8 अक्टूबर की महत्वपूर्ण घटनाएं :Important gk Fact For Railway SSC BANK POLICE
1769 – कैप्टन कुक ने न्यूजीलैंड में कदम रखा।
1809 – प्रिंस क्लेमेन्स वॉन मेट्रर्टिच ऑस्ट्रियाई साम्राज्य के विदेश मंत्री बने।
1821 – जनरल जोस डे सैन मार्टिन की सरकार ने पेरूवाइ नौसेना की स्थापित की।
1856 – चीन और अंग्रेजों के बीच द्वितीय अफीम युद्ध शुरू हुआ।
1871 – अमेरिका के शिकागो शहर में भयंकर आग लगी। दो दिन तक लगी रही इस आग से 300 लोगों की मौत हुई और 17,450 घर बर्बाद हुए। साथ ही, करीब एक लाख लोग बेघर हो गए।
1932 – भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई। तब यह ब्रिटिश राज की सहायक वायु सेना के तौर पर बनाई गई थी।
1962 – उत्तरी कोरिया में चुनाव में 100 फीसदी मतदान हुआ और सभी मत ‘वर्कर्स पार्टी’ को मिले।
1973 – ब्रिटेन का पहला स्वतंत्र रेडियो स्टेशन एलबीसी शुरू हुआ।
1996 – ओटावा में आयोजित सम्मेलन में लगभग 50 देश बारूदी सुरंगों पर विश्वव्यापी प्रतिबंध लगाने पर सहमत।
1998 – भारत ‘फ़्लाइट सेफ़्टी फ़ाउंडेशन’ का सदस्य बना।
2000 – वोजोस्लाव कोस्तुनिका यूगोस्लाविया के राष्ट्रपति बने ।
2000 – इस्रायल, फ़िलिस्तीन व संयुक्त राष्ट्र अमेरिका गाजा पट्टी समस्या हल के लिए त्रिपक्षीय संकट प्रबंधन दल के गठन पर सहमत।
2001 – इटली के मिलान हवाई अड्डे पर दो विमानों के आपस में टकरा जाने के बाद एक में आग लग गयी, जिससे 114 लोगों की मौत हो गई।
2002 – पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल का पुन: परीक्षण किया।
2003 – टोक्यो में आयोजित मिस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मिस वेनेजुएला गोजेदोर एजुआ ने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया ।
2003 का नोबेल शांति पुरस्कार ईरान की शिरीन इबादी को देने की घोषणा की गई।
2004 – भारतीय गेहूँ पर मौनसेंटो का पेटेन्ट रद्द।
2004 – शांति का नोबेल पुरस्कार केन्याई पर्यावरणविद वांगरी मथाई को।
2005 – दक्षिण एशिया में आये एक भीषण भूकंप ने हज़ारों जानें ले लीं।
2007 – बांग्लादेश के पूर्व गृहमंत्री मोहम्मद नसीम को 13 साल क़ैद की सज़ा हुई।
8 अक्टूबर को जन्म:point_right:
1844 – बदरुद्दीन तैयब जी- प्रसिद्ध वकील, न्यायाधीश और नेता ।
1911 – वाइस एडमिरल रामदास कटारी एक भारतीय नौसेना अधिकारी थे। वह पद धारण करने वाले पहले भारतीय थे।
1928 – ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज नील हार्वे का जन्म हुआ। उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 6149 रन बनाए। उन्होंने कुल 21 शतक जड़े।
1981 – मोना सिंह एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री।
8 अक्टूबर को हुए निधन :point_right:
1936 – प्रेमचंद, प्रसिद्ध हिन्दी कहानीकार और उपन्यासकार, (जन्म 1880)।
1979 – संपूर्णक्रांति के प्रणेता और स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण ।
1990 – कमलापति त्रिपाठी – भारतीय राजनीतिज्ञ, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे।
8 अक्टूबर के महत्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव :point_right:
विजयदशमी ( दशहरा पर्व , मेलादि )
श्री माध्वाचार्य जयन्ती ( विजयदशमी को ) ।
भारतरत्न श्री जयप्रकाश नारायण पुण्यतिथि।
श्री मुंशी प्रेमचंद पुण्यतिथि ।
भारतीय वायुसेना दिवस ।
The post 8 अक्टूबर की महत्वपूर्ण घटनाएं :Important gk Fact For Railway SSC BANK POLICE appeared first on Golden Era Education.
from Golden Era Education https://ift.tt/30Z74jQ
No comments
Post a Comment