Windows

ads

Friday, January 10, 2020

करेंट अफेयर्स हिंदी/रटलेना/Daily Current Affairs 2020 Booster//11 January GK SSC, NTPC

• हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत के महिला भारतोलक सरबजीत कौर पर जितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया है- चार वर्ष • हाल ही हुए... thumbnail 1 summary

• हाल ही में राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी ने भारत के महिला भारतोलक सरबजीत कौर पर जितने वर्ष का प्रतिबन्ध लगा दिया है- चार वर्ष

• हाल ही हुए में एक नए अध्ययन में पूर्वी भारत और जिस देश के क्षेत्र में बहने वाली गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी के डेल्टा का जलस्तर इस सदी के अंत तक 1.4 मीटर तक बढ़ने का अनुमान लगाया है- बांग्लादेश

• सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को अस्पतालों-शैक्षणिक संस्थानों में इंटरनेट सेवा तुरंत बहाल करने और सभी पाबंदियों को जितने दिन में समीक्षा करने का आदेश दिया है-7 दिन

• अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर ने शिकागो के लिए जिसे जज के पद पर नियुक्त किया है तथा वे भारत के गोरखपुर से संबंध रखती है- सामिया नसीम

• वह राज्य जिसके मुख्यमंत्री ने हाल ही में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘अम्मा वोडी’ की शुरुआत की- आंध्र प्रदेश

• विश्व हिंदी दिवस जिस दिन मनाया जाता है-10 जनवरी

• भारत में वर्ष 2020 का पहला चंद्रग्रहण जिस दिन दिखाई देगा-10 जनवरी

• हाल ही में घोषित मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिठू’ के निर्देशक जो हैं- राहुल ढोलकिया

• मार्च 2020 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय नौसेना कार्यक्रम ‘मिलन’ की मेजबानी जो भारतीय शहर करेगा- विशाखापत्तनम

• सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नाबालिग आरोपी के मामलों में जितने वर्ष से कम सज़ा प्राप्त केसों को जघन्य की बजाय गंभीर अपराध की श्रेणी में रखने के लिए आदेश दिया है-7

Download PDF Here



from Golden Era Education https://ift.tt/37TrH4Y

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test