Q. 11 नवंबर से 33वॉ आसियान शिखर सम्मेलन 2018 का आयोजन कहां किया जा रहा है
A) बीजिंग
B) नई दिल्ली
C) सिंगापुर
D) लंदन
ANS-C
Q. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने प्रथम विश्वयुद्ध समाप्ति की 100वी वर्षगांठ के अवसर पर किस शहर में भारतीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन किया है
A) लंदन
B) पेरिस
C) नई दिल्ली
D) मुंबई
ANS-B
Q. अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2018 और 2019 में भारत में बेरोजगारी दर कितनी प्रतिशत रहेगी
A) 2.3%
B) 4.4%
C) 3.5%
D) 2.8%
ANS-C
Q. हाल ही में श्रीमती लालन सारंग का निधन हो गया है इनका संबंध निम्नलिखित में किस से है
A) साहित्यकार
B) चित्रकार
C) अभिनेत्री
D) इतिहासकार
ANS-C
Q. निम्नलिखित में से किस से मेडागास्कर गणराज्य में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है
A) सुरेश पवार
B) हेमंत विश्वास
C) अक्षय कुमार
D) करुणा देशवा रेट
ANS-C
Q. भारत ने किस देश को 50000 टन चीनी निर्यात के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है
A) रूस
B)जापान
C) चीन
D) अमेरिका
ANS-C
Q. कैनालिस संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार किस देश का बन गया है
A) भारत
B) अमेरिका
C) रूस
D) जापान
ANS-A
Q. हाल ही किस दिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में बनाया गया है
A) 9 नवंबर
B)10 नवंबर
C) 11 नवंबर
D) 12 नवंबर
ANS-C
Q. हाल ही किस दिन को विश्व विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया है
A) 9 नवंबर
B) 10 नवंबर
C) 11 नवंबर
D)12 नवंबर
ANS-B
Q. कोरल रीफ को बचाने के लिए सनस्क्रीन पर प्रतिबंध लगाने वाला दुनिया का पहला देश कौन सा बन गया है
A) अर्जेंटीना
B) पलाउ
C) मोरक्को
D) फ्रांस
ANS-B
Today Quiz
Q. निम्नलिखित में से किसे एचडीएफसी बैंक का नया सीईओ और एमडी चुना गया है
A) आदित्य पुरी
B) अजय शर्मा
C) कैलाश वर्मा
D) गगनजीत मिश्रा
Download Today Current Affairs-
The post 12th Nov. Current Affairs 2018 in Hindi PDF-Golden era education appeared first on golden era education.
from golden era education https://ift.tt/2qFPNMQ



No comments
Post a Comment