हिंदी करेंट अफेयर्स – Full November Current Affairs 2018 In Hindi PDF
Here’s the Hindi version of Important Current Affairs Full November 2018 in Hindi. Now stay updated with important news and current affairs for SSC, IBPS. करेंट अफ़ेर्यस नबंवर 2018 ( Current Affairs November 2018 ). Hindi. PRATIYOGITA DARPAN HINDI November 2018 · November 2018 Hindi
करेंट अफ़ेर्यस नबंवर 2018 ( Current Affairs November 2018 ).
Q.किन देशों के मध्य संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘ड्रुझबा-III’ का आयोजन किया जा रहा है?
(a) भारत एवं रूस
(b) पाकिस्तान एवं रूस
(c) भारत एवं चीन
(d) चीन एवं रूस
*यह अभ्यास पाकिस्तान में आयोजित किया
ANS-B
Q. हाल ही में किसने मिस डेफ एशिया, 2018 का खिताब जीता?
(a) निष्ठा दुडेजा
(b) अवतिका जैन
(c) निवेदिता सिंह
(d) कल्पना कौर
*वह मिस डेफ वर्ल्ड पेजेंट में यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय हैं।
ANS-A
Q. किसे वर्ष 2018 के सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई?
(a) कैलाश सत्यार्थी
(b) नरेंद्र मोदी
(c) ब्लादिमीर पुतिन
(d) शी जिनपिंग
*उन्हें यह पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय सहयोग और वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने, के लिए प्रदान किया जाएगा।
ANS-B
Q. हाल ही में 15वां अंतरराष्ट्रीय नृत्य समारोह ‘उद्भव उत्सव’ कहां आयोजित किया गया?
(a) ग्वालियर
(b) जयपुर
(c) हैदराबाद
(d) अहमदाबाद
ANS-A
Q. पुस्तक-‘ब्रीफ आन्सर्स टू द बिग क्वेश्चन्स’ के लेखक कौन हैं?
(a) अब्दुल वाहिद
(b) स्टीफन हॉकिंग
(c) स्टुअर्ट शेनॉय
(d) अल्बर्अ आइन्सटीन
ANS-B
Q. तारली सिंचाई परियोजना किस राज्य से संबंधित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तराखंड
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) गोवा
*तारली सिंचाई परियोजना हेतु 1610 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई।
ANS-A
Q. हाल ही में किस भारतीय रेसलर ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) सुशील कुमार
(b) नरसिंह यादव
(c) योगेश्वर दत्त
(d) बजरंग पूनिया
*योगेश्वर दत्त ने वर्ष 2012 में लंदन ओलंपिक में फ्रीस्टाइल कुश्ती स्पर्धा के 60 किग्रा. भार वर्ग में कांस्य पदक जीता था।
*2014 में एशियाई खेलों में कुश्ती स्पर्धा के 65 किग्रा. भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था।
ANS-C
Q. नवंबर, 2018 में कौन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) के नए अध्यक्ष चुने गए?
(a) गफुर राहिमोव
(b) सेरिक कोनाकबायोव
(c) सीके वू
(d) नीना शेरिंग ला
*इस पद पर उन्होंने पिछले अध्यक्ष सीके वू का स्थान लिया।
ANS-A
Q, 13 बार विश्व जिम्नास्टिक चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली विश्व की पहली जिम्नास्ट कौन हैं?
(a) गैबी डगलस
(b) सिमोन बाइल्स
(c) एली राइसमैन
(d) नास्तिया लियूकिन
ANS-B
Q. किस पाकिस्तानी क्रिकेट ने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों से संन्यास लिए जाने की घोषणा की?
(a) शोएब मलिक
(b) अजहर अली
(c) मोहम्मद हफीज
(d) मोहम्मद आमिर
ANS-B
Q. किस देश के वैज्ञानिकों ने विश्व की पहली बायो इलेक्ट्रॉनिक दवा का आविष्कार किया है?
(a) ब्रिटेन
(b) जापान
(c) USA
(d) चीन
*वायरलेस डिवाइस है, जिसे ट्रांसमीटर की सहायता से शरीर के बाहर से ही नियंत्रित किया जा सकेगा।
ANS-C
Q. किसे वर्ष 2018 के सखारोव पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) इसरो
(b) मुस्तफा यझेमिलवे
(c) रईफ बदावी
(d) ओलेग सेंटसोव
*यह पुरस्कार जेल में बंद यूक्रेनी फिल्म निर्माता ओलेग सेंटसोव (Oleg Sentsov) को प्रदान किया जाएगा।
ANS-D
Q. 21 नवंबर, 2018 को किसने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) न्यायमूर्ति ए.पी.शाही
(b) न्यायमूर्ति गोविंद माथुर
(c) न्यायमूर्ति डी.बी. भोसले
(d) न्यायमूर्ति राजेंद्र सिंह
*इस पद पर इन्होंने न्यायमूर्ति डी.बी. भोसले का स्थान लिया।‘
ANS-B
Q. किसे वर्ष 2018 के सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में इंफोसिस पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) प्रो. सेंडहिल मुल्लायनाथन
(b) प्रो. नलिनी अनंथरामन
(c) कविता सिंह
(d) नवाकांता भाट
ANS-A
Q. नवंबर, 2018 को डी.वी. सदानंद गौड़ा ने रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभाला। इस पद पर इन्होंने किसका स्थान लिया?
(a) सुरेश प्रभु
(b) नरेंद्र सिंह तोमर
(c) अनंत कुमार
(d) चौधरी विरेंद्र सिंह
*वर्तमान में वह सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्री है।
ANS-C
Q. सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(a) अंजू शर्मा
(b) ममता कालिया
(c) डॉ. शोभा अग्रवाल ‘चिलबिल’
(d) डॉ. प्रियंका चतुर्वेदी
ANS-C
Q. आदि महोत्सव, 2018 का मुख्य विषय (Theme) क्या है?
(a) आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और व्यापार की भावना का उत्सव।
(b) आदिवासी संस्कृति और सभ्यता का सम्मिलन।
(c) आदिवासी संस्कृति, शिल्प, व्यंजन और व्यापार की भावना का उत्सव।
(d) आदिवासी संस्कृति, व्यंजन और शिल्प की भावना का उत्सव।
*मध्य जनजातीय शिल्प, संस्कृति, व्यंजन और व्यापार को बढ़ावा देने हेतु राष्ट्रीय जनजातीय उत्सव ‘आदि महोत्सव’ का आयोजन नई दिल्ली में किया
ANS-C
Q. संयुक्त राष्ट्र बाल निधि–भारत (यूनिसेफ–इंडिया) द्वारा किसे देश का पहला युवा एंबेसेडर नियुक्त किया गया है?
(a) स्वप्ना बर्मन
(b) हिमा दास
(c) सरिताबेन गायकवाड़
(d) एम.आर. पूवाम्मा
ANS-B
Q. हाल ही में किस फुटबॉल खिलाड़ी ने ला लीगा शीर्ष स्कोरर पुरस्कार (पिचिची पुरस्कार) प्राप्त किया?
(a) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
(b) लियोनेल मेसी
(c) लुईस सुआरेज
(d) नेमार
*बार्सिलोना के कप्तान
*मेसी ने यह पुरस्कार 5वीं बार प्राप्त किया है
ANS-B
Q. हाल ही में कौन श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री बने?
(a) मैत्रिपाला सिरीसेना
(b) महिंदा राजपक्ष
(c) रानिल विक्रमसिंधे
(d) राणा भंडारनाएके
*इस पद पर उन्होंने रानिल विक्रमसिंघे का स्थान लिया।
ANS-B
Q. मदन लाल खुराना का निधन हो गया। वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) दिल्ली
(d) महाराष्ट्र
*दिसंबर, 1993 से फरवरी, 1996 तक दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे।
ANS-C
Q. 30 अक्टूबर से 1 नवंबर, 2018 के मध्य ‘वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर पहला वैश्विक सम्मेलन, 2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) रोम
*मुख्य विषय (Theme)-“Improving Air Quality, Combatting Climate Change-Saving Lives” था।
ANS-C
Q. केंद्र सरकार ने किसे भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) का नया महानिदेशक नियुक्त किया?
(a) आर.के. पचनंदा
(b) एस.एस.देसवाल
(c) आर.के.सिंह
(d) एस.के.चौहान
*कार्यकाल 31 अगस्त, 2021 तक रहेगा।
*इस पद पर वह आर.के. पचनंदा का स्थान लेंगे।
*आईटीबीपी की स्थापना 24 अक्टूबर, 1962 को हुई थी।
ANS-B
Q. न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) उत्तराखंड उच्च न्यायालय
(c) सिक्किम उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
*इससे पूर्व वह हैदराबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश थे।
*इस पद पर इन्होंने न्यायमूर्ति के.एम. जोसेफ का स्थान लिया।
ANS-B
Q. किस भारतीय क्रिकेटर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की?
(a) रोहित शर्मा
(b) अंबाती रायडू
(c) के.एल. राहुल
(d) मनीष पांडे
*अंबाती रायडू ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 97 मैचों में 45.56 के औसत से कुल 6151 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 34 अद्धर्शतक शामिल हैं।
ANS-B
Q. भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी गद्दाम धर्मेंद्र किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
(a) इराक
(b) ईरान
(c) जापान
(d) ब्राजील
*ईरान की राजधानी-तेहरान
मुद्रा-रियाल
राष्ट्रपति-हसन रूहानी।
ANS-B
Q. हाल ही में कौन भारत के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त हुए?
(a) अशोक लवासा
(b) सुनील अरोड़ा
(c) अशोक कुमार माथुर
(d) राजेश अरोड़ा
*भारत के 23वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे।
*इस पद पर वह ओम प्रकाश रावत का स्थान लेंगे
*मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल 6 वर्ष या 65 की आयु तक जो भी पहले हो होता है।
*भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना 25 जनवरी, 1950 को हुई थी।
ANS-B
Q. पहली ‘क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ में किस संस्थान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईटी, रूड़की
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) आईआईएससी, बंगलुरू
*रैंकिंग में 75 भारतीय शिक्षा संस्थानों और विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है।
ANS-A
Q. किसे 27वें व्यास सम्मान से सम्मानित किया गया?
(a) कृष्णा सोबती
(b) डॉ. सुनीता जैन
(c) सुरेंद्र वर्मा
(d) ममता कालिया
*यह पुरस्कार के.के. बिड़ला फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2009 में प्रकाशित उनके उपन्यास ‘दुक्खम-सुक्खम’ के लिए
ANS-D
Q. हाल ही में संपन्न सुल्तान ऑफ जोहोर कप (जू. पुरुष)हॉकी टूर्नामेंट में भारत को किसने पराजित कर खिताब जीता?
(a) ग्रेट ब्रिटेन
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) मलेशिया
(d) न्यूजीलैंड
*उपविजेता-(रजत पदक)-भारत
ANS-A
Q. किस कंपनी द्वारा सॉफ्टवेयर कंपनी रेड हैट का अधिग्रहण किया गया?
(a) माइक्रोसॉफ्ट
(b) अलीबाबा
(c) आईबीएम
(d) अमेजन
*अधिग्रहण की राशि 34 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।
ANS-C
Q, किस देश द्वारा विश्व का पहला ‘सॉवरेन ब्लू बॉण्ड’ का शुभारंभ किया गया?
(a) सेशेल्स
(b) मालदीव
(c) म्यांमार
(d) थाईलैंड
* समुद्री और मत्स्ययन परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए वित्तीय युक्ति
ANS-A
Q. न्यायमूर्ति विजय कुमार बिष्ट ने किस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) पटना उच्च न्यायालय
(b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय
(c) ओडिशा उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय
*इससे पूर्व वह उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश थे।
ANS-D
Q. किसे भारत की समाचार एजेंसी भारतीय प्रेस ट्रस्ट (PTI) का नया अध्यक्ष चुना गया?
(a) विनीत जैन
(b) एन. रवि
(c) विजय कुमार चोपड़ा
(d) विवेक गोयनका
*इस पद पर वह विवेक गोयनका का स्थान लेंगे।
*पीटीआई भारत की प्रमुख समाचार एजेंसी है, जिसकी स्थापना वर्ष 1947 में हुई थी।
ANS-B
Q. किस भारतीय पत्रकार को रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्ड्स द्वारा वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ‘प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड्स’ से सम्मानित किया गया?
(a) रवीश कुमार
(b) स्वाती चतुर्वेदी
(c) बरखा दत्त
(d) अंजना ओम कश्यप
*यह पुरस्कार साहस के लिए भारतीय महिला पत्रकार स्वाती चतुर्वेदी को प्रदान किया गया।
ANS-B
Q. टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं?
(a) मिताली राज
(b) स्मृति मंधाना
(c) जेमिमा रोड्रिग्स
(d) हरमनप्रीत कौर
*आईसीसी महिला टी-20 विश्वकप में न्यूजीलैंड के विरुद्ध शतक .
*इस मैच में 51 गेदों पर 103 रन बनाए।
* विश्व की तीसरी महिला क्रिकेटर
ANS-D
Q. ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स, 2018 फॉर्मूला वन कार रेस का खिताब किस चालक ने जीता?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) मैक्स वर्सटाप्पेन
(c) किमी राइक्कोनेन
(d) वाल्टेरी बोट्टास
ANS-A
Q. 12 नवंबर, 2018 को अनंत कुमार का निधन हो गया। वह थे-
(a) केंद्रीय संसदीय कार्य और रसायन एवं उर्वरक मंत्री
(b) केंद्रीय इस्पात मंत्री
(c) केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री
(d) केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
ANS-A
Q. नवंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों की नौसेनाओं के मध्य द्विपक्षीय नौसैन्य अभ्यास ‘समुद्र शक्ति’ का आयोजन है?
(a) भारत एवं ओमान
(b) भारत एवं रूस
(c) चीन एवं नेपाल
(d) भारत एवं इंडोनेशिया
*आयोजन – इंडोनेशिया में
*इस नौसैन्य अभ्यास में आईएनएस राणा भाग Liya है।
ANS-D
Q. 18-28 नवंबर, 2018 के मध्य किन दो देशों के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘इंद्र 2018’ का आयोजन किया ?
(a) भारत एवं जापान
(b) भारत एवं रूस
(c) भारत एवं अमेरिका
(d) भारत एवं इस्राइल
* आयोजन बबीना फायरिंग रेंज, झांसी (उ.प्र.) में किया
* भारत व रूस के मध्य वर्ष 2003 से द्विपक्षीय रक्षा सहयोग प्रारंभ किया गया था
ANS-B
Q. पहली ‘क्यूएस इंडिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग’ में किस संस्थान को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) आईआईटी, बॉम्बे
(b) आईआईटी, रूड़की
(c) आईआईटी, दिल्ली
(d) आईआईएससी, बंगलुरू
*भारतीय विज्ञान संस्थान (IISC), बंगलुरू को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ
ANS-A
Q. आशीष चौधरी को हाल ही में नियुक्त किया गया है?
(a) एप्पल इंडिया का कंट्री मैनेजर
(b) गूगल इंडिया का कंट्री मैनेजर
(c) याहू इंडिया का सीईओ
(d) माइक्रोसॉफ्ट का सीएफओ
ANS-A
Q. कार्बनिक उत्पादों पर भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला ‘बायोफैक इंडिया, 2018’ के दसवें संस्करण का आयोजन कहां किया गया?
(a) ग्रेटर नोयडा
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) वाराणसी
*उदघाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने किया।
ANS-C
Q. हाल ही में पॉल ऐलन का निधन हो गया। वह थे-
(a) अमेजन के सह-संस्थापक
(b) माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक
(c) गूगल के सह-संस्थापक
(d) एप्पल के सह-संस्थापक
*उन्होंने बिल गेट्स के साथ मिलकर वर्ष 1975 में माइक्रोसॉफ्ट की नींव रखी थी।
ANS-B
Q. कौन ब्राजील के नए राष्ट्रपति निर्वाचित हुए?
(a) मिशेल टेमर
(b) जेयर बोलसोनारो
(c) फर्नांडो हद्दाद
(d) हैमिल्टन मावराओ
ANS-B
Q. केंद्र सरकार ने किसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) का निदेशक नियुक्त किया?
(a) कर्नल सिंह
(b) संजय कुमार मिश्रा
(c) दिनेश सिंह
(d) दीपक कुमार गुप्ता
About ED* प्रवर्तन निदेशालय की स्थापना 1 मई, 1956 को हुई थी।
*यह राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है।
ANS-B
Q. ‘वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य पर पहला वैश्विक सम्मेलन, 2018’ कहां संपन्न हुआ?
(a) न्यूयॉर्क
(b) पेरिस
(c) जिनेवा
(d) रोम
ANS-C
Q. संजय कुमार वर्मा किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए?
(a) ईरान
(b) इटली
(c) जापान
(d) ब्राजील
ANS-C
Download PDF -Click Here
Thank You For Watching
Like & Share Us….
& Subscribe Us…For More
The post हिंदी करेंट अफेयर्स – Full November Current Affairs 2018 In Hindi PDF appeared first on golden era education.
from golden era education https://ift.tt/2RtgH6w
No comments
Post a Comment