Q. किस राज्य की विधानसभा द्वारा मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग के विरुद्ध विधेयक पारित कर इसे गैर जमानती अपराध घोषित किए
A) हरियाणा
B) राजस्थान
C) गुजरात
D)महाराष्ट्र
Q. किस भारतीय पहलवान ने पोलैंड ओपन की 53kg स्पर्धा मे गोल्ड मैडल जीता है
A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) M.C मेरी कॉम
D) विजेंद्र सिंह
Q. निम्न में से किसने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का पुरुष युगल का खिताब जीता
A)भारत
B)अमेरिका
C)चीन
D) म्यानमार
# सात्विक साईंराज रनिंक़ रेड्डी और चिराग शेट्टी की संयुक्त जोड़ी
Q. हाल ही नाज़ जोशी ने मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी 2019 का खिताब जीता यह किस देश के हैं
A) चीन
B)भारत
C) श्रीलंका
D) भूटान
Q. विक्टोरिया सरकार द्वारा किस बॉलीवुड अभिनेता को एक्सीलेंस इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की
A)सलमान खान
B) शाहरुख खान
C) अक्षय कुमार
D)रणवीर सिंह
Q. केंद्र सरकार ने किस राज्य में कोसी-मेची इंटरलिंक प्रोजेक्ट के लिए 4900 करोड़ रु की मंजूरी दी है
A) राजस्थान
B) गुजरात
C) बिहार
D)आंध्र प्रदेश
Q. डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आयरिश स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना
A)हरियाणा
B)गुजरात
C) महाराष्ट्र
D) राजस्थान
Q. हाल ही किस दिन को हिरोशिमा दिवस के रूप में मनाया गया है
A)3 अगस्त
B) 4 अगस्त
C) 5 अगस्त
D)6 अगस्त
Q. हाल ही निम्न में से किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी को PCA प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया
A) विराट कोहली
B) रविचंद्रन अश्विन
C)रोहित शर्मा
D) आशीष नेहरा
Q. डेल स्टेन जिन्होंने हाल ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है जो कि संबंधित है
A) दक्षिण अफ्रीका
B) इंग्लैंड
C) भारत
D) श्रीलंका
Q. हाल ही नासा द्वारा अपने TESS मिशन से GJ 357 D की खोज की है यह क्या है
A) सुपर अर्थ
B)लड़ाकू विमान
C) रिमोट सेंसिंग
D) तकनीक सुपरमून
Today Quiz
Q. ऑन लीडर्स एंड आइकंस फ्रॉम जिन्ना टू मोदी पुस्तक के लेखक कौन है
A)नरेश गुजराल
B) हामिद अंसारी
C) कुलदीप नैयर
D) अक्षर पटेल
The post 7th August Current Affairs Hindi PDF FOR SSC RRB NTPC POLICE appeared first on golden era education.
from golden era education https://ift.tt/2OKdPFz
No comments
Post a Comment