलिन✔✔
C.साइटोकाईनिन
D.एथीलीन

Details- ऑक्सिंस, साइटोकिनीन और गिब्बेरिलिन बड़े पैमाने पर पौधे के विकास को प्रभावित करते हैं। गिब्बेरिलिन पौधे के निष्क्रियता को तोड़ने में मदद करता है !!

प्रश्न 7. कौन सा हार्मोन पत्तियों में बनता है और फूलों के खिलने में मदद करता है?
A.ट्रौमेटिक (Traumatic)
B.औक्सिन (Auxin)
C.फ्लोरिगेन्स (Florigens)✔✔
D.ऊपर में से कोई भी नहीं

Details- यह हार्मोन फूलों के खिलने में सहायक है इसी कारण इसे “Flowering hormone” कहते हैं।

प्रश्न 8. कौन सा प्लांट हार्मोन घायल कोशिकाओं में बनता है जिसके द्वारा पौधे की चोट ठीक हो जाती है?
A.फ्लोरिगेन्स
B.ट्रौमेटिक✔✔
C.एस्किसिक एसिड
D.ऊपर में से कोई भी नहीं

प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा हार्मोन औक्सिन की उपस्थिति में सेल डिवीजन और विकास में मदद करता है?
A.इथाइलीन
B.साइटोकाईनिन ✔✔
C.औक्सिंस
D.फ्लोरिगेन्स

प्रश्न 10. लकड़ी के पौधों में कैंबियम की गतिविधि को बढ़ाने वाले प्लांट हार्मोन का नाम बताएं?
A.गिब्बेरिलिन ✔✔
B.साइटोकाईनिन
C.औक्सिंस
D.एथीलीन

प्रश्न 11. वह हार्मोन जो बीजों को सुप्त अवस्था में रखता है , कौन सा है ?
A. इथिलिन
B. फ्लोरिँग
C. एब्सिसिक एसिड✔✔
D. इनमें से कोई नहीँ

Details- एब्सिसिक एसिड एक वृद्धि रोधक हार्मोन है यह बीजों को शुष्त अवस्था में रखता है। कार्य- पत्तियों के विलगन में वर्द्धक होना !!

प्रश्न 12. वह हार्मोन कौन सा है ,जो बौने पौधे के विकास में सहायक है ?
A. जिबरेलिन✔✔
B. इथिलिन
C. एब्सिसिक एसिड
D. उपरोक्त कोई नहीँ

Details- जिबरेलिन की खोज जापानी वैज्ञानिक कुरोसावा ने 1926 में की. कार्य-बौने पौधे को लंबा कर देना!

प्रश्न 13. पर्ण वृद्धि में सहायक हार्मोन बताईये ??
A. जिबरेलिन
B. साइटोकाइनिन✔✔
C. फ्लोरिजेन
D. उपरोक्त कोई नहीँ

Details- पर्ण वृद्धि तथा पार्श्व-कलिकाओं की वृद्धि में भी सहायक होता है।

प्रश्न 14. वह हार्मोन जो पादप से फूलों व फलों के पृथक्करण का भी कारण बनता है–
A. ऑक्सिन्स
B. साइटोकाइनिन
C. एब्सिसिक अम्ल ✔✔
D. उपरोक्त कोई नहीँ

Details- एब्सिसिक अम्ल – यह वृद्धिरोधी हार्मोन है जो बीजों व कलिकाओं में प्रसुप्ति को बढ़ाता है। यह पत्तियों के मुरझाने व गिरने को बढ़ाता है साथ ही पादप से फूलों व फलों के पृथक्करण का भी कारण बनता है।

प्रश्न 15. पादप हार्मोन ,प्रमुख रूप से कितने प्रकार के होते है ??
A. 1
B. 2
C. 3
D. 4✔✔

Details- ऑक्सिन्स , जिबरेलिन्स , साइटोकाइनिन , एब्सिसिक अम्ल !!



from Golden Era Education https://ift.tt/2QENoyT

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test