Windows

ads

Sunday, April 14, 2019

15 April 2019 Current Affairs PDF in hindi pdf download

करंट अफेयर्स 14 अप्रैल 2019: तुरंत सभी आवश्यक जानकारी के साथ नवीनतम करंट अफेयर्स 14 अप्रैल 2019 को प्राप्त करें, सभी करंट अफेयर्स को जानने क... thumbnail 1 summary

करंट अफेयर्स 14 अप्रैल 2019: तुरंत सभी आवश्यक जानकारी के साथ नवीनतम करंट अफेयर्स 14 अप्रैल 2019 को प्राप्त करें, सभी करंट अफेयर्स को जानने के लिए सबसे पहले 14 अप्रैल 2019 टॉप न्यूज़, प्रमुख मुद्दे, वर्तमान घटनाएं, राष्ट्रीय के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण घटनाएं स्पष्ट व्याख्या। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं और साक्षात्कारों के लिए, अपने आप को नवीनतम करंट अफेयर्स 14 अप्रैल 2019 से प्रदान करें।

Q. चीन के वैज्ञानिकों ने मानव बुद्धि के विकास के अध्ययन के लिए किस जीव में मानव मस्तिक सफल प्रत्यारोपित किया है
A) बंदर
B)मानव
C)हाथी
D) कुत्ता

ANS-A

चीन ने एक अनूठा प्रयोग करते हुए इंसानी दिमाग वाले बंदर तैयार करने का दावा किया है। वैज्ञानिकों ने इंसानी दिमाग का जीन कुछ बंदरों में प्रत्यारोपित कर यह कारनामा किया है। वैज्ञानिकों ने इस प्रयोग के बाद दावा किया है कि इससे यह पता लगाने का रास्ता खुलेगा कि मनुष्य में बुद्धि का विकास कैसे होता है। वैज्ञानिकों ने 11 बंदरों में एमसीपीएच1 जीन प्रत्यारोपित इस तरह के बंदरों को तैयार किया है।

Q. हाल ही होमो लूजोनेन्सिस नामक एक नई प्रजाति की खोज की गई है जिसका संबंध है
A) बंदर से
B)मानव से
C)हाथी
D) कुत्ता

ANS-B

फिलीपींस में लुजोन द्वीप पर मानव की नई प्रजाति की खोज की गयी है। इस प्रजाति को ‘होमो लूजोनेनसिस’ (Homo luzonensis ) नाम दिया गया है। यह प्रजाति आज से 50,000 वर्ष पहले फिलीपींस के इस द्वीप पर रहती थी।

Q. 21वी आसियान-भारत के वरिष्ठ अधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का आयोजन कहां किया गया
A) काठमांडू
B) मुंबई
C)बीजिंग
D) नई दिल्ली

ANS-D

21 वें आसियान-भारत वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक (एसओएम) नई दिल्ली में भारतीय और आसियान देशों के बीच समुद्री क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और सहयोग को मजबूत करने के लिए आयोजित की गई थी।
ii.इसकी सह-अध्यक्षता श्रीमती विजय ठाकुर सिंह एसओएम नेता और सचिव (पूर्व) विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और श्रीमती बसया मैथिलिन, एसओएम नेता और स्थायी सचिव,विदेश मंत्रालय, थाईलैंड द्वारा की गई थी।

Q. दूरसंचार विभाग ने किस कंपनी को भारती एयरटेल के साथ विलय को मंजूरी दे दी
A)वोडाफोन
B)आइडिया
C)टीटीएसएल
D पे यू मनी

ANS-C

दूरसंचार विभाग ने टाटा टेलीसर्विसेज का भारती एयरटेल में विलय करने को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसके लिए विभाग ने एक शर्त रखी है कि सुनील मित्तल की अगुवाई वाली कंपनी को 7,200 करोड़ रुपए की बैंक गारंटी देनी होगी।

Q. प्रसिद्ध कवि प्रदीप चौबे जिनका हाल ही निधन हो गया है किस भाषा से संबंधित है
A)उर्दू
B) हिंदी
C)अंग्रेजी
D) मलयालम

ANS-B

प्रसिद्ध हास्य कवि प्रदीप चौबे का गुरुवार की रात ग्वालियर में हृदयाघात से निधन हो गया. वह 70 वर्ष के थे. उनके करीबियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप चौबे पिछले कुछ अरसे से कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को ही उन्हें

Q. हाल ही लांच पुस्तक “डायरी ऑफ़ ए ओसम फ्रेंडली किड” किसके द्वारा लिखी गई है
A)चेतन भगत
B) जैफ किन्नी
C)आनंद सूर्य
D) दिवाकर जैन

ANS-B

Q. निम्न में से किस से फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म (Fantasy-11) का नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया
A) एम एस धोनी
B) गौतम गंभीर
C)हार्दिक पांड्या
D) मुरली कार्तिक

ANS-D

Q. आईपीएल 2019 में कौन सी टीम 200, T-20 खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है
A) चेन्नई सुपर किंग्स
B)राजस्थान रॉयल्स
C) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
D) मुंबई इंडियंस

ANS-D

  • मुंबई इंडियंस ने राजस्थान के खिलाफ आईपीएल मैच में उतरते ही हासिल की उपलब्धि
  • रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई ने समरसेट काउंटी (199 मैच) को पीछे छोड़ा
  • लिस्ट में तीसरे नंबर पर फिलहाल हैंपशायर टीम है जिसने 194 मैच खेले हैं
  • मुंबई इंडियंस 3 बार आईपीएल ट्रोफी जीत चुकी है, 2013, 2015 और 2017 की चैंपियन टीम

Q. दुनिया का सबसे शक्तिशाली ऑपरेशनल रॉकेट जिसने हाल की अपनी पहली सफल कमर्शियल उड़ान भरी है
A)फाल्कन 13
B) फाल्कन हैवी
C)स्पेसएक्स
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-B

फाल्कन हैवी को मनुष्यों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए डिजाइन किया गया था जिसमें चंद्रमा और मंगल आदि के मिशन शामिल थे। हालांकि फरवरी 2018 तक, यह प्रमाणित नहीं है कि चालक दल के मिशन के लिए इसका इस्तेमाल किया जाएगा या नहीं। इसके बजाय यह रॉकेट बड़े उपग्रहों या अंतरिक्ष यानो को लॉन्च करने के लिए समर्पित किया जाएगा।

Q. अमेरिका ने इस्लामिक रेवोलुशनरी गार्ड्स कॉप्स पर प्रतिबंध लगाया है यह किस देश का सैन्य बल है
A)ईरान
B) सऊदी अरब
C)इराक
D)मलेशिया

ANS-A

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्स को एक आतंकी संगठन घोषित किया था। अमरीका की ओर से यह कड़ा कदम ईरान के खिलाफ पहली बार नहीं लिया गया है।

Today Quiz
Q. द थर्ड पिलर नामक पुस्तक के लेखक कौन है
A) सदानंद गौड़ा
B)सुनील गावस्कर
C)रघुराम राजन
D)सुषमा स्वराज

download pdf now

The post 15 April 2019 Current Affairs PDF in hindi pdf download appeared first on golden era education.



from golden era education http://bit.ly/2GfPBv7

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test