साप्ताहिक ड़ेली का ड़ोज 16 दिसंबर से 22 दिसंबर 2019 तक
1. निम्नलिखित में से किस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है?
a. 19 दिसंबर
b. 20 दिसंबर
c. 18 दिसंबर
d. 17 दिसंबर
1.a. 19 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. भारतीय सेना ने 19 दिसम्बर, 1961 को ‘ऑपरेशन विजय अभियान’ चलाकर गोवा, दमन और दीव को पुर्तग़ालियों के शासन से मुक्त कराया था. इसी वजह से इस दिन गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. गोवा मुक्ति अभियान के दौरान 4668 पुर्तगालियों को बंदी बनाया गया था.
2. हाल ही में किस राज्य में मौजूद ‘सबरूम’ नामक स्थान पर इस राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) बनाए जाने की घोषणा की गई है?
a. असम
b. त्रिपुरा
c. नागालैंड
d. पश्चिम बंगाल
2.b. त्रिपुरा
त्रिपुरा राज्य का पहला विशेष आर्थिक क्षेत्र (SEZ) सबरूम में स्थापित किया जाएगा. इस संबंध में जारी सरकारी सूचना में कहा गया है कि इस प्रोजेक्ट पर 1550 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिससे इस क्षेत्र के लगभग 12,000 लोगों को कौशल आधारित रोज़गार मिलेगा. यह स्थान अगरतला से लगभग 130 किलोमीटर दूर है जो राज्य के आर्थिक हालात को सुधारने में मदद करेगा.
3. DRDO द्वारा हाल ही में किस आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम का ओडिशा के चांदीपुर रेंज से सफल परिक्षण किया गया?
a. पिनाका मार्क-2
b. पावर-2
c. आयुध-1
d. धनुष मार्क-3
3.a. पिनाका मार्क-2
रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने हाल ही में आर्टिलरी मिसाइल सिस्टम पिनाका मार्क-2 का सफल परीक्षण किया. यह सिस्टम महज 44 सेकंड में 12 रॉकेट दागने में सक्षम है. मिसाइल सिस्टम को DRDO की प्रयोगशालाओं में पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है. पिनाका मार्क-2 को नेवीगेशन, कंट्रोल और गाइडेंस सिस्टम से जोड़कर मिसाइल के तौर विकसित किया गया है.
4. निम्नलिखित में से किस दिन अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है?
a. 18 दिसंबर
b. 19 दिसंबर
c. 20 दिसंबर
d. 21 दिसंबर
4.c. 20 दिसंबर
संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 20 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 22 दिसम्बर, 2005 को एक प्रस्ताव पारित किया था. इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य विविधता में एकता के सम्मान को बनाए रखना है. इस दिन गरीब और अमीर के बीच की खाई को कम करने के लिए भी मनाया जाता है.
5. घरौंदा और लावारिस जैसी फिल्मों में नज़र आ चुके किस दिग्गज अभिनेता का 92 साल की उम्र में पुणे (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया?
a. सईद जाफरी
b. दिलीप कुमार
c. श्रीराम लागू
d. शत्रुघ्न सिन्हा
5.c. श्रीराम लागू
श्रीराम लागू को ‘घरौंदा’ के लिए ‘बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर’ का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. हिंदी और मराठी फिल्मों में काम कर चुके श्रीराम थिएटर प्ले भी करते थे. श्रीराम लागू ने अपने कैरियर में लगभग 100 से ज्यादा हिंदी फिल्में और 40 से ज्यादा मराठी फिल्मों में काम किये है. वे पेशे से नाक, कान, गले के सर्जन थे. उन्होंने 42 साल की उम्र में अभिनय को अपना पेशा बना लिया था.
6. चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले वनडे में धीमी गति से ओवर फेंकने को लेकर किस क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगा है?
a. वेस्टइंडीज़
b. ऑस्ट्रेलिया
c. पाकिस्तान
d. बांग्लादेश
6.a. वेस्टइंडीज़
मैच रेफरी डेविड बून ने निर्धारित समय के दौरान 4 ओवर कम करने के कारण कप्तान कायरन पोलार्ड की टीम पर जुर्माना लगाया. पोलार्ड ने मैच खत्म होने के बाद गलती स्वीकार ली थी. आइसीसी के नियमों के अनुसार, यदि कोई टीम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर देरी से करती है तो सभी खिलाड़ियों पर मैच फीस का 20-20 फीसदी हिस्सा काट दिया जाता है. वेस्टइंडीज ने 50 ओवर करने के लिए 4 घंटे से ज्यादा का समय लिया था.
7. हाल ही में किस देश की सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वहां प्रत्येक वर्ष हर घर में 260 किलो खाना बर्बाद होता है?
a. भारत
b. बांग्लादेश
c. भूटान
d. सऊदी अरब
7.d. सऊदी अरब
सऊदी अरब के पर्यावरण, जल एवं कृष मंत्रालय के मुताबिक, सऊदी अरब में प्रत्येक घर सालाना 260 किलोग्राम खाना बर्बाद करता है जबकि इसकी तुलना में वैश्विक औसत 115 किलोग्राम का है. यह दर विश्व में सबसे ज्यादा है. भारत में 2017 की सीएसआर रिपोर्ट के अनुसार हर साल जितना ब्रिटेन खाता है, उतना हम बर्बाद कर देते हैं. भारत में लाखों लोग भूखे पेट सोने को मजबूर हैं, दूसरी ओर हजारों टन खाना बर्बाद होता है.
8. हाल ही में किस देश के एक विश्वविद्यालय ने 100 भाषाएं बोलने और समझने वाला एक रोबोट तैयार किया है?
a. ईरान
b. ईराक
c. जॉर्डन
d. कुवैत
8.a. ईरान
ईरान के तेहरान विश्वविद्यालय ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो 100 विभिन्न भाषाओं को समझ, बोल और अनुवाद कर सकता है. इतना ही नहीं, यह चेहरों को पहचान सकता है और फुटबॉल को किक भी मार सकता है. विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग ने चार साल में इस रोबोट को बनाकर तैयार किया है. इसका नाम ‘सुरेना’ रखा गया है. 70 किलोग्राम वजनी ‘सुरेना’ 0.7 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने में सक्षम है और उबड़-खाबड़ जमीन पर भी यह आगे-पीछे और दाये-बायें मुड़ सकता है.
9. हाल ही में नीदरलैंड के अध्ययनकर्त्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार भारत, चीन और किस देश से होकर बहने वाली सिंधु तथा उसकी सहायक नदियाँ दुनिया के सबसे कमज़ोर ‘वाटर टावर्स’ में से एक हैं?
a. पाकिस्तान
b. नेपाल
c. बांग्लादेश
d. भूटान
9.a. पाकिस्तान
सिंधु नदी के अलावा इस सूची में मध्य एशिया की तारिम नदी, आमू दरिया नदी और सीर दरिया नदी तथा दक्षिण एशिया की गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी भी शामिल हैं. अध्ययन के अनुसार, सिंधु और उसकी सहायक नदियों की संवेदनशीलता का प्रभाव भारत के अतिरिक्त अफगानिस्तान, नेपाल और पाकिस्तान जैसे देशों पर भी देखने को मिलेगा. वाटर टावर्स एक प्रकार से प्राकृतिक भंडारण टैंक होते हैं. यह टैंक हिमनदों तथा पर्वतों पर उपलब्ध बर्फ के पिघलने से भरते हैं और आस-पास रहने वाले कई लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करते हैं.
10. राष्ट्रीय उर्जा संरक्षण दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
a. 10 दिसंबर
b. 11 दिसंबर
c. 14 दिसंबर
d. 16 दिसंबर
10.c. 14 दिसंबर
इसका उद्देश्य ऊर्जा दक्षता और संरक्षण में भारत की उपलब्धियों को प्रदर्शित करना है. भारत में ऊर्जा संरक्षण अधिनियम 2001 को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) द्वारा लागू किया गया था. ऊर्जा संरक्षण, ऊर्जा के अनावश्यक उपयोग से बचने और ऊर्जा की कम से कम मात्रा का उपयोग करने को कहा जाता है. इसका उद्देश्य भविष्य के उपयोग के लिए ऊर्जा की बचत करना है.
23 December PDF Download pDF HERE
from Golden Era Education https://ift.tt/2MkXmnk
No comments
Post a Comment