Windows

ads

Friday, October 11, 2019

डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 12 अक्टूबर 2019 – Important Daily Current Affairs Hindi

डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 12 अक्टूबर 2019 प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमे... thumbnail 1 summary

डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 12 अक्टूबर 2019

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज पद्मश्री पुरस्कार और भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की सूची से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.

पद्मश्री से सम्मानित सैक्सोफोन वादक कादरी गोपालनाथ का निधन

प्रसिद्ध सैक्सोफोन वादक और पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कादरी गोपालनाथ का 11 अक्टूबर 2019 को कर्नाटक के मंगलुरु में निधन हो गया. वे 69 साल के थे. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार तथा कर्नाटक कलश्री समेत कई पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

उन्हें साल 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था. वे पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उनको सैक्सोफोन पर कर्नाटिक संगीत वादन को लोकप्रिय करने का श्रेय जाता है. उनको सैक्सोफोन में पारंगत होने हेतु लगभग 20 साल तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.

दूसरे सबसे अमीर भारतीय बने गौतम अदाणी: फोर्ब्स इंडिया

फोर्ब्स ने भारत के टॉप 100 सबसे अमीर लोगों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल सबसे अमीर भारतीय बने है. इस सूची में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी आठ पायदान की छलांग लगाकर दूसरे सबसे धनी भारतीय बन गये हैं.

मुकेश अंबानी 51.4 बिलियन की कुल संपत्ति के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. इसके अतिरिक्त उदय कोटक ने पहली बार टॉप 5 में जगह बनाई है. इस्पात निर्माता कंपनी आर्सेलर के मालिक लक्ष्मी मित्तल इस सूची में 6 पायदान खिसकर 9वें स्थान पर आ गए हैं. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, स्टील की मांग तथा उसकी कीमतों में गिरावट के कारण से ऐसा हुआ है.

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बने

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 अक्टूबर 2019 को अपना सातवां दोहरा शतक जड़ दिया है. वे इसके साथ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक लगाने वाले भारतीय बन गये. उन्होंने इस मामले में पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर तथा वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा दिया है. सचिन तेंदुलकर तथा वीरेंद्र सहवाग के नाम टेस्ट क्रिकेट में 6-6 दोहरे शतक हैं.

विराट कोहली 40 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले भारतीय टीम के पहले कप्तान भी बन गये है. विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक पूरा करते ही कप्तान के तौर पर 19वां टेस्ट शतक पूरा किया था. विराट कोहली के नाम कप्तान के रूप में वनडे क्रिकेट में 21 शतक हैं.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को ‘ज़ेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को अब ‘ज़ेड’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद जेपी नड्डा की सुरक्षा बढ़ाई गई है. केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अब लगभग दो दर्जन कमांडो बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष की सुरक्षा करेंगे. भारत में चार तरह की सुरक्षा कैटेगरी होती है जिसमें X, Y, Z और Z प्लस सुरक्षा कैटेगरी होती है. भारत में Z प्लस कैटेगरी सबसे बड़ी कैटेगरी होती है.

ज़ेड कैटेगरी स्तर की सुरक्षा में बाईस (22) सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं. इसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के चार या पांच कमांडर भी होते हैं. इसके अलावा सुरक्षा दिल्ली पुलिस या सीआरपीएफ की ओर से मुहैया कराई जाती है. कमांडो मशीनगन तथा आधुनिक संचार के साधनों से पूरी तरह से लैस रहते हैं.

The post डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 12 अक्टूबर 2019 – Important Daily Current Affairs Hindi appeared first on Latest Sarkari Results | Upcoming Govt Jobs | Admit Card | Current Affairs -Golden Era Education.



from Latest Sarkari Results | Upcoming Govt Jobs | Admit Card | Current Affairs -Golden Era Education https://ift.tt/33iIr3c

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test