Q. हाल ही वैज्ञानिकों ने एशिया की सबसे प्राचीन बांस के जीवाश्म की खोज की है इसके संबंध में निम्न कथनों पर विचार
A) यह जिवाश्म तिनसुकिया ,असम में पाया गया है
B) इसकी आयु ढाई करोड़ साल पुरानी बताई गई है
C) जीवाश्म का नाम बंबूसिकलमस टिरपेन्सिस रखा गया है
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-D
Q. किस राज्य सरकार ने कृत्रिम वर्षा के लिए वर्षाधारी परियोजना शुरू की है
A)कर्नाटक
B) तमिलनाडु
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
ANS-A
Q. भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ग्रीन फील्ड रिफाइनरी किस देश के सहयोग से महाराष्ट्र में स्थापित की जा रही है
A) चीन
B) जापान
C) सऊदी अरब
D) मंगोलिया
ANS-C
Q. निम्न में से किस दिन को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस और राष्ट्रीय पोलियो दिवस मनाया गया है
A) 8 मार्च
B)9 मार्च
C) 10 मार्च
D) 11 मार्च
ANS-C
Q. भारत सरकार ने बांध पुनर्वास को सुधार परियोजना के वित्त पोषण के लिए निम्न में से किसके साथ 960 करोड रुपए का समझौता हस्ताक्षर किया है
A)नाबार्ड बैंक
B) विश्व बैंक
C)एशियाई विकास बैंक
D)बैंक ऑफ अमेरिका
ANS-B
Q. हाल ही मिजोरम सरकार ने मिजोरम मेंटेनेंस ऑफ हाउसहोल्ड रजिस्ट्रेशन 2019 को मंजूरी दी है इसका उद्देश्य क्या है
A) वास्तविक नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना
B) राज्य में प्रवासियों पर रोक लगाना
C) प्रवासियों के लिए विशेष कानून
D) उपयुक्त सभी सही है
ANS-A
Q. कोस्टारिका देश के विश्वविद्यालय द्वारा किस भारतीय को ऑनररी डॉक्टरेट की उपाधि दी गई है
A) श्री रामनाथ कोविंद
B)एम वेंकैया नायडू
C) श्री नरेंद्र मोदी
D) सुषमा स्वराज
ANS-B
Q. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किस स्थान पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरातत्व संस्थान का उद्घाटन किया है
A) ग्रेटर नोएडा
B)वाराणसी
C)मुजफ्फरनगर
D)जयपुर
ANS-A
Q. हाल ही भारत ने किस देश में अपना तीसरा आईटी कोरिडोर लॉन्च किया है
A)अमेरिका
B) जापान
C) नेपाल
D) चीन
ANS-D
Q. श्री रामनाथ कोविंद ने पूर्व केंद्रीय वित्त सचिव हसमुख अधिया को किस विश्वविद्यालय का चांसलर नियुक्त किया है
A) नालंदा विश्वविद्यालय
B) गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय
C) जगदगुरू रामानंद चार्य विश्वविद्यालय
D) इनमें से कोई नहीं
ANS-B
Q. किस राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी ) के लिए वर्तमान आरक्षण कोटे को 14% से बढ़ाकर 27% कर दिया है
A)महाराष्ट्र
B)मध्य प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) उड़ीसा
ANS- B
Q. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने केन तनाका को विश्व की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति होने के खिताब से नवाजा है यह किस देश के निवासी है
A)भारत
B)चीन
C) जापान
D)ब्राज़ील
ANS-C
Q. निम्न में से किसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया है
A) गृह मंत्रालय
B) पर्यटन मंत्रालय
C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
D) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
ANS- B
Q. मोहम्मद शतयेह को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना है
A) जर्मनी
B) रूस
C) ब्राजिल
D) फिलिस्तिन
ANS-D
Q. फिनलैंड बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2019 के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें
A) भारत ने 1 स्वर्ण और चार रजत सहित 5 पदक प्राप्त किए
B) कविंद्र बिष्ट ने 56kg प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया
C) रजत प्राप्तकर्ता -मोहम्मद हसमुद्दीन ,दिनेश नगर ,शिव थापा ,गोविंद साहनी
D) उपयुक्त सभी सीरियल सही है
ANS-D
Today Quiz
Q. भारत की सेना ने किस देश के साथ मैनामती मैत्री युद्ध अभ्यास 2019 का आयोजन किया है
A)चीन
B)जापान
C) बांग्लादेश
D) श्रीलंका
The post करेंट अफेयर्स हिंदी मे PDF : 12 March 2019 Current Affairs appeared first on golden era education.
from golden era education http://bit.ly/2uZM9zQ
No comments
Post a Comment