• केंद्र सरकार ने फास्टैग को अनिवार्य रूप से लागू करने की अंतिम तिथि को जब तक के लिए बढ़ा दिया है-15 जनवरी
• हाल ही में जिस देश की सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वहां प्रत्येक वर्ष हर घर में 260 किलो खाना बर्बाद होता है- सऊदी अरब
• हाल ही में जिस देश के एक विश्वविद्यालय ने 100 भाषाएं बोलने और समझने वाला एक रोबोट तैयार किया है- ईरान
• हाल ही में पहली बार जिस अर्धसैनिक बल ने अपने कर्मियों के लिए मैट्रोमोनियल पोर्टल शुरू किया है- ITBP
• पीटर स्नेल जिस खेल से संबंधित थे जिनका हाल ही में निधन हुआ है- लंबी दूरी के धावक
• हाल ही में विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी जेंडर गैप इंडेक्स में भारत का यह स्थान है-112
• जिसे हाल ही में भारत का अगला थलसेना प्रमुख चुना गया है- मनोज मुकुंद नरवाने
• भारत और जिस देश के बीच हाल ही में संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास ‘सूर्यकिरण’ आयोजित किया गया- नेपाल
• जिसने हाल ही में वायुसेना के पश्चिमी वायु कमान के वरिष्ठ एयर स्टाफ ऑफिसर के रूप में पदभार संभाला है- आर जे डकवर्थ
• सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांगजनों के अनुकूल बनाने के लिए आरंभ किये गये जिस अभियान की डेडलाइन को बढ़ाकर मार्च 2020 कर दिया गया है- सुगम्य भारत
Download PDF hERE
from Golden Era Education https://ift.tt/35zk9n7
No comments
Post a Comment