Windows

ads

Sunday, March 17, 2019

Manohar Parrikar Death News 2019, Biography ,Family ,Wife ,Son Full Info

Manohar Parrikar Death News 2019 -मनोहर पारिकर About Life,Family, History Manohar Parrikar Death News 2019 -मनोहर पारिकर About Life,Family,... thumbnail 1 summary

Manohar Parrikar Death News 2019 -मनोहर पारिकर About Life,Family, History

Manohar Parrikar Death News 2019 -मनोहर पारिकर About Life,Family, History: According to another recent tragedy, the Chief Minister of Goa, Mr. Manohar Parikar, who has also been a former Defense Minister, has passed away. See all the information related to him such as family biography and his life related information.

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर नहीं रहे, 63 की उम्र में निधन; कैंसर से पीड़ित थे

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर (63) का रविवार शाम को निधन हो गया। वह चार बार मुख्यमंत्री रहे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पर्रिकर मॉडर्न गोवा के निर्माता थे, उनके फैसलों ने भारतीय रक्षा क्षमताओं को बढ़ाया। सोमवार 11 बजे केंद्रीय कैबिनेट उन्हें श्रद्धांजलि देगी।

मनोहर पर्रिकर का जीवन परिचय  ( Goa CM Manohar Parrikar Biography in Hindi

मनोहर पर्रीकर का जीवन परिचय  (Manohar parrikar biography in hindi)

इनका परिचय निम्न सूची में दर्शाया गया है-

       नाम मनोहर गोपाल कृष्ण प्रभु पर्रीकर
       जन्म 13 दिसम्बर 1955
       जन्म स्थान मापुसा ,गोवा ,भारत
       उम्र 61 वर्ष
       पिता का नाम गोपाल कृष्ण पर्रीकर
      माता का नाम राधा बाई पर्रीकर
      पत्नी मेधा पर्रीकर
       धर्म हिन्दू
       भाषा हिंदी और इंग्लिश
        बेटे अभिजीत पर्रीकर और उत्पल पर्रीकर
      स्नातक आईआईटी ग्रेजुएट, मुंबई 1978
      करियर राजनीतिज्ञ, गोवा के मुख्यमंत्री, देश के रक्षा मंत्री (2014 से लेकर 2017 तक)
      पार्टी भारतीय जनता पार्टी
   पसंदीदा खेल क्रिकेट
      रूचि जेनेटिक्स
      यात्रा USA

मनोहर पर्रिकर का जन्म और शिक्षा (Manohar Parrikar’s  Education And Birth) – 

मनोहर पर्रिकर का नाता भारत के गोवा राज्य से है और इनका जन्म इस राज्य के मापुसा गांव में साल 1955 में हुआ था. वहीं इस राज्य के लोयोला हाई स्कूल से उन्होंने अपनी शिक्षा हासिल की थी. अपनी 12 वीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने मुंबई में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दाखिला लिया था और यहां से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. वहीं पर्रिकर को हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा मराठी भाषा भी बोलनी आती है.

मनोहर पर्रिकर का परिवार (Manohar Parrikar’s  Family) –

पर्रिकर के गोवा के मुख्यमंत्री बनने के कुछ समय बाद उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी. उनकी पत्नी का नाम मेधा पर्रिकर था और पर्रिकर और मेधा की शादी साल 1981 में हुई थी. पर्रिकर के कुल दो बच्चे हैं. जिनमें से पहले बच्चे का नाम उत्पल पर्रिकर है, जबकी दूसरे लड़के का नाम अभिजीत पर्रिकर है. वहीं पर्रिकर के दोनों बच्चों का राजनीति से कोई लेना देना नहीं है. उत्पल बतौर एक इंजीनियर के रूप में कार्य कर रहे हैं, जबकि अभिजीत का खुद का एक व्यापार है. वहीं मनोहर पर्रिकर का एक भाई भी है जिसका नाम अवधूत पर्रिकर है.

इस वक्त हैं गोवा के मुख्यमंत्री (who is current chief minister of Goa)

साल 2017 में एक बार पुनः गोवा में विधानसभा के चुनाव हुए और इन चुनावों में फिर से बीजेपी की जीत हुई. वहीं गोवा के विधायकों ने अपने राज्य के लिए पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसके चलते पर्रिकर को अपना रक्षा मंत्री पद छोड़ना पड़ा और वो गोवा के मुख्यमंत्री पद को संभालने गोवा वापस आ गए.

 

The post Manohar Parrikar Death News 2019, Biography ,Family ,Wife ,Son Full Info appeared first on golden era education.



from golden era education https://ift.tt/2O9d8Bt

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test