Windows

ads

Thursday, July 5, 2018

राजस्थान में सरकारी योजनाएं

rajasthan sarkar ki yojana in hindi pdf – Golden Era Education: rajasthan sarkar ki yojana in hindi 2017 rajasthan yojana 2018 rajasthan yoj... thumbnail 1 summary

rajasthan sarkar ki yojana in hindi pdf – Golden Era Education: rajasthan sarkar ki yojana in hindi 2017 rajasthan yojana 2018 rajasthan yojana 2017 ladli laxmi yojana rajasthan rajasthan ki pramukh yojana sarkari yojana rajasthan 2018 rajasthan yojana pdf

  1. अनुप्रति योजना: जनवरी, 2005 से शुरू

– 2012 में इस योजना में व्‍यापक परिवर्तन

योजना का उद्देश्‍य:-

राजस्‍थान राज्‍य के SC/ST/BPL परिवारों के प्रतिभावान अभ्‍यार्थियों को विभिन्‍न प्रतियोगी परीक्षाएं की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता

 

 

  1. जननी शिशु सुरक्षा: 1 जून 2011 को शुरू

योजना का उद्देश्‍य:- राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के गर्भवती महिलाओं को लिए

प्रोत्साहन  -ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 1400 रुपये और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं के लिए 1000 रुपये

 

 

  1. मुख्यमंत्री राजश्री योजना: 1 जून 2016 को शुरू

योजना का उद्देश्‍य:- बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने, उन्हें शिक्षित व सशक्त बनाने के लिए

प्रोत्साहन  -बालिका के जन्म से लेकर कक्षा 12वीं तक बेटी की पढ़ाई, स्वास्थ्य व देखभाल के लिए अभिभावक को 50,000 तक की आर्थिक सहायता

 

  1. भामाशाह योजना: 15 अगस्त 2014 से योजना की शुरूआत

योजना का उद्देश्‍य:- महिला सशक्तिकरण सरकारी योजनाओं का लाभ (पेंशन, नरेगा, छात्रवृत्ति, जननी सुरक्षा आदि) तय तिथि पर सीधे उनके बैंक खातों में पहुंचा दिया जाता है।

 

 

5. शुभ शक्ति योजना:  शुरुआत 1 जनवरी 2016

   योजना का उद्देश्‍य:- अविवाहित महिलाओं तथा हिताधिकारी श्रमिकों की बालिग बेटियों को   सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करना है

प्रोत्साहन: योजना के तहत 55000 रूपए की  धनराशि

 

 

6. अन्नपूर्णा रसोई योजना: 15 दिसंबर 2016 को

योजना का उद्देश्‍य:- जरूरतमंद व्यक्तियों को 5 में नाश्ता तथा मात्र रु 8 में पौष्टिक भोजन उपलब्ध

 

 

  1. कुसुम योजना : वर्ष 2018-19 से लागू

योजना का उद्देश्‍य:- वर्ष 2022 तक देश में तीन करोड़ सिंचाई पापों को डीजल या बिजली के के स्थान पर सौर ऊर्जा से चलाये जाने का लक्ष्य

 

  1. पंडित दीन दयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना: 25 सितंबर 2014

योजना का उद्देश्‍य:- गरीब परिवारों के बच्चो को शिक्षा देने का प्रावधान

 

  1. न्याय आपके द्वार अभियान: वर्ष 2015

योजना का उद्देश्‍य:- लाखों लम्बित राजस्व मामलों का निपटारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किये जाने

 

  1. नया सवेरा” योजना: मार्च-2015

योजना का उद्देश्‍य :राज्य को नशा मुक्त करने के लिए मार्च-2015 के बाद डोडा-पोस्त की बिक्री पूर्णतया बंद

 

11. आस्था योजना:  2004-05

प्रोत्साहन- आस्था योजना के अन्तर्गत आस्था कार्डधारी परिवार को बी.पी.एल. के समान सुविधाएं यथा निःशुल्क चिकित्सा, राशन सामग्री, इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत निशुल्क आवास इत्यादि।
 

  1. दुलारी योजना: NO Data

योजना का उद्देश्‍य: किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने

 

13. पशुधन नि:शुल्क दवा योजना: 15 अगस्त  2012

 

योजना का उद्देश्‍य: पशुओं के लिए मुफ्त में दवा उपलब्ध

 

 

  1. नि:शुल्क दवा योजना: अक्टूबर, 2011

 

15. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना : 14 अगस्‍त, 2006

योजना का उद्देश्‍य:  गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के मुखिया की मृत्यु या स्थायी पूर्ण/ आंशिक अपंगता की स्थिति में परिवार को आर्थिक सम्बल देने के उद्देश्य से निःशुल्क जीवन बीमा सुविधा तथा ऐसे परिवार के कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान करना

 

16. दीनदयाल अन्त्योदय योजना: 2016

  योजना का उद्देश्‍य:  शहरी गरीबों के लिए रोज़गारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण एवं स्वरोज़गार

17. नवजीवन योजना : वर्ष 2009

 

योजना का उद्देश्‍य:   शराब के अवैध निर्माण, भण्‍डारण एवं विक्रय करने की गतिविधियों से जुड़े परिवारों को नव जीवन प्रदान किया जाता है

 

  1. हरित राजस्थान योजना: 2009

 

  1.  पेइंग गेस्ट योजना: 1991

योजना का उद्देश्‍य: पर्यटक को घरेलू वातावरण उपलब्ध कराना, स्थानीय संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान से परिचित करवाना आदि

  1. हेरीटज ऑन व्हील्स: 2006

The post राजस्थान में सरकारी योजनाएं appeared first on Golden Era Educatiom.



from Golden Era Educatiom https://ift.tt/2u5RsNe

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test