Windows

ads

Tuesday, July 3, 2018

पूरा जून 2018 हिंदी करेंट अफेयर्स 2018

पूरा जून हिंदी करेंट अफेयर्स 2018 पूरा जून 2018 हिंदी करेंट अफेयर्स 2018- Golden Era Education june 2018 current affairs june 2018 current ... thumbnail 1 summary

पूरा जून हिंदी करेंट अफेयर्स 2018

पूरा जून 2018 हिंदी करेंट अफेयर्स 2018- Golden Era Education june 2018 current affairs june 2018 current affairs pdf june 2018 current affairs in hindi june 2018 current affairs pdf in hindi june 2018 current affairs pdf download june 2018 current affairs questions june 2018 current affairs affairs cloud june 2018 current affairs for upsc june 2018 current affairs in pdf june 2018 current affairs mcq पूरा जून 2018 हिंदी करेंट अफेयर्स 2018- Golden Era Education

Q. पुस्तक ‘शेर जंग-द वॉरियर सन ऑफ इंडिया’ के लेखक कौन हैं?
(a) मुश्ताक अली
(b) कैप्टन एस.के. धींगरा
(c) शक्ति एस. चन्देल
(d) अमित नागपाल

Q. हाल ही में भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच राजस्थान परियोजना में सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ बनाने हेतु कितनी राशि के आईबीआरडी ऋण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
A) 20.30 मिलियन डॉलर
(b) 21.7 मिलियन डॉलर
C) 22.58 मिलियन डॉलर
D) 25.23 मिलियन डॉलर

Q हाल ही में किसे टी.के. रामनाथन पुरस्कार प्रदान किया गया
A) प्रजनेश गुनेश्वरन
B) रत्नेश गुनेश्वर
C) टी.वी. स्वामीनाथन
D) दिपेश कुमार

Youtube Channel- Golden Era Education

Q सरकार द्वारा अभी तक ई-वीजा योजना से राजस्व के रूप में कितनी राशि अर्जित की गई है?
A) 1800 करोड़ रुपये
B) 1200 करोड़ रुपये
C) 1400 करोड़ रुपये
D) 1600 करोड़ रुपये

Q हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्रत्येक सड़क दुर्घटना पीड़ितों को पहले 48 घंटे के पूर्व 50,000 रुपए तक मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई
A) हरियाणा
B) मध्य प्रदेश
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात

Q हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी अमित खरे ने किस मंत्रालय के सचिव का पदभार ग्रहण किया
(a) रक्षा मंत्रालय
(b) विद्युत मंत्रालय
(c) रेल मंत्रालय
(d) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

Youtube Channel- Golden Era Education

Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में हॉट कुक्ड फूड योजना को पुनः शुरू किए जाने का निर्णय किया गया। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) इस योजना को अब बेसिक स्कूलों में वितरित किए जाने वाले मिड-डे मील के साथ जोड़ा जाएगा
B) आंगनबाड़ी केंद्रो पर 3-6 वर्ष की आयु के लाभान्वित होने वाले बच्चों की संख्या 38.11 लाख है
C) यह योजना आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को पोषक आहार उपलब्ध कराने हेतु शुरू की गई थी।
D) निर्णय के तहत बेसिक स्कूलों में ही आंगनबाड़ी केंद्रों का भी मिड-डे मील (भोजन) पकाया जाएगा।

Q हाल ही में तमिलनाडु सरकार द्वारा स्टरलाइट कॉपर फैक्ट्री को बंद करने की कार्रवाई किस अधिनियम के तहत की गई
(a) जल अधिनियम, 1972 की धारा 18 (1) (बी)
(b) जल अधिनियम, 1974 की धारा 18 (1) (बी)
(c) जल अधिनियम, 1974 की धारा 20 (1) (बी)
(d) जल अधिनियम, 1975 की धारा 15(1) (बी)

Q. हाल ही में संपन्न महिलाओं की बैडमिंटन प्रतियोगिता उबेर कप, 2018 का खिताब किसने जीता?
(a) जापान
B) चीन
C) दक्षिण कोरिया
D) थाइलैंड

Youtube Channel- Golden Era Education

Q. अनकहा लखनऊ’ के लेखक कौन हैं
(a) अशोक वाजपेई
B) सलिल विश्नोई
C) लालजी टंडन
D) सुमित टंडन

Q चौथा स्मार्ट सिटीज इंडिया 2018 एक्सपो कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) भुवनेश्वर
(c) जयपुर
(d) इंदौर

Q. हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के विषय में विकल्प में कौन-सा कथन सत्य है
(a) 24 मई, 2018 को संपन्न हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया गया।
B) योजनान्तर्गत राज्य सरकार केंद्र सरकार द्वारा संचालित उज्ज्वला योजना से छूटे घरों को एलपीजी गैस कनेक्शन तथा गैस चूल्हे के लिए प्रतिभूति राशि प्रदान करेगी।
C) यह योजना राज्य में महिला सशक्तिकरण तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु शुरू की गई है।
D) उपर्युक्त सभी

Q. हाल ही में संपन्न शूटिंग प्रतियोगिता म्यूनिख ग्रैंड प्रिक्स, 2018 में किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता
(a) तेजस्विनी सावंत
(b) अंजुम मौदगिल
(c) अपूर्वी चंदेल
(d) श्रेया सक्सेना

Q. को भारत और रूस के बीच पहला अनौपचारिक शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया
(a) मॉस्को
(b) नई दिल्ली
(c) सोची
(d) मुंबई

Q नीति आयोग के उपाध्यक्ष द्वारा वर्ष 2022 तक भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की गई
(a) 9 प्रतिशत
(b) 10 प्रतिशत
(c) 11 प्रतिशत
(d) 13 प्रतिशत

Q. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किस प्रसिद्ध पार्श्वगायिका को राज्य के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘बंग विभूषण’ से सम्मानित किया
(a) आशा भोसले
(b) लता मंगेशकर
(c) अलका याज्ञनिक
(d) कविता कृष्णमूर्ति

Q. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में 5 से अधिक छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों से लाने व ले जाने के लिए छात्रा परिवहन योजना शुरू की/
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान

Youtube Channel- Golden Era Education

Q. लंदन स्थित ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एंड पीस’ (IEP) द्वारा जारी वैश्विक शांति सूचकांक, 2018 में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है
(a) डेनमार्क
(b) आइसलैंड
(c) न्यूजीलैंड
(d) ऑस्ट्रिया

Q. जून, 2018 के 13वां भारत-नेपाल संयुक्त सैन्याभ्यास ‘सूर्य किरण’ कहां आयोजित हुआ है
(a) ग्वालियर
(b) जैसलमेर
(c) सालझंडी
(d) पिथौरागढ़

Q. 8-9 जून, 2018 के मध्य जी-7 राष्ट्रों का 44वां शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ
a) चार्लेवोइक्स क्यूबेक सिटी, कनाडा
b) आइसे-शिया, जापान
C) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
D) ताओरमिना, इटजी

Q. -हाल ही में नीति आयोग द्वारा विकसित समग्र जल प्रबंधन सूचकांक में किस राज्य को सबसे निचला स्थान प्राप्त हुआ
(a) बिहार
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) ओडिशा

Q. जून, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बांध सुरक्षा विधेयक, 2018 को संसद में प्रस्तुत करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए
(i) विधेयक में बांध सुरक्षा पर राष्ट्रीय समिति गठित करने का प्रावधान है।
(ii) विधेयक में राष्ट्रीय बांध सुरक्षा प्राधिकरण के गठन का प्रावधान है।
(iii) विधेयक में राज्य सरकार द्वारा बांध सुरक्षा पर राज्य समिति गठित करने का प्रावधान है।
ALL RIGHT

Youtube Channel- Golden Era Education

Q हाल ही में संपन्न फेमिना मिस इंडिया, 2018 के खिताब की विजेता कौन है
(a) प्रियंका कुमारी
(b) मीनाक्षी चौधरी
(c) श्रेया राव कामवारापू
(d) अनुकृति वास

Q हाल ही में किस भारतीय को जापान के प्रतिष्ठित निक्केई एशिया पुरस्कार, 2018 से सम्मानित किया गया
(a) रतन टाटा
(b) डॉ. बिंदेश्वर पाठक
(c) राजेंद्र कुमार
(d) नरेंद्र मोदी

Q हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल को भारतीय डाक विभाग और किसके बीच संयुक्त डाक टिकट जारी करने के संबंध में हुए समझौते के विषय में जानकारी प्रदान की गई
a) चाइना पोस्ट
b) जर्मन पोस्ट
c) रशिया पोस्ट
d) मैड्रिड पोस्ट

Youtube Channel- Golden Era Education

Q हाल ही में भारतीय मूल के टॉमी थॉमस किस देश में अटॉर्नी जनरल नियुक्त हुए
(a) इंडोनेशिया
(b) बांग्लादेश
(c) मॉरीशस
(d) मलेशिया

Q हाल ही में हरियाणा मंत्रिमंडल द्वारा हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग अधिनियम, 2018 को अधिनियमित करने हेतु मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है
(a) यह मंजूरी 30 मई, 2018 को प्रदान की गई।
(b) आयोग के पास सिविल कोर्ट और दीवानी कोर्ट की शक्तियां होंगी
(c) इस आयोग में एक अध्यक्ष और चार-गैर सरकारी सदस्य होंगे।
(d) अधिनियम के तहत हरियाणा राज्य अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया जाएगा

Q हाल ही में जारी भारत के पहले ‘आपदा जोखिम सूचकांक’ में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है
(a) महाराष्ट्र
(b) तमिलनाडु
(c) उत्तर प्रदेश
(d) गुजरात

Youtube Channel- Golden Era Education

Q हाल ही में विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल द्वारा अटल भूजल योजना (एबीएचवाई)-राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम हेतु आईबीआरडी ऋण को मंजूरी प्रदान की गई। इस संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है
(a) विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक मंडल ने योजना हेतु 450 मिलियन अमेरिकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण के लिए मंजूरी दी।
(b) यह योजना जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है।
(c) योजना की लागत राशि 6000 करोड़ रुपये है
(d) ऋण राशि की अनुग्रह अवधि 5 वर्ष है।

Q देश का पहला राज्य कौन है जिसने अपना आधिकारिक हेलीकॉप्टर आम लोगों के आवागमन हेतु प्रदान किया है
(a) मध्य प्रदेश
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक

Q केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग तथा नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने मोबाइल ऐप ‘रीयूनाइट’ लांच किया। यह ऐप सहायता प्रदान करेगा
(a) खोए हुए बच्चों का पता लगाने में
(b) ऑनलाइन बिल भुगतान में
(c) आधार के पंजीकरण में
(d) ऑनलाइन वायुयान टिकट बुकिंग में

Q हाल ही में किसे वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित विश्व खाद्य पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई
(a) डॉ. सुब्रा सुरेश एवं डॉ. अखौरी सिन्हा
(b) डॉ. डेविड बेकमन एवं जो लुक
(c) सर फाजले हसन एवं डॉ. संजय राजाराम
(d) डॉ. लॉरेंस हैडाड एवं डेविड नाबैरो

 

Q 29 जून, 2018 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा देशभर में 12वां सांख्यिकी दिवस मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या था
(a) कृषि तथा कृषक कल्याण
(b) सामाजिक कल्याण
(c) आधिकारिक सांख्यिकी में गुणवत्तापूर्ण आश्वासन
(d) बेहतर आंकड़ा बेहतर जीवन

Youtube Channel- Golden Era Education

Q 19वें ‘अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (IIFA), 2018’ के पुरस्कार समारोह में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार प्रदान किया गया
(a) मॉम
(b) तुम्हारी सुलू
(c) बादशाहो
(d) हिन्दी मीडियम

Q हाल ही में रेल मंत्रालय द्वारा अरावली एक्सप्रेस का नाम परिवर्तित कर के क्या रखा गया है
a) चित्तौड़गढ़ एक्सप्रेस
b) अमरापुर अरावली एक्सप्रेस
c) मेहदी अरावली एक्सप्रेस
d) अरावली अमरपुर एक्सप्रेस

Q ओडिशा सरकार द्वारा कार्यकारी पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की गई। इस योजना से संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है
(a) यह योजना 1 जून, 2018 को शुरू की गई
(b) योजना के तहत पत्रकार के परिवार के न्यूनतम 5 सदस्यों को कवर किया जाएगा
(c) योजनान्तर्गत प्रथम-चरण में 3233 कार्यरत पत्रकारों को 1 वर्ष में 1.5 लाख रुपये तक का लाभ प्रदान किया जाएगा।
(d) योजना का नाम गोपाबंधु सम्बादिका स्वास्थ्य बीमा योजना है।

Youtube Channel- Golden Era Education

Q विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया जाता है
(a) 18 जून
(b) 19 जून
(c) 20 जून
(d) 21 जून

Q हाल ही में एसोचैम-एनईसी द्वारा जारी एक अध्ययन के अनुसार कौन ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष 5 देशों में शामिल नहीं है
(a) भारत
(b) यूनाइटेड किंगडम
(c) अमेरिका
(d) चीन

Q हाल ही में विकसित ‘अटसोनमोबाइल’ ऐप संबंधित है
(a) जीएसटी रिफंड
(b) अनारक्षित टिकटों की बुकिंग
(c) गैस कनेक्शन की बुकिंग
(d) आरक्षित टिकटों की बुकिंग से

THANK YOU FOR WATCHIG

Download Today Current Affairs-

14 may 2018 current affairs

पूरा जून 2018 हिंदी करेंट अफेयर्स 2018- Golden Era Education

The post पूरा जून 2018 हिंदी करेंट अफेयर्स 2018 appeared first on Golden Era Educatiom.



from Golden Era Educatiom https://ift.tt/2KtZQRt

No comments

Post a Comment

Beauty

Sponsor

test