Windows

ads

Tuesday, February 4, 2020

कोरोना वायरस क्या है- कैसे फैलता है, लक्षण क्या हैं , बचाव के लिए , Coronavirus Full Information

आज हम आप को इस ब्लॉग के माध्यम से बताएँगे की “कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है तथा इसका इलाज क्या हो सकता है? कोरोना वायरस क्या है ? को... thumbnail 1 summary

आज हम आप को इस ब्लॉग के माध्यम से बताएँगे की “कोरोना वायरस (Coronavirus) क्या है तथा इसका इलाज क्या हो सकता है?

कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस क्या है?

कोरोना वायरस एक नई महामारी है जो चीन के शहर वुहान के हुबेई प्रांत से फैलनी शुरू हुई। यह संक्रमण तेज़ी से कई देशों में फैल रहा है

CDC (Centers for Disease Control) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक चीन समेत 13 अन्य देश जैसे अमेरिका, चीन, थाईलैंड, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, श्रीलंका,भारत आदि इस प्रकोप की चपेट में आ चुके हैं।

भारत के राजस्थान, मध्य प्रदेश, मुंबई, दिल्ली और मोहाली आदि में इस कोरोना वायरस से ग्रसित लोग पाए गए हैं जिनको आइसोलेशन (इलाज के लिए अलग ) में रखा गया है।

यह बिल्कुल नई किस्म का वायरस है और यह वायरस जानवरों में पाया जाता है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान शहर में शुरू हुआ था।

कोरोना, वायरस

कोरोना, वायरस का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में बीमारियों का कारण बनता है। मनुष्यों में यह वायरस श्वसन संक्रमण का कारण बनते हैं

■ अभी तक इसके रोकथाम के लिए कोई टीका या एंटीवायरल दवाएं बाज़ार में उपलब्ध नहीं हैं।

Fact

इतिहास में देखें तो 1720 में प्लेग जैसी महामारी फैली थी जिस कारण से अनेकों लोगों ने अपनी जान गंवाई, 1820 में कोलेरा फिर 1920 में स्पेनिश फ्लू और इसके ठीक सौ वर्षों बाद 2020 में विश्वभर में चाइनीज़ कोरोना वायरस फैल चुका है।

कैसे फैलता है कोरोना वायरस?

जो लोग मांस खाते हैं, वह बहुत जल्दी इसके संक्रमण में आते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह वायरस जहां चीन में मीट मांस की खुली दुकाने हैं और जहां पर अधिकतर सी-फूड (समुद्र के जीव) मिलता है, वहां से पनपा है। इसी वजह से वहां पर सी-फूड मार्केट को फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है ताकि संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके।

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस के लक्षण क्या हैं?

कोरोना वायरस के लक्षण चार से पांच दिन बाद दिखने लगते हैं। इस बीमारी के लक्षण आम फ्लू की तरह ही होते हैं इसलिए इसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है। इन लक्षणों में

  • सिर दर्द
  • खांसी
  • गले में खराश
  • छींक आना अस्थमा का बिगड़ना
  • थकान महसूस
  • सांस लेने में तकलीफ होना आदि हैं।
  • कोरोना वायरस का इलाज क्या है?

कोरोना वायरस से बचाव के लिए

Sri Lanka CoronaVirus Info China Wuhan Corona Virus spreading health SL alert
  • कोरोना वायरस से निजात पाने के लिए अभी तक किसी भी प्रकार की वैक्सीन नहीं बनी है।
  • 3 महीने के अंदर इंसानों पर इस वैक्सीन के ट्रायल का पहला फेज शुरू हो जाएगा

परन्तु विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वायरस से बचने के लिए हेल्थ एडवायजरी जारी की है। इसमें यह बताया गया है:

  • यात्रा करने के दौरान मीट खाने से बचें और कच्चा या अधपका मीट तो बिल्कुल भी ना खाएं।
  • सर्दी-जुखाम और निमोनिया से पीड़ित लोगों के संपर्क में आने से जितना हो सके बचना चाहिए।
  • अपने आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें।
  • हाथों को बार-बार साबुन से अच्छी
  • तरह से धोएं और अधिकतर मास्क पहनकर ही बाहर निकलें।
  • इसके अलावा जानवरों से भी दूर रहें।


from Golden Era Education https://ift.tt/2GRs9VQ

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test