Q. निम्न में से किस खिलाड़ी ने दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर ATP वर्ल्ड टूर फाइनल 2018 का खिताब जीत है
A) अलेक्जेंडर ज़्वेरेव
B) रोजर फेडरर
C)नोवाक जोकोविच
D) इनमें से कोई नहीं’
ANS-A
Q. सूजी बेट्स अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में 3000 रन पूरे कर, सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की पहली क्रिकेटर बन गई यह किस देश से संबंधित है
A)ऑस्ट्रेलिया
B) भारत
C)न्यूजीलैंड
D) दक्षिण अफ्रीका
ANS-C
Q. कनाडा में आयोजित वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप कि पुरुष एकल प्रतिस्पर्धा में किस भारतीय ने कांस्य पदक प्राप्त किया
A)बी सई प्रनीठ
B) समीर वर्मा
C)पवन कुमार
D) लक्ष्य सेन
ANS-D
Q. हनोई में संपन्न वियतनाम- भारत बिजनेस फॉर्म 2018 में भारत का प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया गया है
A) प्रधानमंत्री मोदी
B)श्री राम नाथ कोविंद
C)सुषमा स्वराज
D) राजनाथ सिंह
ANS-B
Q. श्रीलंकाई फ्रॉग माउथ पक्षी की उपलब्धता के कारण हाल ही चर्चा में रहा चिन्नार वन्य जीव अभ्यारण किस राज्य में स्थित है
A)केरल
B)मणिपुर
C)मेघालय
D)उत्तराखंड
ANS-D
Q. केंद्र सरकार ने किस राज्य में जल तथा स्वच्छता के लिए एशियाई विकास बैंक के साथ 169 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं
A)केरल
B) उत्तराखंड
C)गुजरात
D)तमिलनाडु
ANS-D
Q. अंतर्राष्ट्रीय बाल थियेटर फेस्टिवल के 14वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया
A) मुंबई
B)अहमदाबाद
C) इलाहाबाद
D)नई दिल्ली
ANS-D
Q. हाल ही हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने वाला देश का तीसरा राज्य कौन सा बन रहा है
A) पंजाब
B)महाराष्ट्र
C)गुजरात
D)राजस्थान
ANS-A
Q. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण(IWAI) का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है
A)कमलेश बेदी
B) जलज श्रीवास्तव
C) दया प्रकाश
D) मेहुल वाजपई
ANS-B
Q. शिक्षक ,छात्र और आम जनता को प्रशिक्षित करने के लिए किस राज्य में COOL नामक ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया गया है
A) हरियाणा
B) गुजरात
C)केरल
D)महाराष्ट्र
ANS-C
Q. हाल ही एशिया की पहली और विश्व की तीसरी महिला न्यूरो सर्जन का निधन हो गया उनका नाम क्या था
A)डॉक्टर तंजावुर संथनकृष्ण कनाका
B)डॉक्टर विजय लक्ष्मी शर्मा
C)डॉक्टर कमला कांत
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. उस्ताद अजमल अली खान को नई दिल्ली में सुमित्रा चरत राम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया इनका संबंध किस वाद्य यंत्र से है
A)तबला वादक
B) सरोद वादक
C) हारमोनियम वादक
D)इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Today Quiz
Q. केंद्रीय कैबिनेट ने किस राज्य में केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की मंजूरी दी है
A) उड़ीसा
B)आंध्र प्रदेश
C)मध्य प्रदेश
D)कर्नाटक
Download Today Current Affairs-
The post 20th Nov. Current Affairs 2018 in Hindi PDF-Golden era education appeared first on golden era education.
from golden era education https://ift.tt/2Fx6rJ4
No comments
Post a Comment