Windows

ads

Friday, February 1, 2019

करेंट अफेयर्स जनवरी, 2019 – 02 February Current Affairs In Hindi PDF Download

Q. सरकार ने उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने हेतु औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP) का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है A)औद्योग... thumbnail 1 summary

Q. सरकार ने उद्योग और आंतरिक व्यापार को बढ़ावा देने हेतु औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP) का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा है
A)औद्योगिक और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT)
B)डिजिटल संवर्धन व्यापार विभाग
C)उद्योग संवर्धन विभाग
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. हाल ही भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) की सदस्यता लेने पर चीन ने किस कारण से रोक लगा दी है
A) भारत ने परमाणु अप्रसार संधि (NPT)पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं
B)भारत परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का सदस्य नहीं है
C) चीन भारत के खिलाफ है
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-A

Q. हाल ही चर्चा में रहा पोलर वोर्टेक्स ( ध्रुविय भंवर ) के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) यह ध्रुव के आसपास कम दबाव वाला क्षेत्र होता है
B) यह घटना अत्यधिक ठंडे क्षेत्र में गठित होती है
C)उपयुक्त दोनों सही है
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कौन से 3 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही (PCA) से मुक्त किया है
A)एसबीआई ,इलाहाबाद, यूको बैंक
B) पंजाब बैंक, एसबीआई, एलआईसी
C)ओरिएंटल बैंक ,बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्र
D)इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. हाल ही खबरों में रही P-75i परियोजना निम्न में से किससे संबंधित है
A) रक्षा जहाजों के निर्माण के लिए
B) पनडु्बी निर्माण से संबंधित
C) सेना हेलीकॉप्टर निर्माण से संबंधित
D) इनमें से कोई नहीं

ANS-C

Q. राजस्थान सरकार ने 1 मार्च से युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की है इसके लिए क्या योग्यता रखी गई है
A)परिवार की वार्षिक आय ₹ 2 लाख से कम होना
B) मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
C) राजस्थान का निवासी
D) उपयुक्त सभी

ANS-D

Q. यूनेस्को ने किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय रसायन आवर्त सारणी वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की है
A) 2019
B) 2020
C) 2021
D) 2022

ANS-A

Q. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट 2019 में फार्म सपोर्ट योजना की घोषणा की है इसके लाभ प्राप्त कर्ता कौन होंगे
A) 2 एकड़ से कम भूमि वाले किसान
B)5 लाख रुपए वार्षिक आय वाले किसान
C) बीपीएल परिवार वाले किसान
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-A

Q. हाल ही संपन्न प्रो रेसलिंग लीग 2019 का खिताब किस राज्य के द्वारा जीता गया है
A)हरियाणा
B) उत्तर प्रदेश
C) पंजाब
D) नई दिल्ली

ANS-A

Q. किस राज्य सरकार ने ग्रामीण विकास के लिए 384 करोड रुपए की स्मार्ट विलेज कैंपेन नामक योजना को मंजूरी दी है
A)गुजरात
B) उत्तर प्रदेश
C)हरियाणा
D)पंजाब

ANS-D

Q. अंतरिम बजट 2019 में घोषित प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के संबंध में कौन सा कथन सही है
A)₹15000 से कम मासिक आय वाले श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा
B) इसके तहत 60 वर्ष की आयु बाद 3000 रुपए प्रतिमा मिलेगा
C) योजना के लिए 500 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं
D) उपयुक्त सभी सही है

ANS-D

Q. सरकार द्वारा जारी अंतरिम बजट 2019 में आयकर छूट सीमा को बढ़ाकर कितना कर दिया है
A) 4 लाख रुपए प्रतिवर्ष
B) 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष
C) 6 लाख रुपए प्रतिवर्ष
D) 7 लाख रुपए प्रतिवर्ष

ANS-B

Today Quiz
Q. निम्न में से किस दिन को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 1 जनवरी
B)2 जनवरी
C) 3 जनवरी
D)4 जनवरी

Download PDF

The post करेंट अफेयर्स जनवरी, 2019 – 02 February Current Affairs In Hindi PDF Download appeared first on golden era education.



from golden era education http://bit.ly/2G4RIEz

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test