July 2018 Full Month Top- 35 Current Affairs
Q. सरकार ने मॉब लिंचिंग को नियंत्रित करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया?
(a) कैबिनेट सचिव
(b) गृह सचिव
(c) राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
(d) रक्षा सचिव
*केंद्रीय गृह सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में
Q. -दुग्गर जल विद्युत परियोजना किस नदी पर स्थापित है?
(a) ब्यास
(b) चिनाब
(c) सतलज
(d) रावी
*दुग्गर जल विद्युत परियोजना हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थापित है।
Q. किस राज्य में यहूदी समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा प्रदान किया गया?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) मणिपुर
(c) गुजरात
(d) छत्तीसगढ़
*इस प्रकार गुजरात यहुदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने वाला तीसरा राज्य बन गया।
यहुदियों को अल्संख्यक का दर्जा देने अन्य भारतीय राज्य हैं-(i) प. बंगाल (ii) महाराष्ट्र
Q. जुलाई, 2018 को IAAF की ट्रैक स्पर्धा में जीतने वाली प्रथम एथलीट बनने की उपलब्धि किसने प्राप्त की?
(a) शालिनी सिंह
(b) हिमा दास
(c) ऊषा रानी
(d) कुंजु देवी
*हिमा विश्व स्तर पर ट्रैक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट हैं।
*2018 IAAF विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप राटीना स्टेडियम, टैम्पेयर (फिनलैंड) में संपन्न
* हिमा दास ने चैंपियनशिप की महिलाओं की 400मी. स्पर्धा में स्वर्ण पदक (51.46 सेकंड) जीता।
Q. कौन विश्व के सबसे ऊंचे ज्वालामुखी पर्वत माउंट ओजोस डेल सलाडो पर चढ़ाने वाले दूसरे भारतीय पर्वतारोही बने?
(a) मल्ली मस्तान बाबू
(b) सत्यरूप सिद्धांत
(c) जान्हवी पाठक
(d) मालवथ पूर्णा
*मल्ली मस्तान बाबू इस पर चढ़ने वाले प्रथम भारतीय पर्वतारोही थे।
* ओजोस डेल सलाडो अर्जेंटीना-चिली सीमा पर एंडीज पर्वत शृंखला में स्थित (6893 मीटर ऊंचा यह विश्व का सबसे ऊंचा सक्रिय ज्वालामुखी )
Q. जुलाई, 2018 के मध्य ‘17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) वैंकूवर
(d) बैंकाक
*केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पांच दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
*16TH – जुलाई, 2015 को बैंकाक, थाइलैंड में (18वां – 2021 में कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया)
*प्रथम विश्व संस्कृत सम्मेलन वर्ष 1972 में नई दिल्ली
Q. 9-10 जुलाई, 2018 के मध्य छठवीं शिक्षा मंत्रियों की बैठक’ कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) वुहान
(c) केपटाउन
(d) सेंटपीटर्सबर्ग
*केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. सत्यापाल सिंह ने इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
Q. प्रसिद्ध उपन्यासकार माइकल ओन्डाटेजे को उनकी किस रचना के लिए गोल्डन मैन बुकर पुरस्कार प्रदान किया गया?
(a) द इंग्शिल पेशेंट
(b) वुल्फ हॉल
(c) इन ए फ्री स्टेट
(d) द व्हाइट टाइगर
*, सलमान रश्दी की मिडनाइट्स चिल्ड्रेन, अरुंधति रॉय की ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’, किरण देसाई की ‘द इनहेरिटेंस ऑफ लॉस’ तथा अरविंद आडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’
Q. देश का पहला खादी मॉल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
(a) झारखंड
(b) छत्तीसगढ़
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
*झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा राज्य में देश के पहले खादी मॉल की स्थापना किए जाने की घोषणा की गई
Q. निम्न कथनों में से सत्य कथनों का चयन कीजिए-
(1) स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 100 शहरों का विकास किया जायेगा।
(2) उत्तर प्रदेश से 12 स्मार्ट सिटी का चयन कीजिए। – wrong
(3) शिलांग को 100वें स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है।
* उत्तर प्रदेश-13 CITY (तमिलनाडु-12, महाराष्ट्र-10)
Q, सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ का आयोजन कहां किया जाएगा?
(a) वाराणसी
(b) उदयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) गुवाहाटी
*16-18 सितंबर, 2018 के मध्य पहले ‘भारत पर्यटन मार्ट’ (India Tourism Mart) का आयोजन विज्ञान भवन, नई दिल्ली में किया जाएगा
Q. गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना संबंधित है-
(a) केरल से
(b) तेलंगाना से
(c) आंध्र प्रदेश से
(d) तमिलनाडु से
*मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव ने जोगुलाम्बा गडवाल जिले के पेंचिकला गांव में गट्टू लिफ्ट सिंचाई परियोजना हेतु आधारशिला रखी
*निर्माण लागत राशि लगभग 554 करोड़ रुपये
Q. कौन भारतीय भुगतान परिषद (PCI) के नए अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) दिलीप आस्बे
(b) गिरीश पटेल
(c) दीपक अग्रवाल
(d) विश्वास पटेल
Subscribe- Golden Era Education
Q. यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति’ ने भारत के किस स्थल को यूनेस्को की विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया?
(a) मुंबई के विक्टोरियन एवं आर्ट डेको इंसेंबल
(b) इलाहाबाद का ऐतिहासिक किला
(c) शांतिनिकेतन
(d) मुगल गार्डेन
*वर्तमान में भारत के कुल 37 स्थल यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं।, जिनमें से 29 सांस्कृतिक श्रेणी जबकि 7 को प्राकृतिक श्रेणी और 1 को मिश्रित श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है
Q. भारत के सबसे युवा एवं विश्व के दूसरे सबसे युवा शतरंज ग्रैंड मास्टार कौन बने?
(a) श्रीधर कामते
(b) अर्जुन ठाकुर
(c) मोहित कुंठले
(d) आर. प्रागनानंदा
*विश्व के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर होने का रिकॉर्ड यूक्रेन के सर्गेई कार्जाकिन
Subscribe- Golden Era Education
Q. महिला एशिया कप (टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट), 2018 का खिताब किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने जीता?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) पाकिस्तान
*कुआलालम्पुर, मलेशिया में संपन्न।
*प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बांग्लादेश की टीम (कप्तान-सलमा खातून) ने भारतीय टीम (कप्तान-हरमनप्रीत कौर) को 3 विकेट से पराजित कर खिताब जीता
Q. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बीना सिंचाई परियोजना का शिलान्यास किया। इस परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना शहडोल जिले के खुरई में स्थापित की जा रही है।
(b) परियोजना की लागत राशि लगभग 4000 करोड़ रुपये है।
(c) परियोजनान्तर्गत बुंदेलखंड अंचल के 4033 गांवों की 90 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि सिंचित हो सकेगी।
(d) बीना नदी पर मड़िया और चकरपुर में बांध का निर्माण किया जाएगा।
* सागर जिले के खुरई में स्थापित की जा रही है।(लागत राशि लगभग 4000 करोड़ रुपये है।)
Q. जुलाई, 2018 को संपन्न पुरुष हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी, 2018 के संदर्भ में कौन-सा कथन सही है
(a) यह इस टूर्नामेंट का 37वां एवं अंतिम संस्करण था।
(b) यह आस्ट्रेलिया का 15वां चैंपियंस ट्रॉफी खिताब था।
(c) ब्रेडा, नीदरलैंड्स में संपन्न
(d) पेनाल्टी शृूट आउट में 3-1 से रजत पदक – भारत।
(e) all
Q. जुलाई, 2018 को संपन्न एक अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में किस क्रिकेटर ने सबसे तेज 2000 रन पूरे करने का कारनामा किया?
(a) विराट कोहली
(b) रोहित शर्मा
(c) इयान मोर्गन
(d) मार्टिन गुप्टिल
Subscribe- Golden Era Education
Q. फोर्ब्स की वर्ष 2018 में 100 सर्वाधिक आय वाले सितारों की सूची’ में भारत के कौन से दो सितारें शामिल हैं?
(a) शाहरूख खान व सलमान खान
(b) शाहरूख खान विराट कोहली
(c) विराट कोहली व अक्षय कुमार
(d) अक्षय कुमार व सलमान खान
Q. हाल में किस नए भूवैज्ञानिक युग की घोषणा की गई है जिसकी शुरूआत आज से 4200 वर्ष पहले हुई थी?
(a) असमिया युग
(b) मणिपुरी युग
(c) मेघालयन युग
(d) मिजो युग
Q. भारतीय रिजर्व बैंक ने निम्नलिखित में से किस यूनेस्को धरोहर के चित्र वाला 100 रुपए का नया नोट जारी किया है?
(a) रानी की वाव
(b) हिमालयन रेलवे
(c) फूलों की घाटी
(d) एलोरा की गुफा
Q. भारत ने सर्बिया के सुबोटिका में आयोजित गोल्डेन ग्लोव ऑफ वोज्वोदिनायुथ टूर्नामेंट (बॉक्सिंग) में कुल कितने पदक जीते?
(a) 14
(b) 17
(c) 19
(d) 21
(भारत मुक्केबाजों ने सर्बिया के सुबोटिका में आयोजित गोल्डेन ग्लोव ऑफ वोज्वोदिनायुथ टूर्नामेंट में 7 स्वर्ण, 6 रजत व 4 कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते और पदक तालिका में प्रथम स्थान पर रहा।
Q. ब्राजील में आयोजित विश्व जूनियर वुशु चैंपियनशिप 2018 में भारत में ने कितने पदक जीते?
(a) चार रजत व पांच कांस्य सहित नौ पदक
(b) एक स्वर्ण, चार रजत व चार कांस्य सहित नौ पदक
(c) पांच रजत व चार कांस्य सहित नौ पदक
(d) तीन रजत व छह कांस्य सहित नौ पदक
Subscribe- Golden Era Education
Q. हाल में खबरों में रहा ‘अनायूत्तु’ क्या है?
(a) केरल में नौका प्रतिस्पर्धा
(b) हाथियों को सामूहिक रूप से भोजन कराना
(c) केरल का मार्शल आर्ट
(d) केरल का शास्त्रीय नृत्य
Q. विश्व जनसंख्या दिवस 2018 की थीम क्या थी?
(a) परिवार नियोजन-लोगों का सशक्तीकरण
(b) किशोर लड़कियों में निवेश
(c) पुनर्जनन स्वास्थ्य सेवाओं तक सार्वभौम पहुंच
(d) परिवार नियोजन मानवाधिकार है।
*11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।)
Q. निम्नलिखित में से किस राज्य ने 10 जुलाई, 2018 को ‘सीमा दर्शन’ परियोजना को मंजूरी दी है?
(a) गुजरात
(b) राजस्थान
(c) उत्तराखंड
(d) पंजाब
Subscribe- Golden Era Education
Q. लॉनली प्लैनेट की ‘2018 में एशिया में सर्वश्रेष्ठ’ पांच में भारत के किस क्षेत्र को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) पश्चिमी घाट
(b) हिमालयी क्षेत्र
(c) सुंदरबन
(d) गोवा
*लॉनली प्लैनेट की इस रिपोर्ट में प्रथम तीन स्थान पर हैं; बुसान, उज्बेकिस्तान एवं हो ची मिन्ह सिटी। इस रिपोर्ट में पश्चिमी घाट की नीलकुरिंजी का भी उल्लेख है जो मुन्नार हिल स्टेशन में पायी जाती है।)
Q. तृतीय ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में भारत की ‘भानिता दास’ को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। उन्हें किस फिल्म के लिए पुरस्कृत किया गया?
(a) न्यूटन
(b) विलेज रॉकस्टार
(c) सेक्रेट सुपरस्टार
(d) सिंजर
Subscribe- Golden Era Education
Q. भारतीय डाक विभाग ने वैश्विक बाघ दिवस के अवसर पर 29 जुलाई, 2018 को कर्नाटक के बांदीपुर मेंं कितने रुपए का डाक टिकट जारी किया?
(a) 10 रुपए
(b) 20 रुपए
(c) 25 रुपए
(d) 50 रुपए
Q. विश्व हेपेटाइटिस दिवस (28 जुलाई) 2018 की थीम क्या थी?
(a) एक्सेस टू हेल्थ सेंटर फॉर ऑल
(b) टेस्ट-ट्रीट-हेपेटाइटिस
(c) हेपेटाइटिस इज नॉट अनटचेब्ल
(d) हेपेटाइटिस-पेशेंट नीड ह्युमैन टच
Q. हाल में विमोचित ‘डेविल्स एडवोकेट-द अनटोल्ड स्टोरी’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) शशि थरूर
(b) प्रणब मुखर्जी
(c) चंदन मित्र
(d) करण थापर
The post July 2018 Full Month Top- 35 Current Affairs hindi appeared first on Golden Era Educatiom.
from Golden Era Educatiom https://ift.tt/2nl3ijH
No comments
Post a Comment