Q. निम्न में से किस दिन को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया
A) 6 नवंबर
B) 7 दिसंबर
C) 8 दिसंबर
D) 9 दिसंबर
ANS-D
Q. हाल ही संपन्न मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता 2018 के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) 2018 की मिस वर्ल्ड विजेता मैक्सिको की वेनेसा पॉन्स लियोन रही
B) उपविजेता थाईलैंड की निकोलिन रिचापा रही
C)इस में भारत का प्रतिनिधित्व अनुकृति वास द्वारा किया गया
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. हाल ही चर्चा में रहा क्रॉस बो-18 निम्न में से किस से संबंधित है
A)भारतीय वायु सेना का शस्त्र फायरिंग अभ्यास
B) केंद्र सरकार की जल संरक्षण परियोजना
C) द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-A
Q. मणिपुर में विश्व का सबसे ऊंचा रेल पुल का निर्माण कार्य शुरू किया है, जिस के संबंध में कौन सा कथन सही है
A) इस पुल की ऊंचाई 141 मीटर होगी
B) पुल की लंबाई 703 मीटर होगी
C)इसका निर्माण ईजाई नदी की घाटी पर किया जा रहा है
D) वर्तमान में सबसे ऊंचा रेल पुल माला रिजेका(139m) है
D)उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. केंद्र सरकार ने (ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट )के तहत चार चिकित्सा उपकरणों को औषधि का दर्जा दिया है कौन सा इसमें शामिल है
A)ग्लूकोमीटर
B) डिजिटल थर्मामीटर
C)ब्लड प्रेशर मॉनिटर
D)नेबुलाइजर
E) उपयुक्त सभी
ANS-E
Q. किस देश ने चंद्रमा के दूसरे हिस्से का अध्ययन करने के लिए चांग ए-4 चंद्र प्रोब मिशन लॉन्च किया है
A)चीन
B) जर्मनी
C)जापान
D) भारत
ANS-A
Q. संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन में भारत के अनुरोध पर किस वर्ष को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज दिवस मनाने की घोषणा की है
A) 2020
B) 2022
C)2023
D)2025
ANS-C
Q. केंद्र सरकार ने निम्न में से कहां पर भारत का पहला अंडर वाटर म्यूजियम स्थापित किया है
A) नई दिल्ली
B)गोवा
C) मुंबई
D)पांडुचेरी
ANS-D
Q. वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया है यह किस राज्य में स्थित है
A)तमिलनाडु
B) कर्नाटक
C) केरल
D)महाराष्ट्र
ANS-C
Q. उड़ीसा में आयोजित हॉकी विश्व कप 2018 भारत ने किस देश को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है
A)ब्राज़ील
B)ऑस्ट्रेलिया
C)कनाडा
D) जर्मनी
ANS-C
Q. निम्नलिखित में से किस दिन को सार्क चार्टर दिवस मनाया गया
A)7 दिसंबर
B) 8 दिसंबर
C)9 दिसंबर
D)10 दिसंबर
ANS-B
Q. 19वें अखिल भारतीय पुलिस शूटिंग प्रतिस्पर्धा 2018 का आयोजन कहां किया गया
A) वाराणसी
B) मानेसर
C)नई दिल्ली
D) सूरत
ANS-B
Today Quiz-
Q. हाल ही दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन कहां किया गया
A) अर्जेंटीना
B)न्यू दिल्ली
C)चीन
D) अमेरिका
Download Today Current Affairs-
The post 10 December Current Affairs 2018 in Hindi PDF- daily current affairs appeared first on golden era education.
from golden era education https://ift.tt/2Ps3DN2
No comments
Post a Comment