Q. किस राज्य की पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा के लिए स्त्री शक्ति नामक एक 35 सदस्य विशेष टीम का गठन किया गया है
A)तेलंगाना
B) तमिलनाडु
C)आंध्र प्रदेश
D) केरल
ANS-C
Q. हाल ही चर्चा में रही द गर्ल इन द पिंक रूम नामक पुस्तक किसने लिखी है
A)सिमोन नूराली
B)चेतन भगत
C)श्री नरेंद्र मोदी
D) एल के आडवाणी
ANS-A
Q. हाल ही एससीओ (SCO) के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है
A) डाका
B) बिश्केक
C) नई दिल्ली
D)काठमांडू
ANS-B
Q. हाल ही चर्चा में रहे होरमुज जलडमरूमध्य के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A)यह फारस की खाड़ी को ओमान की खाड़ी से जोड़ता है
B) ईरान ने अमेरिका को इसके जरिए यातायात पर रोक लगाने की चेतावनी दी है
C) विश्व के 30% कच्चे तेल का व्यापार इसी से होता है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. अंतरराष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2001 से अब तक कितने वन नष्ट हो गए हैं
A) 15 लाख हेक्टेयर
B) 16 लाख हेक्टेयर
C)17 लाख हेक्टेयर
D)18 लाख हेक्टेयर
ANS-B
Q. निम्न में से कौन पुरुष एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में एंपायरिंग करने वाली पहली महिला अंपायर बनी है।
A) क्लेयर पोलोसेक
B) सिमोना हालेप
C) कैरोलिना प्लीस्कोवा
D)अंजली क्यूटेब
ANS-A
Q. बीजिंग में संपन्न अंतर राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) विश्वकप 2019 मे भारत ने कितने पदक प्राप्त किए
A) 3
B) 4
C) 5
D) 6
ANS-B
Q. अमेरिकी वैज्ञानिक निल्स जॉन निल्सन का निधन हो गया यह किस के जनक माने जाते हैं
A)आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (A.I)
B) रडार प्रणाली
C) डिजिटल एक्सरे
D) जीपीएस प्रणाली
ANS-A
Q. निम्न में से किस दिन को अंतर्राष्ट्रीय नृत्य दिवस मनाया
A)28 अप्रैल
B) 29 अप्रैल
C)30 अप्रैल
D)1 मई
ANS-B
Q. निम्न में से किस से वायु सेना का नया वॉइस चीफ नियुक्त किया गया
A)बीएस धनोआ
B)राकेश कुमार सिंह
C)अनिल खोसला
D)तेजपाल सिंह
ANS-B
Q. हाल ही प्रकाशित पॉलिटिक्स ऑफ जुगाड़ नामक पुस्तक किसने लिखी है
A) सबा नकवी
B) जसप्रीत सिंह
C)संदीप माहेश्वरी
D)वरुण मेहता
ANS-A
Q. निम्न में से किस खिलाड़ी को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए नामित किया गया है
A)बजरंग पूनिया
B) विनेश फोगाट
C) उपरोक्त दोनों
D)गीता फोगाट
ANS-C
Q. सिपरी (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2018 में सेना पर खर्च करने के मामले में भारत कौन से स्थान पर है
A)पहला
B) दूसरा
C)तीसरा
D)चौथा
ANS-D
Q. सरकार ने गेहूं के आयात पर नियंत्रण करने के लिए सीमा शुल्क को 30% से बढ़ाकर कितना कर दिया है
A)35%
B) 40%
C) 45%
D)50 प्रतिशत
ANS-B
Today Quiz
Q. नवंबर/ दिसंबर 2018 में संपन्न पुरुष हॉकी विश्व कप का आयोजन किस राज्य के द्वारा किया गया था
A)गोवा
B) उड़ीसा
C)नई दिल्ली
D)महाराष्ट्र
Download Pdf
The post 1 may Current Affairs 2019 in Hindi PDF- Read Daily Current Affairs appeared first on golden era education.
from golden era education http://bit.ly/2LeSJgK


No comments
Post a Comment