प्रश्नः हाल में किस राज्य में सुवर्णरेखा बंदरगाह के निर्माण की नींव रखी गई है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) ओडिशा
(c) आंध्र प्रदेेश
(d) गुजरात
उत्तरः
प्रश्नः केंद्र सरकार के मुताबिक वर्ष 2017-18 में भारत के कुल ऊर्जा उत्पादन में परमाणु ऊर्जा की हिस्सेदारी कितनी थी?
(a) 2.3 प्रतिशत
(b) 2.56 प्रतिशत
(c) 1.98 प्रतिशत
(d) 2.93 प्रतिशत
उत्तरः
प्रश्नः विश्व रेडियो दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 10 फरवरी
(b) 11 फरवरी
(c) 12 फरवरी
(d) 13 फरवरी
उत्तरः
प्रश्नः चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर 2019 के विजेता कौन हैं?
(a) एंड्रिव हैरिस
(b) कोरेंटिन माउटेट
(c) मरात सिफन
(d) एंडी मरे
उत्तरः
प्रश्नः बाफ्टा फिल्म पुरस्कार 2019 में किसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया?
(a) द फेव्रट
(b) रोमा
(c) ग्रीन बुक
(d) अ स्टार इज बॉर्न
उत्तरः
प्रश्नः हाल में चिनूक हेलीकॉप्टर की पहली खेप भारत में आयी है। चिनूक हेलीकॉप्टर के निर्माता कौन हैं?
(a) यूरोफाइटर
(b) डसाल्ट
(c) लॉकहीड मार्टिन
(d) बोईंग
उत्तरः
प्रश्नः हाल में विमोचित ‘ऑन लीडर्स एंड आइकॉन्स फ्रॉम जिन्ना टू मोदी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) नरेश गुजराल
(b) हामिद अंसारी
(c) कुलदीप नैयर
(d) अक्षर पटेल
उत्तरः
प्रश्नः रणजी ट्रॉफी 2019 का खिताब किसने जीता है?
(a) भारतीय रेलवे
(b) मुंबई
(c) सौराष्ट्र
(d) विदर्भ
उत्तरः
2019 को दरबाजा बंद-भाग-2 अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) तीन बार तलाक
(b) गर्भनिरोधक के प्रयोग
(c) महिलाओं का कौशल विकास
(d) स्वच्छ भारत मिशन
उत्तरः
प्रश्नः ‘युवा सहकार’ योजना किसके द्वारा आरंभ की गई है?
(a) सीएसआईआर-सीडीआरआई
(b) आईआईएम अहमदाबाद
(c) राष्ट्रीय पोषण संस्थाान
(d) एनसीडीसी
उत्तरः
प्रश्नः किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का ऑस्कर पुरस्कार 2019 प्राप्त हुआ?
(a) रोमा
(b) द फेवरेट
(c) ग्रीन बुक
(d) बोहेमियन रैप्सोडी
उत्तरः
प्रश्नः ऑस्कर 2019 में सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट से सम्मानित फिल्म ‘पीरियड- एंड ऑफ सेंटेंस’ किस राज्य के काठीखेरा गांव पर आधारित है?
(a) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(b) हापुड़, उत्तर प्रदेश
(c) मयूरभंज, ओडिशा
(d) मैसूरू, कर्नाटक
उत्तरः
प्रश्नः आईएसएसएफ विश्व कप 2019 में अपूर्वी चंदेला ने निशानेबाजी की किस प्रतिस्पर्धा में पहला पदक जीता?
(a) 5 मीटर एयर राइफल
(b) 10 मीटर एयर राइफल
(c) 15 मीटर एयर राइफल
(d) 20 मीटर एयर राइफल
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे सियोल शांति पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया?
(a) श्री नरेंद्र मोदी
(b) श्रीमती सुषमा स्वराज
(c) श्री पियुष गोयल
(d) श्री प्रणब मुखर्जी
उत्तरः
प्रश्नः किस देश ने ‘फतेह’ नामक पनडूब्बी का परीक्षण किया?
(a) पाकिस्तान
(b) ईरान
(c) इजरायल
(d) भारत
उत्तरः
प्रश्नः 83वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) सायना नेहवाल
(b) पी.वी.सिंधु
(c) नेहा पंडित
(d) सयाली गोखले
उत्तरः
प्रश्नः 83वीं राष्ट्रीय सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) पी. कश्यप
(b) अजय जयराम
(c) सौरभ वर्मा
(d) बी. साई प्रणीथ
उत्तरः
प्रश्नः ईरानी ट्राफी 2019 का खिताब किसने जीता है?
(a) शेष भारत
(b) कर्नाटक
(c) मुंबई
(d) विदर्भ
उत्तरः
प्रश्नः टेनिस में कतर ओपन 2019 की महिला एकल विजेता कौन है?
(a) सिमोना हालेप
(b) सेरेना विलियम्स
(c) एलिस मर्टेन्स
(d) नाओमी ओसाका
उत्तरः
प्रश्नः भारतीय वायुसेना में फ्लाइट इंजीनियर के रूप में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन हैं?
(a) नैना देशमुख
(b) हिना जायसवाल
(c) वंदना भारतीय
(d) सिम्मी भरतीयार
उत्तरः
प्रश्नः फोर्ब्स अरबपतियों की सूची 2019 के अनुसार विश्व का सबसे धनी व्यक्ति कौन है?
(a) बिल गेट्स
(b) वारेन बफेट
(c) जेफ बेजोस
(d) मार्क जकरबर्ग
उत्तरः
प्रश्नः केंद्र सरकार ने किस नदी पर ‘कीरु जल विद्युत परियोजना’ को मंजूरी दी है?
(a) महानदी
(b) तीस्ता
(c) चिनाब
(d) दिबांग नदी
उत्तरः
प्रश्नः ‘अल-नगह’ किन दो देशों के बीच के युद्धाभ्यास का नाम है?
(a) भारत-यूएई
(b) भारत-कतर
(c) भारत-ओमान
(d) भारत-सऊदी अरब
उत्तरः
प्रश्नः किन दो देशों के बीच मार्च 2019 में संप्रीति नामक युद्धाभ्यास का आयोजन हुआ?
(a) भारत-बांग्लादेश
(b) भारत-श्रीलंका
(c) भारत-थाईलैंड
(d) भारत-इंडोनेशिया
उत्तरः
प्रश्नः भारतीय रेलवे ने एक नया जोन की स्थापना की घोषणा की है। इस नए रेलवे जोन का क्या नाम है?
(a) कोरोमंडल रेलवे
(b) दक्षिण पूर्व तटीय रेलवे
(c) दक्षिण मध्य तटीय रेलवे
(d) दक्षिण तटीय रेलवे
उत्तरः
प्रश्नः ‘प्रधानमंत्री जी-वन योजना’ को मंजूरी दी गई, का क्या उद्देश्य है?
(a) वनोत्पाद पर वनवासियों को स्थायी अधिकार प्रदान करना
(b) ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक वानिकी को बढ़ावा देना
(c) बायोइथेनॉल परियोजनाओं को वित्तीय सहायता देना
(d) शहरी वनीकरण को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय सहायता देना
उत्तरः
प्रश्नः गणित का नोबेल कहे जाने वाला ‘एबेल पुरस्कार’ 2019 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) मरियम मिर्जाखानी
(b) पीटर डी. लैक्स
(c) एंड्रिउ जे. विल्स
(d) करेन उहलेनबेक
उत्तरः
प्रश्नः मनोहर पर्रिकर के निधन के पश्चात निम्नलिखित में से किसे गोवा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?
(a) सुदिन धवलिकर
(b) विजय सरदेसाई
(c) प्रमोद सावंत
(d) श्रीपद नायक
उत्तरः
प्रश्नः किन दो देशों की सेनाओं के बीच मित्र शक्ति नामक युद्धाभ्यास का आयोजन किया जाता है?
(a) भारत-नेपाल
(b) भारत-बांग्लादेश
(c) भारत-थाईलैंड
(d) भारत-श्रीलंका
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस बैंक ने ‘योनो कैश’ कार्ड रहित एटीएम नकद निकासी की सुविधा आरंभ किया है?
(a) आईसीसीआई बैंक
(b) बैंक ऑफ बड़ौदा
(c) यस बैंक
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तरः
प्रश्नः मर्सर (Mercer) का ‘रहने योग्य सबसे अच्छा शहर’ सूचकांक 2019 में लगातार 10वें वर्ष कौन सा शहर सर्वोच्च रैंक पर रहा?
(a) पेरिस
(b) जेनेवा
(c) सिडनी
(d) वियना
उत्तरः
प्रश्नः किस राज्य में ‘सिर्सी सुपारी’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
(a) हरियाणा
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तरः
प्रश्नः ‘फाह आउट’ (FAAH OUT) जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) शरीर में दर्द के लिए उत्तरदायी जीन
(b) आस्ट्रेलिया में मिला एक विचित्र जीव
(c) एक क्षुद्रग्रह
(d) अफ्रीका का एक विद्रोही संगठन
उत्तरः
प्रश्नः ‘द थर्ड पिलर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रघुराम राजन
(b) न्यायमूर्ति जे.चेमलेश्वर
(c) शेखर गुप्ता
(d) सुनील गावस्कर
उत्तरः
प्रश्नः ‘वेस्टरहाउट 40’ (Westerhout 40) जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) विश्व का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा पार्क
(b) नासा का प्रस्तावित मंगल मिशन
(c) विश्व का सबसे बड़ा जैव विविधता पार्क
(d) बटरफ्लाई नेबुला
उत्तरः
प्रश्नः ‘एंटी-स्टॉल सिस्टम’ हाल में किस संबंध में खबरों में रही?
(a) वायु प्रदूषण के संदर्भ में
(b) जैव विविधता संरक्षण के संदर्भ में
(c) सौर ऊर्जा के संदर्भ
(d) वायुयान सुरक्षा के संदर्भ में
उत्तरः
प्रश्नः रॉबर्ट म्युलर की रिपोर्ट, जो हाल में खबरों में रही, का संबंध निम्नलिखित में से किससे है?
(a) आतंकवादी वित्तीय नेटवर्क
(b) वैश्विक जलवायु परिवर्तन
(c) ऑटोमेशन एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस
(d) डोनाल्ड ट्रम्प के निर्वाचन में रूस की भूमिका
उत्तरः
प्रश्नः जापान में ‘हिकिकोमोरी’ की परंपरा हाल में काफी प्रचलित हो गई है। ‘हिकिकोमोरी’ क्या होती है?
(a) निर्धारित अवधि से ज्यादा काम करने की प्रवृत्ति
(b) वृद्ध लोगों द्वारा गोद लेने की प्रथा
(c) सामाजिक संपर्क समाप्त कर कुछ समय तक एकांत जिंदगी जीना
(d) बचपन में ही किसी अन्य कार्य के बजाय सामाजिक सेवा से जुड़ने की पंरपरा
उत्तरः
प्रश्नः ‘फाह आउट’ (FAAH OUT) जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) शरीर में दर्द के लिए उत्तरदायी जीन
(b) आस्ट्रेलिया में मिला एक विचित्र जीव
(c) एक क्षुद्रग्रह
(d) अफ्रीका का एक विद्रोही संगठन
उत्तरः
प्रश्नः ठकुरानी जतरा एवं डंडा नट नामक पर्व किस राज्य में आरंभ हुआ?
(a) असम
(b) पश्चिम बंगाल
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) ओडिशा
उत्तरः
प्रश्नः ‘द थर्ड पिलर’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) रघुराम राजन
(b) न्यायमूर्ति जे.चेमलेश्वर
(c) शेखर गुप्ता
(d) सुनील गावस्कर
उत्तरः
प्रश्नः किस राज्य चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में दिव्यांग लोगों की मदद के लिए ‘एनाजोरी पहल’ की शुरुआत की है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) असम
(c) उत्तराखंड
(d) ओडिशा
उत्तरः
प्रश्नः ‘मित्र शक्ति-6’ से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह भारत एवं श्रीलंका की सेनाओं के बीच आयोजित हुआ।
2. यह श्रीलंका के बादुला में आयोजित हुआ।
3. इस अभ्यास में भारत का प्रतिनिधत्व बिहार रेजिमेंट के सैनिकों ने किया।
प्रश्नः किस देश ने राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद को सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रांड ऑर्डर ऑफ कंग तोमिस्लाव विथ साश एंड ग्रांड स्टार’ से सम्मानित किया?
(a) क्रोएशिया
(b) सर्बिया
(c) बेलारूस
(d) उज्बेकिस्तान
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे वैश्विक शिक्षक पुरस्कार 2019 प्रदान किया गया है?
(a) साबा डगलस हैमिल्टन
(b) बर्नाड लागत
(c) इजेकील केमबोई
(d) पीटर ताबिची
उत्तरः
प्रश्नः हाल में विमोचित ‘एवरी वोट्स काउंट्स-द स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शंस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) नवीन चावला
(b) ओम प्रकाश रावत
(c) नसीम जैदी
(d) अचल कुमार ज्योति
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे नौसेना का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) जी. अशोक कुमार
(b) करमबीर सिंह
(c) पी. अजीत कुमार
(d) आर.जे.नांदकर्णी
उत्तरः
प्रश्नः मोजाम्बिक में मार्च 2019 में इडाई तूफान से पीडि़त लोगों के लिए भारत ने कौन सा ऑपरेशन चलाया?
(a) ऑपरेशन राहत
(b) ऑपरेशन ओवरसीज
(c) ऑपरेशन दोस्ती
(d) ऑपरेशन सहायता
उत्तरः
प्रश्नः विशेष ओलंपिक वर्ल्ड गेम्स 2019, जिसमें भारत ने 368 पदक जीते, कहां आयोजित हुआ?
(a) रियो डी जेनेरिया
(b) मास्को
(c) अबू धाबी
(d) जकार्ता
उत्तरः
प्रश्नः कजाखस्तान की राजधानी अस्ताना का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) नजरबायेव
(b) नुरसुल्तान
(c) काजिनफोर्म
(d) तोकायेव
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे टेम्पलेटेन पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है?
(a) मार्सेलो ग्लीसर
(b) एल्विन प्लाटिंगा
(c) टॉम हालिक
(d) दलाई लामा
उत्तरः
प्रश्नः अब्देलकादेर बेनसलाह किस देश के राष्ट्रपति नियुक्त हुए हैं?
(a) मलेशिया
(b) ओमान
(c) अल्जीरिया
(d) आर्मीनिया
उत्तरः
प्रश्नः मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संस्थानों की रैंकिंग में सर्वोच्च रैंकिंग किस संस्थान को मिली है?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी मुंबई
(c) आईआईटी मद्रास
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तरः
प्रश्नः किस देश के ‘इस्लामिक रिवॉल्युशनरी गार्ड कॉर्प्स’ को अमेरिका ने आतंकवादी समूह करार दिया है?
(a) सीरिया
(b) लीबिया
(c) यमन
(d) ईरान
उत्तरः
प्रश्नः फीफा एक्सक्युटिव काउंसिल का सदस्य निर्वाचित होने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
(a) प्रफुल पटेल
(b) वाइचुंग भुटिया
(c) नरिंद्र बत्रा
(d) सुनील छेत्री
उत्तरः
प्रश्नः हाल में लक्ष्मी विलास बैंक का किस वित्तीय संस्थान में विलय हुआ है?
(a) इंडियाबुल्स हाउसिंग फिनांस
(b) एचडीएफसी
(c) एलआईसी हाउसिंग फिनांस
(d) भारतीय स्टेट बैंक
उत्तरः
प्रश्नः यूरेशिया एवं अफ्रीका में पायी जाने वाली ‘हैब्रोसेस्टम’ वंश (genus Habrocestum) की जंपिंग स्पाइडर भारत में पहली बार किस राज्य में खोजी गई है?
(a) केरल
(b) नगालैंड
(c) ओडिशा
(d) कर्नाटक
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसे 2019-20 के लिए नैसकॉम का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(a) अजीम प्रेमजी
(b) जॉर्ज जैकब मुथुत
(c) केशव मुर्गेश
(d) अजय पिरामल
उत्तरः
प्रश्नः किस देश ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को प्रतिष्ठित ‘जायेद मेडल’ से सम्मानित किया है?
(a) सऊदी अरब
(b) इजराइल
(c) यूएई
(d) कतर
उत्तरः
प्रश्नः किस देश ने विश्व का प्रथम राष्ट्रीय 5जी नेटवर्क आरंभ किया है?
(a) जापान
(b) चीन
(c) दक्षिण कोरिया
(d) यूएसए
उत्तरः
प्रश्नः जापान में जिस नए साम्र्राज्य युग के आरंभ की घोषणा की गई है, उसका क्या नाम है?
(a) तेइवा
(b) हिक्कादो
(c) रेइवा
(d) हातोमोरी
उत्तरः
प्रश्नः मूडी के अनुसार वर्ष 2018 में किस कंपनी में सर्वाधिक लाभ कमाए?
(a) एप्पल
(b) गूगल
(c) अरेम्को
(d) माइक्रोसॉफ्ट
उत्तरः
प्रश्नः किस टीम ने सुल्तान अजलन शाह हॉकी टूर्नामेंट 2019 जीता?
(a) भारत
(b) नीदरलैंड
(c) पाकिस्तान
(d) दक्षिण कोरिया
उत्तरः
प्रश्नः ताइपेई में आयोजित एशियन एयरगन चैंपियनशिप 2019 मेंं भारत ने कुल कितने पदक जीते?
(a) 16 स्वर्ण सहित कुल 25 मेडल
(b) 12 स्वर्ण सहित कुल 20 मेडल
(c) 18 स्वर्ण सहित कुल 29 मेडल
(d) 11 स्वर्ण सहित कुल 22 मेडल
उत्तरः
प्रश्नः हाल में जम्मू-कश्मीर में ‘मैत्री पुल’ आम लोगों के लिए खोला गया। यह पुल किस नदी पर स्थित है?
(a) श्योक नदी
(b) झेलम नदी
(c) सिंधु नदी
(d) रावी नदी
उत्तरः
प्रश्नः जुजाना कापुतोवा किस देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति निर्वाचित हुयी हैं?
(a) सर्बिया
(b) आस्ट्रिया
(c) बेलारूस
(d) स्लोवाकिया
उत्तरः
प्रश्नः विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2019 में भारत को 140 वीं रैंकिंग प्राप्त हुयी है।
2. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक रिपोटर्स बिदाउट बॉर्डर्स द्वारा जारी किया जाता है।
3. वर्ष 2019 के प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में नॉर्वे को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ है।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
Ans-all
प्रश्नः रॉयल सॉसयटी, लंदन की फेलो बनने वाली भारत की प्रथम महिला वैज्ञानिक कौन हैं?
(a) मंगला नार्लिकर
(b) अदिति पंत
(c) नंदिनी हरिनाथ
(d) गगनदीप कांग
उत्तरः
प्रश्नः किस देश ने ‘रावण-1’ नामक अपना पहला उपग्रह 18 अप्रैल, 2019 को प्रक्षेपित किया है?
(a) थाईलैंड
(b) इंडोनेशिया
(c) श्रीलंका
(d) भूटान
उत्तरः
प्रश्नः हाल में वैज्ञानिकों ने किस जगह तेल खाने वाले बैक्टीरिया की खोज की है?
(a) सूंडा गर्त
(b) मैरियाना गर्त
(c) टोंगा गर्त
(d) कुरिल-कामचटका गर्त
उत्तरः
प्रश्नः 15 अप्रैल, 2015 को निर्भय का सफल परीक्षण किया गया। यह क्या है?
(a) टोही विमान
(b) रडार
(c) सबसोनिक क्रुज मिसाइल
(d) मिसाल लॉन्चर पोत
उत्तरः
प्रश्नः छह इंजन वाला विश्व का सबसे बड़ा एयरोप्लेन ने 13 अप्रैल, 2019 को कैलिफोर्निया में परीक्षण उड़ान भरा। इस विमान का क्या नाम
(a) ट्रोपोलॉन्च
(b) स्ट्रैटोलॉन्च
(c) फाल्कन हेवी
(d) हेवी डेल्टा
उत्तरः
प्रश्नः अप्रैल 2019 में जर्मनी के कोलोन में आयोजित बॉक्सिंग विश्व कप में भारत के किस बॉक्सर ने 54 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता?
(a) पीविलाओ बासुमैतैरी
(b) पिंकी रानी
(c) प्रवीण
(d) मीना कुमारी मैस्नाम
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किसने फार्मूला वन की 1000वीं रेस जीता है?
(a) वाल्टेरी बोत्तास
(b) सेबेस्टियन बेटेल
(c) लेविस हैमिल्टन
(d) निको हल्केनबर्ग
उत्तरः
प्रश्नः ‘पॉवेही’ (Powehi), जो हाल में चर्चा में था, क्या है?
(a) अंटार्कटिका में विशाल बर्फ का टुकड़ा
(b) पेंग्विन का सबसे बड़ा पर्यावास
(c) अरुणाचल प्रदेश में चिडि़या की एक नई प्रजाति
(d) ब्लैक होल जिसकी प्रथम तस्वीर जारी की गई
उत्तरः
प्रश्नः रूस ने किसे अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एनड्रयू द एपसल’ से सम्मानित किया है?
(a) श्री प्रणब मुखर्जी
(b) श्री मनमोहन सिंह
(c) श्री नरेंद्र मोदी
(d) अमजद अली खान
उत्तरः
प्रश्नः प्रोफेसर नजमा अख्तर किस विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति नियुक्त हुयी हैं?
(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(b) जामिया मिलिया इस्लामिया
(c) तेजपुर विश्वविद्यालय
(d) कश्मीर विश्वविद्यालय
उत्तरः
प्रश्नः गूगल ने किस देश में ‘विंग’ नाम से प्रथम होम डिलीवरी ड्रोन सेवा आरंभ किया है?
(a) आयरलैंड
(b) कनाडा
(c) आस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
उत्तरः
प्रश्नः विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर 2018 किसे घोषित किया गया है?
(a) सैम कुर्रान
(b) जोस बटलर
(c) विराट कोहली
(d) रॉरी बर्न्स
उत्तरः
प्रश्नः किन दो देशों के बीच ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र 2019’ नामक संयुक्त युद्धाभ्यास आयोजित हुआ?
(a) भारत-नेपाल
(b) भारत-इजराइल
(c) भारत-सिंगापुर
(d) भारत-इंडोनेशिया
उत्तरः
प्रश्नः विजडन महिला लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2018 किसे घोषित किया गया है?
(a) एलिसी पेरी
(b) स्टाफिन टेलर
(c) स्मृति मंधाना
(d) मिताली राज
उत्तरः
प्रश्नः वैश्विक सैन्य व्यय पर सिपरी की रिपोर्ट 2018 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. रक्षा पर सर्वाधिक व्यय करने वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका है।
2. रक्षा पर व्यय करने वाला भारत, विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश है।
3. रक्षा पर व्यय करने वाले पांच सबसे देशों में सऊदी अरब एवं फ्रांस भी शामिल हैं।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
ANS- ALL RIGHT
प्रश्नः भारतीय सेना ने किस देश से स्पाइक-एलआर एंटी-टैंक मिसाइल खरीदने का निर्णय लिया है?
(a) रूस
(b) इजरायल
(c) फ्रांस
(d) यूएसए
उत्तरः
प्रश्नः ‘द लॉस्ट डिकेड’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) गीता गोपिनाथ
(b) अभिजीत बनर्जी
(c) कौशिक बासु
(d) पूजा मेहरा
उत्तरः
प्रश्नः हाल में हिंद महासागर में आए चक्रवात फनी का नाम किस देश ने दिया था?
(a) बांग्लादेश
(b) म्यांमार
(c) श्रीलंका
(d) भारत
उत्तरः
प्रश्नः एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) केंटो मोमोता
(b) शी युकी
(c) चेन लोंग
(d) विक्टोर एक्सेलसेन
उत्तरः
प्रश्नः एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप 2019 में महिला एकल का खिताब किसने जीता?
(a) ही बिंगजियाओ
(b) नोजोमी ओकुहारा
(c) पी.वी.सिंधु
(d) यामागुची
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से कौन, पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली प्रथम महिला बन गईं हैं?
(a) जैकलिन विलियम्स
(b) क्लेयर पोलोसेक
(c) कैथलीन क्रॉस
(d) एड्रियन ग्रिफिथ
उत्तरः
प्रश्नः किस देश ने ‘आर्म्स ट्रेड ट्टरीटी’ (एटीटी) से बाहर निकलने की घोषणा की है?
(a) रूस
(b) उत्तर कोरिया
(c) ईरान
(d) यूएसए
उत्तरः
प्रश्नः 23वें एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1. यह दोहा में आयोजित हुआ।
2. भारतीय एथीलटों ने तीन स्वर्ण पदक, सात रजत पदक व सात कांस्य पदक जीता
3. पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर रहा जबकि बहरीन पहले स्थान पर रहा।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं?
ANS- ALL RIGHT
प्रश्नः किस अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह पर ‘मार्सक्वेक’ को खोजा है?
(a) एक्सोमार्स
(b) इनसाइट
(c) मावेन
(d) क्युरियोसिटी
उत्तरः
प्रश्नः पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग को किस देश का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
(a) जिबूती
(b) भूटान
(c) मालदीव
(d) सेशेल्स
उत्तरः
प्रश्नः ‘सी-441’ जो हाल में खबरों में रहा, क्या है?
(a) डीआरडीओ द्वारा विकसित अत्याधुनिक ड्रोन
(b) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर
(c) भारतीय मौसम विज्ञान का नया डॉप्लर राडार
(d) भारतीय तटरक्षक बल का पोत
उत्तरः
प्रश्नः कॉमेडियन ‘वोलोदीमीर जेलेंस्किी किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?
(a) उज्बेकिस्तान
(b) बेलारूस
(c) यूक्रेन
(d) कजाखस्तान
उत्तरः
प्रश्नः 22 अप्रैल, 2019 को आयोजित पृथ्वी दिवस की थीम क्या थी?
(a) प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करें
(b) पर्यावरण एवं जलवायु साक्षरता
(c) पृथ्वी के लिए पेड़
(d) अपनी प्रजातियों को बचाएं
उत्तरः
प्रश्नः निम्नलिखित में से किस टीम ने संतोष ट्रॉफी 2018-19 का खिताब जीता?
(a) गोवा
(b) पंजाब
(c) कर्नाटक
(d) सर्विसेज
उत्तरः
प्रश्नः हाल में किस देश में ‘फेक न्यूज’ को एक विधेयक के द्वारा आपराधिक श्रेणी में डाल दिया गया है?
(a) चीन
(b) सिंगापुर
(c) जापान
(d) ब्राजील
उत्तरः
प्रश्नः जलवायु आपातकाल घोषित करने वाला आयरलैंड विश्व का दूसरा देश बन गया है। ऐसा पहला देश कौन सा है?
(a) जर्मनी
(b) फ्रांस
(c) आस्ट्रेलिया
(d) ब्रिटेन
उत्तरः
प्रश्नः बालाकोट हवाई हमले में भारतीय वायुसेना ने जिसे ‘स्पाइस 2000’ बम का इस्तेमाल किया था, उसे किस देश से खरीदा गया था?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) इजराइल
(c) रूस
(d) फ्रांस
उत्तरः
प्रश्नः 9 मई, 2019 को भारत ने किस देश के साथ मिर्च आहार (चिली मील) के निर्यात के लिए एक प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) मलेशिया
(c) चीन
(d) थाईलैंड
उत्तरः
The post last 3 months (March/april/may 2019) Current Affairs in hindi pdf download appeared first on golden era education.
from golden era education http://bit.ly/2VmXjtf
No comments
Post a Comment