Windows

ads

Thursday, October 3, 2019

करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 2019-20- AUGUST Month Current Affairs PDF

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में विनियामक सैंडबॉक्स का अंतिम फ्रेमवर्क जारी किया है। विनियामक सैंडबॉक्स क्या होता है? (a) विदेशों... thumbnail 1 summary

प्रश्नः भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल में विनियामक सैंडबॉक्स का अंतिम फ्रेमवर्क जारी किया है। विनियामक सैंडबॉक्स क्या होता है?
(a) विदेशों में बैंक शाखा खोलने के लिए दिशा-निर्देश
(b) विदेशी मुद्रा विनिमय के लिए दिशा-निर्देश
(c) नए उत्पादों एवं सेवाओं की लाइव टेस्टिंग
(d) गैर-वित्तीय कंपनियाेंं को बैंक लाइसेंस देने के लिए नियम

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विश्व व्यापार संगठन सदस्य देशों को विकसित देश के रूप में वर्गीकृत करने की अनुमति प्रदान करता है।
2. विश्व व्यापार संगठन सदस्य देशों को खुद को विकासशील देश के रूप में वर्गीकृत करने की अनुमति प्रदान करता है।
3. विश्व व्यापार संगठन सदस्य देशों को खुद को अल्पविकसित देश के रूप में वर्गीकृत करने की अनुमति प्रदान करता है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः वर्ल्ड एजुकेशन समिट 2019 में किस राज्य को ‘सर्वश्रेष्ठ नवाचार एवं पहल नेतृत्व पुरस्कार’ प्रदान किया गया?
(a) राजस्थान
(b) कर्नाटक
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) केरल

CLICK HERE TO BUY 1-31 AUGUST 2019 CURRENT AFFAIRS QUIZ, ANSWER AND EXPLANATION IN HINDI
प्रश्नः किस जगह पर वर्ल्ड एजुकेशन समिट 2019 आयोजित हुआ?
(a) हैदराबाद
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) बंगलुरू

प्रश्नः विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को कौन सा सम्मान देने की घोषणा की गई है?
(a) परमवीर चक्र
(b) अशोक चक्र
(c) वीर चक्र
(d) कीर्ति चक्र

प्रश्नः नवगठित अंतर-राज्यीय परिषद् का अध्यक्ष कौन है?
(a) राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद
(b) प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी
(c) लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला
(d) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

यूपीएससी, बीपीएससी, यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें (1-15 सितंबर, 2019)
प्रश्नः भारतीय सेना के इतिहास में युद्ध सेवा मेडल से सम्मानित होने वाली प्रथम महिला कौन हैं?
(a) मिंटी अग्रवाल
(b) स्वप्ना दत्ता
(c) नीलिमा मिश्रा
(d) अरुणिमा सुंदरराजन

प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे फ्रांस के सर्वोच्च सांस्कृतिक सम्मानों में से एक ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ प्रदान किया गया है?
(a) अंजली इला मेनन
(b) शबाना आजमी
(c) अरुणा वासुदेव
(d) नलिनी मालिनी

प्रश्नः समर्थ स्कीम के तहत 10 लाख युवाओं को किस सेक्टर में कौशल विकास प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है?
(a) पर्यटन
(b) सोशल वर्क
(c) टेक्सटाइल्स
(d) खाद्य प्रशंस्करण

CURRENT AFFAIRS IAS PT GS MOCK 16-31 JULY 2019 (HINDI CLICK HERE)

CURRENT AFFAIRS IAS PT GS MOCK 1-15 JULY 2019 (HINDI CLICK HERE)

CURRENT AFFAIRS IAS PT GS MOCK 16-30 JUNE 2019 (HINDI CLICK HERE)

CURRENT AFFAIRS IAS PT GS MOCK 1-15 JUNE 2019 (HINDI CLICK HERE)

प्रश्नः भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन लोकुर को किस देश में न्यायाधीश नियुक्त किया गया है?
(a) सिंगापुर
(b) त्रिनिदाद-टोबैगो
(c) फिजी
(d) नेपाल

Updated on August 14, 2019

प्रश्नः हाल में असम से छत्तीसगढ़ के किस वन्यजीव अभ्यारण्य में पांच मादा जंगली भैंस लाने की योजना बनाई गई है?
(a) अचनकमार वन्यजीव अभ्यारण्य
(b) बादलखोल वन्यजीव अभ्यारण्य
(c) भोरमदेव वन्यजीव अभ्यारण्य
(d) उदंती वन्यजीव अभ्यारण्य

प्रश्नः जंगली भैंस से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह वन्यजीव (सुरक्षा) एक्ट 1972 के तहत अनुसूची-1 में शामिल है।
2. यह केवल भारत में पाई जाती है।
3. भारत में यह असम एवं छत्तीसगढ़ में पाई जाती है परंतु इसे मेघालय एवं महाराष्ट्र में भी देखा गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः ‘तमिल यिओमैन’, जिसे हाल में तमिलनाडु में राजकीय प्रतीक प्रदान किया गया है, क्या है?
(a) तमिलनाडु का राजकीय पक्षी
(b) तमिलनाडु का राजकीय पेड़
(c) तमिलनाडु का राजकीय फूल
(d) तमिलनाडु की राजकीय तितली

प्रश्नः किन राज्यों ने तितली की किसी प्रजाति को राज्य तितली घोषित किया है?
1. मध्य प्रदेश
2. महाराष्ट्र
3. केरल
4. उत्तराखंड
5. कर्नाटक
6. असम
7. तमिलनाडु
(a) 2, 3, 4, 5 व 7
(b) 1, 2, 4, 5 व 7
(c) 3, 5, 6 व 7
(d) 1, 2, 3, 6 व 7

प्रश्नः इंजेती श्रीनिवास उच्च स्तरीय कमेटी ने किस विषय पर अपनी रिपोर्ट सौपी है?
(a) भारत में डिजिटल पेमेंट सिस्टम
(b) डाक घरों को प्रासंगिक बनाना
(c) ग्रामीण क्षेत्र में कौशल विकास
(d) कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी

प्रश्नः निम्नलिखित में किस जगह पर हाल में वाइन सांप की एक नई प्रजाति प्रोएहेतुल्ला एंटिक (Proahaetulla antique) की खोज की गई है?
(a) दिबांग घाटी, अरुणाचल प्रदेश
(b) कार्बी आंगलांग पहाड़ी, असम
(c) सुंदरबन, पश्चिम बंगाल
(d) अगस्त्यामलाई पहाड़ी

प्रश्नः विश्व हाथी दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 10 अगस्त, 2019
(b) 11 अगस्त, 2019
(c) 12 अगस्त, 2019
(d) 13 अगस्त, 2019

प्रश्नः डीआरडीओ द्वारा मिसाइल टेस्ट लॉन्च फैसिलिटी स्थापना के लिए किस अभ्यारण्य के क्षेत्रफल का विस्तार किया जा रहा है?
(a) कोरिंगा वन्यजीव अभ्यारण्य
(b) पुलिकट पक्षी अभ्याण्य
(c) कंबालाकोंडा वन्यजीव अभ्यारण्य
(d) कृष्णा वन्यजीव अभ्यारण्य

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा ‘ऑपरेशन नंबर प्लेट’ का संचालन किया गया?
(a) दिल्ली पुलिस
(b) रेलवे सुरक्षा बल
(c) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
(d) मुंबई पुलिस

प्रश्नः कोलामार्का कंजरवेशन रिजर्व किस राज्य में स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) महाराष्ट्र
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मणिपुर

प्रश्नः मानवाधिकार न्यायालय की स्थापना नहीं करने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने कितने राज्यों पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया?
(a) पांच
(b) छह
(c) सात
(d) आठ

प्रश्नः एफआईएम वर्ल्ड कप हासिल कर मोटर स्पोर्ट्स में खिताब जीतने वाली प्रथम भारतीय कौन बनी हैं?
(a) अनुराधा विश्वाल
(b) ऐश्वर्या पिस्से
(c) बॉबी एलोयसियस
(d) अनीसा सैय्यद

प्रश्नः सऊदी अरब की अराम्को तेल कंपनी ने किस भारतीय कंपनी में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है जो कि भारत में अब तक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश है?
(a) ओएनजीसी
(b) गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड
(c) रिलायंस इंडस्ट्रीज
(d) इंडियन ऑयल

August 12, 2019

प्रश्नः डीआरडीओ ‘डायरेक्टेड इनर्जी वीपंस’ प्रौद्योगिकी विकास पर काम कर रही है। ‘डायरेक्ट इनर्जी वीपंस’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह लेजर आधारित या माइक्रोवेव आधारित प्रौद्योगिकी है।
2. यह दुश्मन की मिसाइल या ड्रोन को बिना कोई मलबा छोड़े स्थायी या अस्थायी रूप से नष्ट कर देती है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 व 2, दोनों
(d) न तो 1 न हीं 2

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः नल्लामाला पहाड़ी पर यूरेनियम खनन से किस जनजाति पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति आगाह किया गया है?
(a) चेंचू
(b) पनियान
(c) टोडा
(d) कुरूम्बा

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन ‘इंडियन नेशनल साइंस एकेडमी’ (आईएनएसए) की प्रथम महिला अध्यक्ष होंगी?
(a) रामा गोविंदराजन
(b) नंदिनी हरिनाथ
(c) चंद्रिमा शाहा
(d) सुमन सहल

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘कार्टोनेज’ (Cartonnage) क्या है?
(a) चंद्र मिशन नमूना भंडारण उपकरण
(b) पुनःप्रयुक्त रॉकेट का एक उपकरण
(c) मिस्र में मम्मी को सुरक्षित रखने वाली पेटी
(d) औषधियों को सुरक्षित रखने वाला रसायन

प्रश्नः निसारग्रुणा संयंत्र, जो हाल में खबरों में रहा, किसका संयंत्र है?
(a) नाफ्था
(b) जेनेरिक मेडिसिन
(c) एंटीबायोटिक्स
(d) बायो मीथेनाइजेशन

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
प्रश्नः परमाणु ऊर्जा आयोग की ‘आकृति कार्यक्रम’ (AKRUTI) का क्या उद्देश्य है?
(a) ग्रामीण प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देना
(b) विकिरण रहित खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना
(c) भारत में स्टार्ट अप को बढ़ावा देना
(d) शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल प्रौद्योगिकी विकसित करना

प्रश्नः किस राज्य ने मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना शुरू किया है?
(a) हरियाणा
(b) झारखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
10-11 August 2019

प्रश्नः हाल में किस देश में 5200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ‘काजिन सारा झील’ खोजी गई है, जिसके बारे में कहा जा रहा है, कि यह विश्व की सबसे ऊंची झील है?
(a) नेपाल
(b) जापान
(c) आईसलैंड
(d) चीन

प्रश्नः सीएनवाई7 (CNY7), जो हाल में खबरों में रही, क्या है?
(a) रवांडा में एक नएै तरह का वायरस संक्रमण
(b) एक नया एक्सोप्लैनेट
(c) चीन की मुद्रा, जो कमजोर हो गई
(d) कनाडा में एक नया धार्मिक संगठन

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः रोटावायरस टीका से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. सार्वभौमिक प्रतिरक्षा कार्यक्रम (यूआईबी) का हिस्सा है।
2. यह टीका हैजा की रोकथाम के लिए बच्चों को लगाई जाती है।
3. रोटावायरस टीका वर्ष 2008 में चरणमब्दध तरीके से आरंभ की गई थी।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः विश्व आदिवासी दिवस 2019 किस तिथि को मनाया गया?
(a) 7 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 9 अगस्त
(d) 10 अगस्त

प्रश्नः विश्व आदिवासी दिवस 2019 की थीम क्या थी?
(a) देशी संस्कृति का संरक्षण
(b) वनभूमि पर आदिवासी अधिकार
(c) आदिवासी/मूल भाषाएं
(d) वनोत्पाद पर मूलवासियों का अधिकार

प्रश्नः संयुक्त राष्ट्र संघ वर्ष 2019 को किस वर्ष के रूप में मना रहा है?
(a) प्रवासी पक्षियों का अंतरराष्ट्रीय वर्ष
(b) वाटर हार्वेस्टिंग का अंतरराष्ट्रीय वर्ष
(c) आदिवासी/मूलवासियों की भाषा का अंतरराष्ट्ीय वर्ष
(d) प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वर्ष

यूपीएससी, बीपीएससी, यूपीपीसीएस प्रारंभिकी परीक्षा के लिए करेंट आधारित टेस्ट सीरिज प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें (1-15 सितंबर, 2019)
प्रश्नः ‘लोकिआर्शिया’ (Lokiarchea), जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) हिंद महासागर में स्थित एक निर्जन द्वीप
(b) अंटार्कटिक में बर्फ का सबसे बड़ा टुकड़ा
(c) एक क्षुद्रग्रह
(d) प्राचीन माइक्रोब

प्रश्नः तीसरा अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक व्हीकल कॉनक्लेव 9 अगस्त, 2019 को कहां आरंभ हुआ?
(a) गुरुग्राम
(b) नोएडा
(c) शिमला
(d) नई दिल्ली

प्रश्नः वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत किन दो राज्यों के बीच पहला ‘इंटर-स्टेट पोर्टेबिलिटी’ की शुरूआत 9 अगस्त, 2019 को हुयी?
(a) पंजाब व हरियाणा
(b) उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़
(d) गुजरात एवं महाराष्ट्र

प्रश्नः टायफून लेकिमा से कौन सा देश पीडि़त रहा?
(a) चीन
(b) इंडोनेशिया
(c) ओमान
(d) भारत

प्रश्नः 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के तहत किस राज्य को सर्वाधिक फिल्म अनुकूल राज्य घोषित किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) गोवा
(c) केरल
(d) उत्तराखंड

प्रश्नः लेदर मिशन से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसे नाबार्ड ने 9 अगस्त, 2019 को विश्व जनजातीय दिवस के अवसर पर शुरू किया।
2. कार्यक्रम के तहत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग देश भर में चमड़ा दस्तकारों को लेदर किट वितरित करेगी।
3. इस कार्यक्रम की शुरूआत चंडेला नामक जनजातीय गांव से हुयी।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः लिस्निंग, लर्निंग एंड लीडिंग पुस्तक निम्नलिखित में से किस कार्यकाल पर आधारित है?
(a) श्री राम नाथ कोविंद
(b) श्री वेंकैया नायडू
(c) नरेंद्र मोदी
(d) मनमोहन सिंह

प्रश्नः किस राज्य की ड्राफ्ट कृषि नीति के अनुसार विगत 13 वर्षों में राज्य में किसानों की आय में सात गुणा बढ़ोतरी हुयी है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) तेलंगाना
(c) ओडिशा
(d) हरियाणा

August 9, 2019

प्रश्नः 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया है?
(a) नाल
(b) हेल्लारो
(c) पैडमैन
(d) ऊरी-द सर्जिकल स्ट्राइक

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
प्रश्नः 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को राष्ट्रीय एकता के लिए नर्गिस दत्त पुरस्कार प्रदान किया गया है?
(a) नाल
(b) पानी
(c) सरकारी हिरिया प्राथमिका शेल कासरगोडु
(d) उंडेला इरादल्ला

प्रश्नः किस राज्य ने अभूतपूर्व बाढ़ को देखते हुए जलवायु परिवर्तन पर टास्क फोर्स गठित करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) तमिलनाडु

प्रश्नः हाल में किस समूह ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए ‘नो ऑल-मेल पैनल’ नीति को अपनाने की घोषणा की है?
(a) लांसेंट जर्नल
(b) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार
(c) बीबीसी प्रसारण
(d) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्

प्रश्नः हाशिम अमला, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया, किस रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं?
(a) एकमात्र दक्षिणी अफ्रीकी क्रिकेटर जिन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दोहरा शतक लगाया है।
(b) एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेटर में तीहरा शतक लगाया है।
(c) टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दक्षिणी अफ्रीकी
(d) एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जिन्होंने विश्व कप में चार शतक लगाया है।

प्रश्नः किसी संग्रहालय में एक ही दिन में सर्वाधिक दर्शकों के आगमन के लिए विरासत-ए-खालसा को एशिया बुक ऑफ रिकॉड्स में शामिल किया गया है। विरासत-ए-खालसा कहां स्थित है?
(a) श्री हरमंदिर साहिब
(b) आनंदपुर साहिब
(c) किरातपुर साहिब
(d) तख्त श्री दरबार साहिब दमदमा साहिब

प्रश्नः पेड़ गिरने पर रोने वाली नौ वर्षीय बच्ची इलांगबम वेलेंतिना देवी को किस राज्य का ग्रीन ऐम्बेसडर नियुक्त किया गया है?
(a) मिजोरम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) मेघालय
(d) मणिपुर

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस चंद्र मिशन के साथ आर्क मिशन फाउंडेशन ने ‘लूनर लाइब्रेरी’ भेजा जिसमें भारतीय मिट्टी भी शामिल है?
(a) मार्स एक्सप्रेस
(b) बेरेशीट
(c) चंद्रयान-2
(d) चांगे-3

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
August 8, 2019
प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ईडीआरएस-सी (EDRS-C) क्या है?
(a) शरीर में मोटापा के लिए जिम्मेदार जीन
(b) अंतरिक्षयात्रियों के लिए खाद्य पदार्थ
(c) एक नया सुपर अर्थ
(d) यूरोपीय उपग्रह

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः किस देश ने चंद्रमा पर अपने अंतरिक्ष यान से टार्डिग्रेड्स-जल भालू भेजा था, जो यान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बावजूद माना जा रहा है कि वह जानवर वहां जीवित है?
(a) यूएसए
(b) इजरायल
(c) चीन
(d) रूस

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ‘आमोस-17’ (AMOS-17) क्या है?
(a) ओमेगा एक प्रमुख स्रोत
(b) एक अंतरिक्षयान
(c) जीका के लिए टीका
(d) जीन एडिटिंग उपकरण

प्रश्नः हाल में किस मंदिर में वार्षिक ‘निरापुथारी उत्सव’ आयोजित किया गया?
(a) वेंकटेश्वरा मंदिर, तिरूमला
(b) श्री पद्मनाभास्वामी मंदिर, त्रिवेंदम
(c) सबरीमाल मंदिर, सबरीमाला
(d) श्री कृष्णा मंदिर, गुरुवायूर

प्रश्नः वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट की ‘अक्वेडक्ट वाटर रिस्क एटलस’ में अति गंभीर जल संकट वाले देशों में भारत की रैंकिंग कितनी है?
(a) 13वीं
(b) 21वीं
(c) 31वीं
(d) 53वीं

प्रश्नः अंतरराष्ट्रीय आर्मी स्काउट मास्टर्स प्रतिस्पर्धा 2019 का प्रथम चरण कहां आयोजित हुयी?
(a) नई दिल्ली
(b) रांची
(c) जैसलमेर
(d) भुवनेश्वर

प्रश्नः किस जगह पर ई-गवर्नेंस पर 22वां राष्ट्रीय सम्मेलन 2019 आयोजित हुआ?
(a) शिमला
(b) शिलॉंग
(c) देहरादून
(d) अहमदाबाद

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
प्रश्नः विश्व जैव ईंधन दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 7 अगस्त
(b) 8 अगस्त
(c) 9 अगस्त
(d) 10 अगस्त

प्रश्नः अनुच्छेद 370 समाप्त करने के विरोध ने पाकिस्तान ने किस भारतीय उच्चायुक्त को देश छोड़कर जाने को कहा?
(a) सैय्द अकबरूद्दीन
(b) विष्णु प्रकाश
(c) अजय बिसारिया
(d) विक्रम मिसरी

प्रश्नः किस राज्य ने शिक्षा का नया मॉडल ‘रिसोर्स एस्सिटेंस फॉर कॉलेजेज विद एक्सीलेंस’ (RACE) का शुभारंभ किया है?
(a) राजस्थान
(b) केरल
(c) महाराष्ट्र
(d) ओडिशा

प्रश्नः किस संस्थान के शोधकर्त्ताओं ने बैक्टीरिया को त्वरित पकड़ने के लिए कम कीमत्त वाले हाथ में रखे जाने वाले उपकरण का विकास किया है?
(a) आईआईटी कानपुर
(b) आईआईटी दिल्ली
(c) आईआईटी गुवाहाटी
(d) आईआईटी खड़गपुर

प्रश्नः अमेरिका ने किस देश को ‘करेंसी मैनिपुलेटर’ करार दिया?
(a) उत्तर कोरिया
(b) भारत
(c) चीन
(d) ईरान

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
August 7, 2019

प्रश्नः संसद् से पारित उपभोक्ता संरक्षण विधेयक 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह उपभोक्ता संरक्षण एक्ट, 1986 का स्थान लेगा।
2. इसमें स्वास्थ्य देखभाल को शामिल नहीं किया गया है।
3. उत्पाद में खामियों या सेवा में कमी की वजह से पहुंची चोट या क्षति के लिए विनिर्माता या उत्पाद सेवा प्रदाता या उत्पाद विक्रेता क्षतिपूर्ति के लिए जिम्मेदार होगा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 1 व 2
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः हाल में किस देश में 19 मिलियन वर्ष पहले अस्तित्व में रहा ‘हेराक्लेस इनेक्सापैक्टेटस’ नामक विशाल तोता का जीवाष्म प्राप्त हुआ है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) ब्राजील
(c) इंडोनेशिया
(d) न्यूजीलैंड

प्रश्नः सुषमा स्वराज, जिनका हाल में देहांत हो गया, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. वह देवी लाल कैबिनेट में उस समय तक की सबसे युवा मंत्री थीं।
2. वह दिल्ली की प्रथम महिला मुख्यमंत्री थीं।
3. लोकसभा में वह विपक्षी की प्रथम महिला नेता थीं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः टॉनी मॉरीसन, जिनका हाल में देहांत हो गया, किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया था?
(a) चिकित्सा विज्ञान
(b) अर्थशास्त्र
(c) साहित्य
(d) भौतिकी

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस तिथि को पांचवां राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस मनाया गया?
(a) 4 अगस्त, 2019
(b) 5 अगस्त, 2019
(c) 6 अगस्त, 2019
(d) 7 अगस्त, 2019

प्रश्नः प्रतिवर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस क्यों मनाया जाता है?
(a) महात्मा गांधी ने सर्वप्रथम इसी दिन चरखा चलाया था।
(b) खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की स्थापना इसी दिन हुयी थी।
(c) इसी दिन वर्ष 1905 में स्वदेशी आंदोलन आरंभ हुआ था।
(d) इसी दिन भारत में प्रथम हस्तकरघा बाजार का उद्घाटन किया गया था।

August 5-6, 2019

प्रश्नः जम्मू एवं कश्मीर के संदर्भ में 5 अगस्त, 2019 को राज्यसभा से पारित विधेयकों एवं राष्ट्रपति आदेश में क्या शामिल हैं?
1. अनुच्छेद 370 एवं अनुच्छेद 35ए के तहत जम्मू कश्मीर के लिए विशेष प्रावधान समाप्त कर दिए गए हैं।
2. जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख दो नए संघ शासित प्रदेश होंगे और दोनों का अपना-अपना विधानसभा होगा।
3. भारत के संविधान में अनुच्छेद 365 में एक क्लॉज जोड़कर ‘संविधान सभा’ की जगह ‘विधान सभा’ का प्रावधान किया गया है।
(a) केवल 1
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः निम्नलिखित युग्मों पर विचार कीजिएः
1. अनुच्छेद 371एः सिक्किम
2. अनुच्छेद 371एफः नगालैंड
3. अनुच्छेद 371जीः मिजोरम
उपर्युक्त में से कौन सा/से युग्म सुमेलित है/हैं?
(a) केवल 3
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 2
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः ‘मैंजिनस सी’ एवं ‘सिम्पेलियस एन’, जो हाल में खबरों में रहे, क्या हैं?
(a) मंगल ग्रह पर स्थित दो क्रैटर
(b) पृथ्वी के चंद्रमा पर स्थित दो क्रैटर
(c) बृहस्पति ग्रह के हाल में खोजे गए दो चंद्रमा
(d) हाल में खोज गए दो क्षुद्रग्रह

प्रश्नः यूरोपीय संघ उपग्रह आधारित अर्थ ऑब्जर्वेशन नेटवर्क के अनुसार पूरे विश्व में कौन सा महीना अब तक का सबसे गर्म महीना था?
(a) जून 2018
(b) जुलाई 2018
(c) जून 2019
(d) जुलाई 2019

प्रश्नः लोकसभा से पारित जालियांवाला बाग मेमोरियल विधेयक के माध्यम से जालियांवाला बाग स्मारक के ट्रस्टी में परिवर्तन किया गया है। जालियांवाला बाग स्मारक ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन होते हैं?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) पंजाब के राज्यपाल
(c) पंजाब के मुख्यमंत्री
(d) केंद्रीय संस्कृति मंत्री

प्रश्नः ललित कला अकादमी ने हाल में अपनो 65वां स्थापना दिवस मनाया। ललित कला अकादमी की स्थापना कब हुयी थी?
(a) 3 अगस्त, 1951
(b) 4 अगस्त, 1952
(c) 5 अगस्त, 1954
(d) 6 अगस्त, 1955

प्रश्नः मणिपुर के पश्चात मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने वाला दूसरा राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) पंजाब

प्रश्नः ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए जनजातीयों को प्रशिक्षण देने के लिए किस राज्य में ‘मिशन शक्ति’ आरंभ किया गया है?
(a) झारखंड
(b) महाराष्ट्र
(c) ओडिशा
(d) असम

प्रश्नः सरोगेसी (विनियमन) विधेयक 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह विधेयक 5 अगस्त, 2019 को लोकसभा से पारित हुआ।
2. विधेयक के द्वारा वाणिज्यिक सरोगेसी को प्रतिबंधित किया गया है।
3. विधेयक के तहत एल्ट्रिस्टिक सरोगेसी को अनुमति प्रदान की गई है।
4. विधेयक के द्वारा नेशनल सरोगेसी बोर्ड के गठन का प्रावधान किया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1, 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 4
(d) 1, 2, 3 व 4

BUY CURRENT OBJECTIVE PDF IN HINDI OF ALL MONTHS FOR ALL EXAMS
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस भारतीय जोड़ी ने थाईलैंड बैंडमिंटन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीतकर इतिहास रच दिया?
(a) पी. कश्यप एवं बोधित जोशी
(b) सात्विक साइराज रानिकरेड्डी व चिराग शेट्टी
(c) बोधित जोशी व पी.कश्यप
(d) सात्विक साइराज रानिकरेड्डी व रोहन कपूर

प्रश्नः हाल में खबरों में रहा ऑपरेशन बेदलहम का संबंध किससे है?
(a) जम्मू-कश्मीर में पर्यटन से
(b) पूर्वोत्तर राज्यों में मानव तस्करी से
(c) बाल विवाह के खिलाफ अभियान
(d) मानव अंग तस्करी से

August 3-4, 2019

प्रश्नः एनजीटी द्वारा गेरूकामुख में 2000 मेगावाट की सुबानसिरी हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट की अनुमति देेने का व्यापक विरोध किया जा रहा है। यह प्रोजेक्ट किन दो राज्यों की सीमा पर स्थित है?
(a) मणिपुर व मिजोरम
(b) असम व अरुणाचल प्रदेश
(c) असम व त्रिपुरा
(d) अरुणाचल प्रदेश व नगालैंड

प्रश्नः भारत ने किस देश के पूर्व उप-राष्ट्रपति अहमद अदीब के भारत में शरण मांगने के निवेदन को अस्वीकार कर उन्हें वापस भेज दिया?
(a) मलेशिया
(b) इंडोनेशिया
(c) बांग्लादेश
(d) मालदीव

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः भारत डायनामिक्स लिमिटेड की 3 अगस्त, 2019 को स्वर्ण जयंती समारोह कंचनबाग में मनाया गया। यह कहां स्थित है?
(a) पुणे
(b) जमशेदपुर
(c) हैदराबाद
(d) चेन्नई

प्रश्नः विश्व स्तनपान सप्ताह 2019 की अवधि क्या है?
(a) 1-7 अगस्त
(b) 2-8 अगस्त
(c) 3-8 अगस्त
(d) 4-8 अगस्त

प्रश्नः लोकसभा ने 2 अगस्त, 2019 को जालियांवाला बाग स्मारक विधेयक को पारित कर दिया जिसमें ट्रस्ट की संरचना में बदलाव किया गया है। जालियांवाला बाग मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष कौन होते हैं?
(a) भारत के प्रधानमंत्री
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) पंजाब के राज्यपाल
(d) पंजाब के मुख्यमंत्री

प्रश्नः नासा के टीईएसएस मिशन ने ‘जीजे 357डी’ की खोज की है। यह क्या है?
(a) सुपरअर्थ
(b) एक क्षुद्रग्रह
(c) धूमकेतु
(d) ब्लैक होल

प्रश्नः वर्ल्ड डिबेटिंग चैंपियनशिप 2019 की विजेता टीम किस देश की है?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) चीन
(d) यूके

प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन रैमन मैगसेसे पुरस्कार 2019 के विजेताओं में शामिल नहीं है?
(a) हॉवर्ड डी
(b) सी. रेमुंडो पुजांते
(c) नीलापाईजित अंगखाना
(d) किम जोंग की

प्रश्नः हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी नियुक्ति के लिए ‘फिट एंड प्रॉपर’ शर्त के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है?
(a) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डायरेक्टर
(b) नेशनल स्टॉक एक्सजेंच के अध्यक्ष एवं सदस्य
(c) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के महाप्रबंधक
(d) कंपनियों के सीईओ

प्रश्नः किस राज्य ने ‘व्हाली डिकरी योजना’ आरंभ किया है?
(a) गुजरात
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) महाराष्ट्र

प्रश्नः हाल में सर्वोच्च न्यायालय ने किस संविधान के अनुच्छेद की व्याख्या करते हुए निर्णय दिया कि जांचकर्त्ताओं को अपनी आवाज का नमूना देना संविधान के मूल अधिकार का उल्लंघन नहीं है?
(a) अनुच्छेद 19 (1)
(b) अनुच्छेद 20 (3)
(c) अनुच्छेद 21 (2)
(d) अनुच्छेद 22 (4)

प्रश्नः असम का कौन सा चाय ब्रांड 70,000 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर में नीलामी हुयी है?
(a) मनोहारी गोल्ड
(b) असम 1860
(c) मांजोलाई
(d) गोल्डेन टिप्स

प्रश्नः सतकोसिया गॉर्ज, किस नदी में स्थित है?
(a) महानदी
(b) गंगा
(c) गोदावरी
(d) कावेरी

प्रश्नः वायु प्रदूषण कम करने के लिए निम्नलिखित में से किसने अपने अधिकारियों के लिए 1 अगस्त, 2019 ई-कार लॉन्च किया?
(a) भारतीय रेलवे
(b) इंडियन आर्मी
(c) इंडियन नेवी
(d) दिल्ली पुलिस

प्रश्नः निम्नलिखित में से किस उद्देश्य से भारत सरकार ने भारत का प्रथम राष्ट्रीय टाइम रिलीज स्टडी (टीआरएस) 1 अगस्त, 2019 को आरंभ किया?
(a) जीवाष्म ईंधन उपभोग में कमी
(b) कार्बन फुट प्रिंट कमी
(c) कार्गो की त्वरित आवाजाही
(d) बेरोजगारी का स्तर मापना

प्रश्नः टाइम रिलीज स्टडी (टीआरएस) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त एक टूल है जिसकी वकालत किस वैश्विक संगठन ने की है?
(a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(b) आईपीसीसी
(c) संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम
(d) वर्ल्ड कस्टम आर्गेनाइजेशन

August 2, 2019

प्रश्नः संसद् से पारित गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) संशोधन विधेयक 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. इसके द्वारा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) एक्ट 1974 में संशोधन किया गया है।
2. इसके माध्यम से एनआईए महानिदेश को भी संपत्ति जब्ती का अधिकार दिया गया है।
3. इसके माध्यम से व्यक्तियों को भी आतंकवादी घोषित करने का प्रावधान किया गया है।
4. इसके माध्यम से यूएपीए के तहत केवल डीएसपी या उससे ऊपर के अधिकारियों को मामले की जांच की शक्ति प्रदान की गई है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 2 व 3
(b) केवल 2, 3 व 4
(c) केवल 1, 2 व 3
(d) 1, 2, 3 व 4

यहां सब्सक्राइब कर पूरे एक साल का करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न आप केवल 500 रुपए में प्राप्त करेंगे। आपको प्रतिमाह 10 तारीख तक उत्तर व व्याख्या सहित पूरे माह का वस्तुनिष्ठ प्रश्न अगले एक साल तक पीडीएफ रूप में आपके ई-मेल पर प्राप्त होगा।
प्रश्नः पाश्मिना ऊन, जिसे हाल में बीआईएस प्रमाणपत्र दिया गया है, से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. पाश्मिना ऊन छांगथांगी बकरी से प्राप्त किया जाता है।
2. पाश्मिना ऊन, चांग्पा नामक खानाबदोस समुदाय के आजीविका का साधन है।
3. यह लेह-लद्छाख क्षेत्र में अर्थव्यवस्था का मुख्य आधार है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 2 व 3
(c) केवल 1 व 3
(d) 1, 2 व 3

प्रश्नः हाल में ‘मेघदूत’ नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। इससे किस प्रकार की सेवा प्राप्त हो सकेगी?
(a) देश के सुदूर गांवों में बच्चों को अत्याधुनिक शिक्षा
(b) किसानों को मौसम आधारित कृषि परामर्श
(c) भारत सरकार की सारी योजनाओं के लाभार्थियों की सूची
(d) केंद्र सरकार की सभी सेवाएं डिजिटल प्राप्त करना

प्रश्नः ईस्ट बंगाल क्लब ने निम्नलिखित में से किसे ‘भारत गौरव’ से सम्मानित किया?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) अभिनव बिंद्रा
(c) कपिलदेव
(d) महेंद्र सिंह धोनी

प्रश्नः ‘पर्मानेंट रिकॉर्ड’ नामक संस्मरण के लेखक कौन हैं?
(a) एडवर्ड स्नोडेन
(b) जुलियन असांजे
(c) झुम्पा लाहिड़ी
(d) शशि थरूर

प्रश्नः किस भारतीय भौतिकविज्ञानी को इटली स्थित अब्दुस सलाम इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल फिजिक्स का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है?
(a) डॉ. गणेश नागाराजू
(b) डॉ. राहुल बनर्जी
(c) डॉ. अश्विन अनिल गुमस्ते
(d) अतिश दाभोलकर

प्रश्नः किस देश की सरकार ने वैज्ञानिकों को पहली बार जानवरों में मानव अंग के विकास की अनुमति प्रदान की है?
(a) इजरायल
(b) चीन
(c) जापान
(d) इंगलैंड

प्रश्नः भारत में कितने शैक्षणिक संस्थानों को ‘इंस्टीट्यूशंस ऑफ एमिनेंस’ का दर्जा दिया गया है?
(a) 10
(b) 15
(c) 20
(d) 25

प्रश्नः देश में इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस की पहचान के लिए किसकी अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था?
(a) के.कस्तुरीरंगन
(b) एस.राधाकृष्णन
(c) एन.गोपालास्वामी
(d) एम.जगदीश कुमार

प्रश्नः मेकांग-गंगा सहयोग ब्लॉक की 10वीं मंत्रिस्तरीय बैठक 1 अगस्त, 2019 को कहां आयोजित हुयी?
(a) जकार्ता
(b) नोम पेन्ह
(c) बैंकॉक
(d) विएंतिन्हे

The post करेंट अफेयर्स ऑब्जेक्टिव क्विज 2019-20- AUGUST Month Current Affairs PDF appeared first on Golden Era Education.



from Golden Era Education https://ift.tt/2Ikes31

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test