करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 1 sept. 2018 Current Affairs
PDF डाउनलोड का लिंक नीचे दिया गया है
Q. 31अगस्त को 6th आरसीईपी(RCEP) व्यापार मंत्रियों की बैठक कहां संपन्न हुई है
A) सिंगापुर
B) नई दिल्ली
C) बीजिंग
D)लंदन
ANS-A
Q. हाल ही में शुरू हुए समुद्री अभ्यास ककाडू 2018 कहां आयोजित किया जा रहा है
A) चीन
B) जापान
C) ऑस्ट्रेलिया
D) भारत
ANS-C
Q. सर्वाधिक वर्षा के मामले में चेरापूंजी को पीछे छोड़ते हुए किस जगह सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है
A) शिलांग
B) महाबलेश्वर
C) अंबोली
D) कोई नहीं
ANS-B
Q. किस राज्य सरकार ने सभी सरकारी कार्यों के लिए विवाह प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया है
A) मेघालय
B) मिजोरम
C) असम
D) मणिपुर
ANS-A
Q. किस राज्य विधानसभा ने राज्य में 3 नए जिले पक्के-केसांग , लेपा रादा, शि योमी बनाने को मंजूरी दे दी है
A) अरुणाचल प्रदेश
B) आंध्र प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश
ANS-A
Q. रेल मंत्रालय ने रेलवे वर्कशॉप में प्राकृतिक गैसों के उपयोग को बढ़ाने के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A) HEL
B) BHEL
C) GAIL
D) SAIL
ANS-C
Q. भारत सरकार ने किस राज्य में सड़क राजमार्गों की स्थिति सुधारने के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 346 मिलियन डॉलर के ऋण हेतु समझौता हस्ताक्षर किए
A) कर्नाटक
B) केरल
C) उत्तराखंड
D) महाराष्ट्र
ANS-A
Q. Vodafone- Idea कंपनी के विलय के बाद नई कंपनी का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है
A) श्रीधराचार्य शर्मा
B) बलेश शर्मा
C) राम नारायण व्यास
D) अजय चौरसिया
ANS-B
Q. भारत का पहला विश्व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन 2018 किस नाम से आयोजित किया जा रहा है
A) मूव(MOVE)
B) रफ्तार
C) गति
D) कोई भी
ANS-A
Q. किस तारीख को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का उद्घाटन किया जाएगा
A) 1 सितंबर
B) 2 सितंबर
C) 3 सितंबर
D) 4 सितंबर
ANS-A
Q. किस भारतीय धावक ने एशियन खेलों में पुरुषों की 1500 मीटर की स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है
A) मनजीत सिंह
B) विवेक तोमर
C) सोमेश दास
D) जिनसन जॉनसन
ANS-D
TODAY QUIZ-
Q. हाल ही में किस भारतीय अंतरिक्ष यान द्वारा चंद्रमा पर जमे हुए बर्फ का पता लगाया गया है
A) अपोलो-11
C) ईगल
D) चंद्रयान-1
D) मंगलयान
Download Today Current Affairs-
The post करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 1 sept. 2018 Current Affairs appeared first on golden era education.
from golden era education https://ift.tt/2wwFeiK
No comments
Post a Comment