Windows

ads

Sunday, April 14, 2019

बजट-2019 क्विज़: 01 फरवरी 2019

Q.1 भारत सरकार ने ग्रैच्यु टी सीमा को ₹10 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया है A) ₹10 लाख B) ₹15 लाख C) ₹30 लाख D) ₹40 लाख Q.2 अंतरिम बजट 201... thumbnail 1 summary

Q.1 भारत सरकार ने ग्रैच्यु टी सीमा को ₹10 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया है
A) ₹10 लाख
B) ₹15 लाख
C) ₹30 लाख
D) ₹40 लाख

Q.2 अंतरिम बजट 2019 में रेलवे के लिए कितना बजट मंजूर किया है
A) 64587 करोड रुपए़
B) 64556 करोड रुपए़
C) 25587 करोड रुपए़)
D) 68587 करोड रुपए़)

Q.3 मछली पालन एवं पशुपालन करने वाले किसानों को ब्याज दरों में कितने प्रतिशत की छूट दी गई है
A)2%
B)4%
C)6%
D) 8%

Q.4 प्रधानमंत्री श्रम योगी मंथन योजना के लिए ₹500 करोड़ का बजट पास किया गया है इसका उद्देश्य क्या है
A) 30 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000/ महीना पेंशन देना
B) 40 वर्ष की उम्र के बाद ₹4000/ महीना पेंशन देना
C)60 वर्ष की उम्र के बाद ₹5000/ महीना पेंशन देना
D)70 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000/ महीना पेंशन देना

Q.5 बजट में सरकार ने किस जगह पर देश के 22वे पर एम्स की स्थापना की घोषणा की है
A)गांधीनगर
B) जयपुर
C) रेवाड़ी
D)इलाहाबाद

Q.6 बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर किस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है?
a. राष्ट्रीय गौ-माता आयोग
b. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
c. राष्ट्रीय नंदी आयोग
d. गौ-सेवा आयोग

Q.7 बजट-2019 में रक्षा बजट की राशि कितनी रखी गई है?
a. 5 लाख करोड़ रुपये
b. 4.5 लाख करोड़ रुपये
c. 3.5 लाख करोड़ रुपये
d. 3 लाख करोड़ रुपये

Q.8 बजट-2019 में किस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है?
a. प्रधानमंत्री किसान स्वाभिमान योजना
b. प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना
c. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
d. प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा कल्याण योजना

Q.9 बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कितनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है?
a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
b. 20 हज़ार करोड़ रुपये
c. 23 हज़ार करोड़ रुपये
d. 25 हज़ार करोड़ रुपये

Q.10 पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट-2019 में विज़न-2030 के अंतर्गत कितने आयामों की घोषणा की गई है?
a. आठ
b. नौ
c. दस
d. ग्यारह

Q.11 केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट-2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दिया है?
a. 5 लाख रुपए
b. 7 लाख रुपए
c. 6 लाख रुपए
d. 8 लाख रुपए

Q.12 बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपए किया गया है?
a. 3.4 लाख रुपए
b. 2.4 लाख रुपए
c. 4.4 लाख रुपए
d. 5.4 लाख रुपए

Q.13 वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को कितने हजार रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी?
a. 2000 रुपये
b. 3000 रुपये
c. 4000 रुपये
d. 6000 रुपये

Q.14 बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये कर दिया गया है?
a. 550 करोड़ रुपये
b. 450 करोड़ रुपये
c. 750 करोड़ रुपये
d. 650 करोड़ रुपये

उत्तर:

1. b. राष्ट्रीय कामधेनु आयोग
विवरण: बजट-2019 भाषण में कहा गया कि गायों की सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय कामधेनु आयोग बनाया जायेगा ताकि गाय की सुरक्षा की जा सके और नस्लों को सुधार जा सके.

2. d. 3. लाख करोड़ रुपये
विवरण: राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर घोषणा करते हुए कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रक्षा बजट पहली बार 3 लाख करोड़ रुपये का हो गया है. वर्ष 2019-20 के लिए डिफेन्स बजट 3 लाख करोड़ रुपये होगा.

3. c. प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना
विवरण: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को आरंभ करने की घोषणा की गई. योजना के तहत गरीब0  किसानों को, 2 हेक्टेयर तक की जमीन वालों को. उनके अकाउंट में प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये दिए जायेंगे.

4. a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
विवरण: कार्यकारी वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा कहा गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये जायेंगे जो पिछली बार 15 हज़ार करोड़ रुपये थे. आवश्यकता पड़ने पर यह राशि बढ़ाई भी जा सकती है.

5. c. दस
विवरण: वित्त मंत्री द्वारा की गई विभिन्न घोषणाओं के बीच वित्त मंत्री द्वारा पेश किये गये विज़न 2030 पर भी ध्यान दिया जाना आवश्यक है. विज़न-2030 इंडिया के तहत वित्त मंत्री ने 10 बिन्दुओं के तहत विकास कार्यों और जनहित में उठाये जाने वाले कदमों को चिन्हित किया.

6. a. 5 लाख रुपए
विवरण: केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. इसका मतलब है कि अगर आपकी टैक्सेबल इनकम 5 लाख रुपए है तो अगले वित्त वर्ष से उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा.

7. b. 2.4 लाख रुपए
विवरण: केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.4 लाख रुपए कर दिया है.

8. d. 6000 रुपये
विवरण: वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को 6000 रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी.

9. c. 750 करोड़ रुपये

विवरण: बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये कर दिया गया है. गायों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय कामधेनु आयोग के गठन की घोषणा की गई है.

10.  a. 19 हज़ार करोड़ रुपये
विवरण: वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 19 हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये गए जो पिछली बार 15 हज़ार करोड़ रुपये थे.

The post बजट-2019 क्विज़: 01 फरवरी 2019 appeared first on golden era education.



from golden era education http://bit.ly/2WxZP1v

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test